ETV Bharat / bharat

Bemetara Violence: बेमेतरा के बिरनपुर में बवाल और आगजनी, सिलेंडर ब्लास्ट में बाल बाल बचे आईजी, अरुण साव को साजा में रोका गया - बिरनपुर में हुई हिंसा

मामूली विवाद में दो समुदाय के बीच खूनी संघर्ष में एक युवक की हत्या हो गई थी. इसके विरोध में सोमवार को विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था. इसका समर्थन करते हुए कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया. बिरनपुर में एक घर को आग के हवाले कर दिया गया. यहां हुए सिलेंडर ब्लास्ट में आईजी समेत पुलिसकर्मी घायल होते होते बचे. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बिरनपुर जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने साजा में ही रोक दिया. Uproar and arson in Biranpur of Bemetara

BJP state president Arun Sao
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 8:06 PM IST

बेमेतरा में आगजनी !

बेमेतरा: विश्व हिंदू परिषद के बंद के आह्वान पर सोमवार को बिरनपुर में भी बाजार बंद रखे गए. पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद गुस्से में तप रहे प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. छोटी छोटी टुकड़ियों में घूम रहे प्रदर्शनकारियों ने एक घर में आग लगा दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. इस बीच घर के अंदर रखा घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया. वहीं मौके पर मौजूद आईजी आनंद छाबड़ा समेत पुलिसकर्मी बाल बाल बचे. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस घटना में एक निजी चैनल का पत्रकार भी घायल हुआ है. उसे साजा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बेमेतरा दौरा

साजा में रोके गए अरुण साव, सड़क पर ही बैठे: बिरनपुर में हुई हिंसा के विरोध में विहिप के बंद का समर्थन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया है. हजारों कार्यकर्ता के साथ पीड़ित परिवार से मिलने बेमेतरा के बिरनपुर जा रहे अरुण साव को साजा में पुलिस प्रशासन ने रोक लिया. इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए.

भुनेश्वर साहू के परिवार को दिया जाए एक करोड़ मुआवजा: बिरनपुर हिंसा में भुनेश्वर साहू की मौत हुई थी. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग और पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ बेमेतरा में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ गया. उनके काफिले को बिरनपुर से पहले साजा में रोक लिया गया. बिरनपुर जाने से रोके जाने से नाराज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव सड़क में ही धरने पर बैठ गए है. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद है जो प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है.

यह भी पढ़ें- VHP Chhattisgarh bandh बेमेतरा हिंसा के बाद VHP का छत्तीसगढ़ बंद, रायपुर में चक्काजाम

प्रदेश सरकार पर तालिबानियों को संरक्षण देने लगाया आरोप: मामले को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या की गई है जो साजिश है. हम मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे थे. हमे पुलिस ने साजा में रोक लिया है." उन्होंने कहा कि "प्रदेश में कवर्धा, सुकमा और बिरनपुर में जो घटना हो रही है, छतीसगढ़ प्रदेश को सरकार तालिबान बना रही है." उन्होनें कहा कि "प्रदेश सरकार तालिबानी मानसिकता के लोगों को संरक्षण दे रही है, उन्हें हम उखाड़ कर फेंकेंगे."

बेमेतरा में शनिवार को दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में एक शख्स की हत्या हो गई थी. उसके बाद यहां लगातार बवाल हो रहा है. रविवार को स्थिति काबू में थी. लेकिन सोमवार को एक बार फिर आगजनी और सिलेंडर ब्लास्ट से बवाल की स्थिति पैदा हो गई थी. अभी हालात कंट्रोल में बताए जा रहे हैं.

बेमेतरा में आगजनी !

बेमेतरा: विश्व हिंदू परिषद के बंद के आह्वान पर सोमवार को बिरनपुर में भी बाजार बंद रखे गए. पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद गुस्से में तप रहे प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. छोटी छोटी टुकड़ियों में घूम रहे प्रदर्शनकारियों ने एक घर में आग लगा दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. इस बीच घर के अंदर रखा घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया. वहीं मौके पर मौजूद आईजी आनंद छाबड़ा समेत पुलिसकर्मी बाल बाल बचे. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस घटना में एक निजी चैनल का पत्रकार भी घायल हुआ है. उसे साजा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बेमेतरा दौरा

साजा में रोके गए अरुण साव, सड़क पर ही बैठे: बिरनपुर में हुई हिंसा के विरोध में विहिप के बंद का समर्थन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया है. हजारों कार्यकर्ता के साथ पीड़ित परिवार से मिलने बेमेतरा के बिरनपुर जा रहे अरुण साव को साजा में पुलिस प्रशासन ने रोक लिया. इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए.

भुनेश्वर साहू के परिवार को दिया जाए एक करोड़ मुआवजा: बिरनपुर हिंसा में भुनेश्वर साहू की मौत हुई थी. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग और पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ बेमेतरा में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ गया. उनके काफिले को बिरनपुर से पहले साजा में रोक लिया गया. बिरनपुर जाने से रोके जाने से नाराज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव सड़क में ही धरने पर बैठ गए है. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद है जो प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है.

यह भी पढ़ें- VHP Chhattisgarh bandh बेमेतरा हिंसा के बाद VHP का छत्तीसगढ़ बंद, रायपुर में चक्काजाम

प्रदेश सरकार पर तालिबानियों को संरक्षण देने लगाया आरोप: मामले को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या की गई है जो साजिश है. हम मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे थे. हमे पुलिस ने साजा में रोक लिया है." उन्होंने कहा कि "प्रदेश में कवर्धा, सुकमा और बिरनपुर में जो घटना हो रही है, छतीसगढ़ प्रदेश को सरकार तालिबान बना रही है." उन्होनें कहा कि "प्रदेश सरकार तालिबानी मानसिकता के लोगों को संरक्षण दे रही है, उन्हें हम उखाड़ कर फेंकेंगे."

बेमेतरा में शनिवार को दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में एक शख्स की हत्या हो गई थी. उसके बाद यहां लगातार बवाल हो रहा है. रविवार को स्थिति काबू में थी. लेकिन सोमवार को एक बार फिर आगजनी और सिलेंडर ब्लास्ट से बवाल की स्थिति पैदा हो गई थी. अभी हालात कंट्रोल में बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 10, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.