लखनऊ : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश विदेश से अतिविशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. इसको लेकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार और राम मंदिर ट्रस्ट तैयारियों में जुटी है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से यूपी पुलिस ने फुल प्रूफ एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि अयोध्या में होने वाले आयोजन की सुरक्षा ह्यूमन और टेक्निकल के जिम्मे होगी.
अचूक और अभेद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम : स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में आयोजित की जाएगी. यहां आने वाले अतिथियों के लिए अचूक और अभेद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. अयोध्या की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई दौर शासन स्तर की मीटिंग हुई है. यह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण दिन होगा. ऐसे में सुरक्षा के दौरान कोई चूक न हो इसके लिए ह्यूमन और टेक्निकल दोनों का ही एसिस्टेंस लिया जाएगा. इसके अलावा यूपी एटीएस, एसटीएफ, एसएसएफ और केंद्रीय एजेंसियां भी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी.
ड्रोन की होगी अहम भूमिका : प्रशांत कुमार ने कहा है कि अयोध्या की सुरक्षा के लिए आकाश, जमीन और पानी तीनों से ड्रोन और जमीन से भी नजर रखी जाएगी. अयोध्या के सभी होटल प्रबंधकों को निर्देश दे दिया गया है कि वह बेवजह होटल में गेस्ट की बुकिंग न करें. अयोध्या की सभी हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी सेवाओं को भी सेंसिटिव बना दिया गया है. इसके अलावा येलो और रेड जोन में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
अयोध्या कारोबार का बन रहा हब, राम मंदिर मॉडल की विदेशों तक मांग, जानिए क्या है कीमत