रायपुर: पीएम नरेंद्र मोदी सात जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर आ रहे हैं. ठीक उससे दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे रहे हैं. अमित शाह पांच जुलाई बुधवार को रायपुर पहुंचेंगे. बीजेपी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह पांच जुलाई को रायपुर पहुंचेंगे. अमित शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ परिसर में रात को ठहरेंगे . फिर 6 जुलाई को वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों पर नेताओं से करेंगे चर्चा: अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी के सात जुलाई के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. इस संबंध में वह बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात कर चर्चा करेंगे. सभी नेताओं से कुशाभाऊ परिसर में ही मुलाकात होगी. अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.
"हम सब पीएम मोदी के दौरे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर उत्साहित हैं. पीएम मोदी रायपुर में एक आम सभा को संबोधित करेंगे. उसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है. पीएम मोदी का रायपुर आगमन हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बुधवार को रायपुर के दौरे पर आ रहे हैं. माननीय अमित शाह प्रदेश बीजेपी के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे"- अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार 5 जुलाई को रायपुर पहुंचेंगे. फिर वह पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जायजा लेंगे. रायपुर में अमित शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ परिसर में रुकेंगे. यहीं पर बीजेपी प्रदेश के पदाधिकारियों, बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्यों की वो मीटिंग लेंगे. इस मीटिंग में पीएम के दौरे को सफल बनाने पर चर्चा होगी.इसके अलावा छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर भी अमित शाह बीजेपी नेताओं से बात करेंगे. कई बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का भी उनका कार्यक्रम है. उसके बाद वह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रात को आराम करेंगे. अगले दिन यानि 6 जुलाई को सुबह 11 बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे.