ETV Bharat / bharat

CRPF Foundation Day: नक्सलगढ़ में सीआरपीएफ का स्थापना दिवस, अमित शाह ने नए कैंप का लिया जायजा, बस्तर के पाठशाला में भी पहुंचे - पोटकपल्ली

सीआरपीएफ ने शनिवार को धुर नक्सल क्षेत्र बस्तर में 84वां स्थापना दिवस मनाया. यूनियन होम मिनिस्टर अमित शाह इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. CRPF परेड डे में जवानों की बहादुरी और शौर्य का परिचय देख, हर कोई गर्व महसूर कर रहा था. जवानों के करतब और सुरक्षा भावना ने सबका दिल जीत लिया. सीआरपीएफ जवानों का करतब देख केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गदगद हो गए. परेड कार्यक्रम के बाद अमित शाह ने सुकमा के पोटकपल्ली फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस का जायजा लिया. यहां नए कैंप में सीआरपीएफ और पुलिस जवानों से मुलाकात की. इसके बाद अमित शाह बस्तर के धुर नक्सल इलाके के एक स्कूल में भी गए. वहां स्कूली बच्चों से उन्होंने मुलाकात की.

CRPF Foundation Day
नक्सलगढ़ में सीआरपीएफ का स्थापना दिवस
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 9:10 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 10:48 PM IST

CRPF परेड डे

बस्तर: देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की अहम भूमिका है. खास तौर पर आंतरिक सुरक्षा मुहैया कराने में सीआरपीएफ ने हमेशा से अपने कर्तव्य की पूर्ति की है. नक्सलगढ़ के बस्तर में सीआरपीएफ ने धूमधाम से 84वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. फाउंडेशन डे के मुख्य अतिथि यूनियन होम मिनिस्टर अमित शाह ने परेड की सलामी ली. शाह ने जवानों की भूमिका के लिए उनका मनोबल बढ़ाया.

जवानों का करतब देख लोग हुए दंग: CRPF फाउंडेशन डे के मौके पर जवानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाया. सीआरपीएफ के डॉग स्कॉयड ने भी अपने करतब से सबको रोमांचित किया. K9 डॉग दस्ते ने आतंकवादी गतिविधियों को नाकाम करने का नमूना पेश किया. इसके अलावा आईईडी को खोजने और उसे नाकाम करने का भी करतब पेश किया.

महिला कमांडो की बाइक टीम ने दिखाया करतब: सीआरपीएफ महिला कमांडो की बाइक टीम ने जबरदस्त करतब पेश किया. यह वही टीम थी जो 9 मार्च को दिल्ली के इंडिया गेट से भारत के सफर पर निकली थी. करणपुर के कैंप में महिला कमांडो के करतब को देख हर कोई देश की बहादुर बेटियों पर गर्व कर रहा था.

बहादुर जवानों और उनके परिजनों को अमित शाह ने किया सम्मानित: सीआरपीएफ फाउंडेशन डे पर केंद्रीय गृह मंत्री ने सीआरपीएफ की 8वीं टुकड़ी के परेड की सलामी ली. इस दस्ते के मार्च पास्ट को देख हर कोई भारत माता पर गर्व कर रहा था. इस दौरान अमित शाह ने जवानों को युद्ध कौशल के लिए 13 वीरता पुरस्कार दिए. बेस्ट ऑपरेशन ट्रेनिंग सेंटर ट्रॉफी के तहत 6 अवॉर्ड भी केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रदान किया. इस मौके पर सांस्कृतिक नृत्य पेश किए गए. जिसमें बस्तरिया डांस, इसके अलावा केरल,कर्नाटक और पंजाब के राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य को दिखाया गया.

ये भी पढ़ें: CRPF Raising Day नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम पड़ाव पर: अमित शाह

अमित शाह ने नए कैंप का जायजा लिया: सीआरपीएफ जवानों के शौर्य और अदम्य साहस को हर किसी ने नमन किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की हौसला अफजाई की और बस्तर के सुकमा में खुले नए कैंप का जायजा भी लिया. अमित शाह ने इसका जिक्र ट्वीट में भी किया है. उन्होंने लिखा कि "आज छत्तीसगढ़ के सुकमा के आगे पोटकपल्ली फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस का दौरा किया और CRPF व छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों से भेंट की.नक्सलियों के इस गढ़ में अब सुरक्षाबल अंदर तक घुसने और इस जगह को सुरक्षित बनाने में सफल हुए हैं.मोदी सरकार नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्पित है."

  • आज छत्तीसगढ़ के सुकमा के आगे पोटकपल्ली फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस का दौरा किया और CRPF व छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों से भेंट की।

    नक्सलियों के इस गढ़ में अब सुरक्षाबल अंदर तक घुसने और इस जगह को सुरक्षित बनाने में सफल हुए हैं।

    मोदी सरकार नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्पित है। pic.twitter.com/zEIuvyBIfU

    — Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बस्तर के स्कूल में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह: गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के स्कूल में भी पहुंचे. इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर पर दी. अमित शाह ने लिखा कि," नक्सलियों के गढ़ पोटकपल्ली के एक स्कूल में बच्चों से मिलकर उनकी खुशी देखकर, और लोगों से बात करके दिल को बहुत सुकून मिला.नक्सलवाद ने लाखों बच्चों के भविष्य को अंधकारमय किया है. आज मोदी सरकार यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पहुँचाकर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना रही है"

  • नक्सलियों के गढ़ पोटकपल्ली के एक स्कूल में बच्चों से मिलकर व उनकी खुशी देखकर और लोगों से बात करके दिल को बहुत सुकून मिला।

    नक्सलवाद ने लाखों बच्चों के भविष्य को अंधकारमय किया है।

    आज मोदी सरकार यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास पहुँचाकर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना रही है। pic.twitter.com/UH6Nc8VrLD

    — Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CRPF परेड डे

बस्तर: देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की अहम भूमिका है. खास तौर पर आंतरिक सुरक्षा मुहैया कराने में सीआरपीएफ ने हमेशा से अपने कर्तव्य की पूर्ति की है. नक्सलगढ़ के बस्तर में सीआरपीएफ ने धूमधाम से 84वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. फाउंडेशन डे के मुख्य अतिथि यूनियन होम मिनिस्टर अमित शाह ने परेड की सलामी ली. शाह ने जवानों की भूमिका के लिए उनका मनोबल बढ़ाया.

जवानों का करतब देख लोग हुए दंग: CRPF फाउंडेशन डे के मौके पर जवानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाया. सीआरपीएफ के डॉग स्कॉयड ने भी अपने करतब से सबको रोमांचित किया. K9 डॉग दस्ते ने आतंकवादी गतिविधियों को नाकाम करने का नमूना पेश किया. इसके अलावा आईईडी को खोजने और उसे नाकाम करने का भी करतब पेश किया.

महिला कमांडो की बाइक टीम ने दिखाया करतब: सीआरपीएफ महिला कमांडो की बाइक टीम ने जबरदस्त करतब पेश किया. यह वही टीम थी जो 9 मार्च को दिल्ली के इंडिया गेट से भारत के सफर पर निकली थी. करणपुर के कैंप में महिला कमांडो के करतब को देख हर कोई देश की बहादुर बेटियों पर गर्व कर रहा था.

बहादुर जवानों और उनके परिजनों को अमित शाह ने किया सम्मानित: सीआरपीएफ फाउंडेशन डे पर केंद्रीय गृह मंत्री ने सीआरपीएफ की 8वीं टुकड़ी के परेड की सलामी ली. इस दस्ते के मार्च पास्ट को देख हर कोई भारत माता पर गर्व कर रहा था. इस दौरान अमित शाह ने जवानों को युद्ध कौशल के लिए 13 वीरता पुरस्कार दिए. बेस्ट ऑपरेशन ट्रेनिंग सेंटर ट्रॉफी के तहत 6 अवॉर्ड भी केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रदान किया. इस मौके पर सांस्कृतिक नृत्य पेश किए गए. जिसमें बस्तरिया डांस, इसके अलावा केरल,कर्नाटक और पंजाब के राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य को दिखाया गया.

ये भी पढ़ें: CRPF Raising Day नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम पड़ाव पर: अमित शाह

अमित शाह ने नए कैंप का जायजा लिया: सीआरपीएफ जवानों के शौर्य और अदम्य साहस को हर किसी ने नमन किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की हौसला अफजाई की और बस्तर के सुकमा में खुले नए कैंप का जायजा भी लिया. अमित शाह ने इसका जिक्र ट्वीट में भी किया है. उन्होंने लिखा कि "आज छत्तीसगढ़ के सुकमा के आगे पोटकपल्ली फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस का दौरा किया और CRPF व छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों से भेंट की.नक्सलियों के इस गढ़ में अब सुरक्षाबल अंदर तक घुसने और इस जगह को सुरक्षित बनाने में सफल हुए हैं.मोदी सरकार नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्पित है."

  • आज छत्तीसगढ़ के सुकमा के आगे पोटकपल्ली फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस का दौरा किया और CRPF व छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों से भेंट की।

    नक्सलियों के इस गढ़ में अब सुरक्षाबल अंदर तक घुसने और इस जगह को सुरक्षित बनाने में सफल हुए हैं।

    मोदी सरकार नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्पित है। pic.twitter.com/zEIuvyBIfU

    — Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बस्तर के स्कूल में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह: गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के स्कूल में भी पहुंचे. इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर पर दी. अमित शाह ने लिखा कि," नक्सलियों के गढ़ पोटकपल्ली के एक स्कूल में बच्चों से मिलकर उनकी खुशी देखकर, और लोगों से बात करके दिल को बहुत सुकून मिला.नक्सलवाद ने लाखों बच्चों के भविष्य को अंधकारमय किया है. आज मोदी सरकार यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पहुँचाकर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना रही है"

  • नक्सलियों के गढ़ पोटकपल्ली के एक स्कूल में बच्चों से मिलकर व उनकी खुशी देखकर और लोगों से बात करके दिल को बहुत सुकून मिला।

    नक्सलवाद ने लाखों बच्चों के भविष्य को अंधकारमय किया है।

    आज मोदी सरकार यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास पहुँचाकर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना रही है। pic.twitter.com/UH6Nc8VrLD

    — Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Mar 25, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.