ETV Bharat / bharat

राजस्थान में फिर कोरोना की 'दस्तक', जैसलमेर में मिले 2 पॉजिटिव केस - Corona in Rajasthan

Corona in Rajasthan, राजस्थान के जैसलमेर जिले में दो कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद चिकित्सा महकमा हरकत में आ गया. पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है.

Corona in Rajasthan
जैसलमेर में कोरोना के दो पॉजिटिव केस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 4:06 PM IST

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुरलीधर सोनी

जैसलमेर. राजस्थान में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है. जैसलमेर शहरी क्षेत्र में बुधवार को कोरोना की दस्तक की सूचना सामने आई है, जिसके बाद चिकित्सा महकमा हरकत में आया. जैसलमेर शहरी क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जैसलमेर के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुरलीधर सोनी ने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र के एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वहीं दूसरा पॉजिटिव युवक वर्तमान में जैसलमेर में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के सैम्पल जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित जवाहिर चिकित्सालय में लिए गए थे.

जैसलमेर शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के मामले आने के बाद चिकित्सा महकमा और जिला प्रशासन एक बार फिर हरकत में आ गया है. डॉ. सोनी ने बताया कि दोनों पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है. साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार के तौर पर आवश्यक दवाइयों समेत अन्य जरूरी सामान भी भिजवा दिए गए हैं. वहीं, दोनों मरीजों में कोरोना का कौनसा वेरियंट है, इसकी जांच के लिए दोनों युवकों के सैम्पल को बाहर भेजा जाएगा.

पढ़ें. कोविड का प्रकोप बढ़ा, केरल में 292 नए मामले

साधारण बुखार होने पर गए थे जांच करवाने : डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुरलीधर सोनी ने बताया कि दोनों युवकों में से एक को बुखार आदि की समस्या होने पर वह चिकित्सालय में जांच के लिए गया था. इस दौरान डॉक्टर ने बीमार युवक को जांच के लिए कहा, साथ ही उसके साथ आए युवक को भी गले में खराश के कारण कोरोना जांच की सलाह दी गई. इसके बाद दोनों ने कोरोना की जांच करवाई और बुधवार को आई रिपोर्ट में दोनों युवकों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

डिप्टी सीएमएचओ ने की अपील : जैसलमेर में कोरोना के पॉजिटिव आने के बाद डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुरलीधर सोनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को हल्का बुखार, सर्दी, जुखाम आदि महसूस होने पर तुरंत की चिकित्सकीय परामर्श लें. साथ ही स्वंय को होम आइसोलेट रखें ताकि पूर्व की तरह कोरोना फिर से भयावह रूप धारण न करे. उन्होंने बताया कि कोरोना मामले आने के बाद जिला चिकित्सा महकमा पूरी तरह से मुस्तैदी से कार्य कर रहा है.

जैसलमेर जिले में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जोगेश्वर प्रसाद ने जैसलमेर सहित सभी जिलों के सीएमएचओ को क्षेत्र में आईएलआई मरीजों को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. संयुक्त निदेशक ने बताया कि जैसलमेर में पॉजिटिव आए दोनों मामले स्थानीय हैं. ऐसे में विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके उपचार पर नजर रखी जाए. अस्पतालों में आने वाले सर्दी, खांसी के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाए और आवश्यकता होने पर उनकी कोरोना जांच के लिए नमूने लिए जाएं. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के तहत पॉजिटिव आए मरीजों के नमूने की जीनोम सिक्वेंसिंग भी करवाई जाएगी.

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुरलीधर सोनी

जैसलमेर. राजस्थान में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है. जैसलमेर शहरी क्षेत्र में बुधवार को कोरोना की दस्तक की सूचना सामने आई है, जिसके बाद चिकित्सा महकमा हरकत में आया. जैसलमेर शहरी क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जैसलमेर के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुरलीधर सोनी ने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र के एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वहीं दूसरा पॉजिटिव युवक वर्तमान में जैसलमेर में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के सैम्पल जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित जवाहिर चिकित्सालय में लिए गए थे.

जैसलमेर शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के मामले आने के बाद चिकित्सा महकमा और जिला प्रशासन एक बार फिर हरकत में आ गया है. डॉ. सोनी ने बताया कि दोनों पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है. साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार के तौर पर आवश्यक दवाइयों समेत अन्य जरूरी सामान भी भिजवा दिए गए हैं. वहीं, दोनों मरीजों में कोरोना का कौनसा वेरियंट है, इसकी जांच के लिए दोनों युवकों के सैम्पल को बाहर भेजा जाएगा.

पढ़ें. कोविड का प्रकोप बढ़ा, केरल में 292 नए मामले

साधारण बुखार होने पर गए थे जांच करवाने : डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुरलीधर सोनी ने बताया कि दोनों युवकों में से एक को बुखार आदि की समस्या होने पर वह चिकित्सालय में जांच के लिए गया था. इस दौरान डॉक्टर ने बीमार युवक को जांच के लिए कहा, साथ ही उसके साथ आए युवक को भी गले में खराश के कारण कोरोना जांच की सलाह दी गई. इसके बाद दोनों ने कोरोना की जांच करवाई और बुधवार को आई रिपोर्ट में दोनों युवकों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

डिप्टी सीएमएचओ ने की अपील : जैसलमेर में कोरोना के पॉजिटिव आने के बाद डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुरलीधर सोनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को हल्का बुखार, सर्दी, जुखाम आदि महसूस होने पर तुरंत की चिकित्सकीय परामर्श लें. साथ ही स्वंय को होम आइसोलेट रखें ताकि पूर्व की तरह कोरोना फिर से भयावह रूप धारण न करे. उन्होंने बताया कि कोरोना मामले आने के बाद जिला चिकित्सा महकमा पूरी तरह से मुस्तैदी से कार्य कर रहा है.

जैसलमेर जिले में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जोगेश्वर प्रसाद ने जैसलमेर सहित सभी जिलों के सीएमएचओ को क्षेत्र में आईएलआई मरीजों को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. संयुक्त निदेशक ने बताया कि जैसलमेर में पॉजिटिव आए दोनों मामले स्थानीय हैं. ऐसे में विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके उपचार पर नजर रखी जाए. अस्पतालों में आने वाले सर्दी, खांसी के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाए और आवश्यकता होने पर उनकी कोरोना जांच के लिए नमूने लिए जाएं. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के तहत पॉजिटिव आए मरीजों के नमूने की जीनोम सिक्वेंसिंग भी करवाई जाएगी.

Last Updated : Dec 20, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.