ETV Bharat / bharat

Naxalite Camps Destroyed In Sukma: सुकमा में जवानों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, 4 आईईडी बरामद, 48 घंटे तक चला अभियान - गोगुंडा की पहाड़ी

Naxalite Camps Destroyed In Sukma: सुकमा में जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. जवानों ने दो बड़े नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिए हैं. साथ ही 4 आईईडी को भी जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है.

Naxalite Camps Destroyed In Sukma
सुकमा में जवानों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:35 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 6:25 AM IST

सुकमा में जवानों को बड़ी सफलता

सुकमा: सुकमा में जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. बस्तर संभाग के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सरहदी इलाके में बसे नक्सली क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों ने 48 घंटे तक अभियान चलाकर नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला है. 200 नक्सलियों के क्षमता वाले 2 बड़े-बड़े नक्सली कैंप को जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा 4 आईईडी बम को निष्क्रिय भी किया है.

मुखबिर से मिली थी सूचना: सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सरहदी इलाकों को नक्सलियों का सेफ एरिया कहा जाता है. इनमें गोगुंडा, सिमेल, तोयापारा, गट्टापाड़, तुम्मापाड, चिकपल्ली, उपमपल्ली, बगड़ेगुड़ा, नागाराम, नेन्डुम और गारूम इलाके शामिल हैं. खुंसडुसपारा के पहाड़ियों में केरलापाल एरिया कमेटी, मलंगिर एरिया कमेटी, कटेकल्याण एरिया कमेटी और प्लाटून नंबर 24,26 के नक्सलियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी. इसके बाद सुकमा डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम ने खास अभियान के तहत इन इलाकों की ओर कूच किया.

मुखबिर से मिली सूचना के बाद हम टीम बनाकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान नक्सलियों से हमारी मुठभेड़ भी हुई. कुछ देर की मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग गए.-उत्तम सिंह, डीएसपी,बस्तर फाइटर्स

Police Action Against Naxalites : नारायणपुर के ओरछा में नक्सली कैंप ध्वस्त, दो नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर में भी एक नक्सली अरेस्ट
Female Naxalite: सुकमा में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
Maoist Camp Destroyed In Bijapur: बीजापुर में नक्सली कैंप ध्वस्त, ईसुलनार के जंगलों में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा

सर्चिंग के दौरान मिले सामान: इन इलाकों में सुरक्षाबल के जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों से सिमेल की पहाड़ियों पर हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. इसके बाद जवान धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए. तुम्मापाड के बीच पहाड़ी में सर्चिंग अभियान चलाते हुए 80 से 100 नक्सलियों के रहने की क्षमता वाले दो बड़े बड़े नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. सर्चिंग के दौरान जवानों को नक्सली वर्दी, पिट्ठू, बर्तन, सोलर प्लेट और नक्सल सामान मिला. इस दौरान सिक्योरिटी फोर्स को चार आईईडी भी मिले. जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है.

सुकमा में जवानों को बड़ी सफलता

सुकमा: सुकमा में जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. बस्तर संभाग के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सरहदी इलाके में बसे नक्सली क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों ने 48 घंटे तक अभियान चलाकर नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला है. 200 नक्सलियों के क्षमता वाले 2 बड़े-बड़े नक्सली कैंप को जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा 4 आईईडी बम को निष्क्रिय भी किया है.

मुखबिर से मिली थी सूचना: सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सरहदी इलाकों को नक्सलियों का सेफ एरिया कहा जाता है. इनमें गोगुंडा, सिमेल, तोयापारा, गट्टापाड़, तुम्मापाड, चिकपल्ली, उपमपल्ली, बगड़ेगुड़ा, नागाराम, नेन्डुम और गारूम इलाके शामिल हैं. खुंसडुसपारा के पहाड़ियों में केरलापाल एरिया कमेटी, मलंगिर एरिया कमेटी, कटेकल्याण एरिया कमेटी और प्लाटून नंबर 24,26 के नक्सलियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी. इसके बाद सुकमा डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम ने खास अभियान के तहत इन इलाकों की ओर कूच किया.

मुखबिर से मिली सूचना के बाद हम टीम बनाकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान नक्सलियों से हमारी मुठभेड़ भी हुई. कुछ देर की मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग गए.-उत्तम सिंह, डीएसपी,बस्तर फाइटर्स

Police Action Against Naxalites : नारायणपुर के ओरछा में नक्सली कैंप ध्वस्त, दो नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर में भी एक नक्सली अरेस्ट
Female Naxalite: सुकमा में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
Maoist Camp Destroyed In Bijapur: बीजापुर में नक्सली कैंप ध्वस्त, ईसुलनार के जंगलों में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा

सर्चिंग के दौरान मिले सामान: इन इलाकों में सुरक्षाबल के जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों से सिमेल की पहाड़ियों पर हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. इसके बाद जवान धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए. तुम्मापाड के बीच पहाड़ी में सर्चिंग अभियान चलाते हुए 80 से 100 नक्सलियों के रहने की क्षमता वाले दो बड़े बड़े नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. सर्चिंग के दौरान जवानों को नक्सली वर्दी, पिट्ठू, बर्तन, सोलर प्लेट और नक्सल सामान मिला. इस दौरान सिक्योरिटी फोर्स को चार आईईडी भी मिले. जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 13, 2023, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.