राजनांदगांव: राजनांदगांव के मोहला मानपुर अंबागढ़ में एक आदिवासी नेता पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने बीजेपी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में आदिवासी नेता सरजू राम टेकाम को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी साल 2020 में सुरजू राम टेकाम पर धार्मिक झंडे को आग लगाने का आरोप लगा था. सुरजू राम टेकाम की उम्र 52 साल है. वह लगातार विवादों में रहे हैं.
सुरजू राम टेकाम का विवादस्पद बयान (controversial remarks against BJP ): आदिवासी नेता सरजू राम टेकाम ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने के मामले पर 30 जुलाई 2023 को बयान दिया था. यह बयान काफी आपत्तिजनक था. जिसके बाद से लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी. अब जाकर शनिवार को यह कार्रवाई हुई है. मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करने के खिलाफ मानपुर बस स्टैंड पर आदिवासी समुदाय द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान टेकाम ने कथित तौर पर एक भड़काऊ भाषण दिया था जिससे सामाजिक और धार्मिक भावनाएं आहत हुईं थी. टेकाम ने कथित तौर पर लोगों से कहा था कि यदि भाजपा नेता आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान वोट मांगने के लिए आदिवासी बहुल इलाकों में जाते हैं तो उन्हें काट देना चाहिए
"सरजू राम टेकाम पर आईपीसी की धारा 295 ए, 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद उनके भाषण के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 506 बी के तहत भी केस दर्ज किया गया. इस तरह उनकी गिरफ्तार इन धाराओं के तहत हुई है".: रत्ना सिंह, एसपी
बयानबाजी के बाद लगातार कार्रवाई की उठ रही थी मांग (Police action against Surju Ram Tekam): बयानबाजी के बाद लगातार सरजू राम टेकाम के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी. इसके बाद उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सुरजू टेकाम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस केस में कल सरखेड़ा गांव के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे. उसके बाद सरजू राम टेकाम से अपने आपको खतरा बताया. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
सोर्स: ऐजेंसी और फील्ड इनपुट