ETV Bharat / bharat

Transgender Barkha Baghel Created History : ट्रांसजेंडर बरखा बघेल ने बस्तर फाइटर बन रचा इतिहास, लालबाग ग्राउंड में किया परेड, नक्सलियों को देंगी मुंहतोड़ जवाब - Transgender Barkha Baghel Became Bastar fighter

Transgender Barkha Baghel Created History जगदलपुर के लालबाग ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया.जिसमें बस्तर फाइटर्स प्लाटून ने परेड किया.इस प्लाटून की खास बात ये थी कि इस परेड में एक ट्रांसजेंडर जवान भी शामिल थी.जो अब नक्सलियों के खिलाफ बस्तर में शांति बहाल करने का काम करेंगी. Transgender Barkha Baghel Became Bastar fighter

Transgender Barkha Baghel Became Bastar fighter
ट्रांसजेंडर बरखा बघेल ने बस्तर फाइटर बन रचा इतिहास
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 5:13 PM IST

ट्रांसजेंडर बरखा बघेल ने बस्तर फाइटर बन रचा इतिहास

बस्तर : जगदलपुर के ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इतिहास रचा गया.77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बस्तर फाइटर्स प्लाटून ने मुख्य अतिथि को सलामी दी .जिसमें एक ट्रांसजेंडर जवान भी शामिल थी. जो बस्तर फाइटर में भर्ती होकर नक्सलियों से लोहा लेने के लिए अब तैयार है. बस्तर संभाग में नक्सलियों से निपटने के लिए बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर संभाग के स्थानीय लोगों की भर्ती निकाली थी. जिन्हें बस्तर फाइटर्स का नाम मिला. बस्तर फाइटर्स में 2100 महिला पुरुष जवानों के साथ थर्ड जेंडर्स के लिए भी भर्ती की गई है.

बरखा बघेल ने ईटीवी भारत से अनुभव किए साझा : स्वतंत्रता दिवस के 77वें वर्षगांठ के अवसर पर बस्तर फाइटर प्लाटून ने भी मार्चपास्ट किया. जिसमें तृतीय लिंग की जवान बरखा बघेल भी शामिल थी. जवान के साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. जिसमें बरखा बघेल ने अपने संघर्ष को बया किया है.बरखा की माने तो उन्हें बस्तर फाइटर बनकर काफी गर्व महसूस हो रहा है.

थर्ड जेंडर जवान बरखा बघेल के मुताबिक बस्तर फाईटर में भर्ती होने से पहले वह गरिमा गृह में थी. जिसके बाद वर्ष 2021 में कलेक्टर ने वृद्धा आश्रम में नौकरी दी. जिसके बाद चेतना चाइल्ड की मदद से लालबाग फिटनेस अकेडमी में ट्रेनिंग ली.जहां फिजिकल पास किया.

स्कूल से लेकर कॉलेज तक मुश्किलों का किया सामना : बरखा की माने तो स्कूल से लेकर कॉलेज बरखा ने बहुत सी तकलीफ झेली है. सभी जगह थर्ड जेंडर को इग्नोर किया जाता है. ऐसे बरखा के साथ भी हुआ.उनके मन के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा तो था,लेकिन समाज में उतना समर्थन नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था.

''आज जगदलपुर के ऐतेहासिक लालबाग मैदान में आयोजित परेड में शामिल होने का मौका मिला. जो काफी गर्व की बात है. इससे पहले जगदलपुर में ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की थी. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राउंड के बाहर से ही अंदर आयोजित सभी कार्यक्रमों को देखा करती थी. लेकिन पुलिस विभाग में भर्ती होने के बाद यह पहली दफा है. जब परेड में शामिल हुई.''-बरखा बघेल, ट्रांसजेंडर जवान

Bhupesh Baghel Big Announcements:स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
Independence Day 2023: पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें- देशवासियों की जगह परिवारजन
77th Independence Day 2023 LIVE: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों को आपके सामने रखूंगा...

पुलिस की वर्दी से बदला लोगों का नजरिया : बरखा के मुताबिक जब वो वृद्ध आश्रम में काम करती थी, तब उन्हें लोग हीन भावना से देखते थे. लेकिन पुलिस में भर्ती होने के बाद लोगों की सोच में बदलाव आया है. बरखा आज तक पुलिस विभाग के अन्य महिला और पुरुष जवान उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे चल रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं.

ट्रांसजेंडर बरखा बघेल ने बस्तर फाइटर बन रचा इतिहास

बस्तर : जगदलपुर के ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इतिहास रचा गया.77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बस्तर फाइटर्स प्लाटून ने मुख्य अतिथि को सलामी दी .जिसमें एक ट्रांसजेंडर जवान भी शामिल थी. जो बस्तर फाइटर में भर्ती होकर नक्सलियों से लोहा लेने के लिए अब तैयार है. बस्तर संभाग में नक्सलियों से निपटने के लिए बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर संभाग के स्थानीय लोगों की भर्ती निकाली थी. जिन्हें बस्तर फाइटर्स का नाम मिला. बस्तर फाइटर्स में 2100 महिला पुरुष जवानों के साथ थर्ड जेंडर्स के लिए भी भर्ती की गई है.

बरखा बघेल ने ईटीवी भारत से अनुभव किए साझा : स्वतंत्रता दिवस के 77वें वर्षगांठ के अवसर पर बस्तर फाइटर प्लाटून ने भी मार्चपास्ट किया. जिसमें तृतीय लिंग की जवान बरखा बघेल भी शामिल थी. जवान के साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. जिसमें बरखा बघेल ने अपने संघर्ष को बया किया है.बरखा की माने तो उन्हें बस्तर फाइटर बनकर काफी गर्व महसूस हो रहा है.

थर्ड जेंडर जवान बरखा बघेल के मुताबिक बस्तर फाईटर में भर्ती होने से पहले वह गरिमा गृह में थी. जिसके बाद वर्ष 2021 में कलेक्टर ने वृद्धा आश्रम में नौकरी दी. जिसके बाद चेतना चाइल्ड की मदद से लालबाग फिटनेस अकेडमी में ट्रेनिंग ली.जहां फिजिकल पास किया.

स्कूल से लेकर कॉलेज तक मुश्किलों का किया सामना : बरखा की माने तो स्कूल से लेकर कॉलेज बरखा ने बहुत सी तकलीफ झेली है. सभी जगह थर्ड जेंडर को इग्नोर किया जाता है. ऐसे बरखा के साथ भी हुआ.उनके मन के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा तो था,लेकिन समाज में उतना समर्थन नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था.

''आज जगदलपुर के ऐतेहासिक लालबाग मैदान में आयोजित परेड में शामिल होने का मौका मिला. जो काफी गर्व की बात है. इससे पहले जगदलपुर में ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की थी. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राउंड के बाहर से ही अंदर आयोजित सभी कार्यक्रमों को देखा करती थी. लेकिन पुलिस विभाग में भर्ती होने के बाद यह पहली दफा है. जब परेड में शामिल हुई.''-बरखा बघेल, ट्रांसजेंडर जवान

Bhupesh Baghel Big Announcements:स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
Independence Day 2023: पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें- देशवासियों की जगह परिवारजन
77th Independence Day 2023 LIVE: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों को आपके सामने रखूंगा...

पुलिस की वर्दी से बदला लोगों का नजरिया : बरखा के मुताबिक जब वो वृद्ध आश्रम में काम करती थी, तब उन्हें लोग हीन भावना से देखते थे. लेकिन पुलिस में भर्ती होने के बाद लोगों की सोच में बदलाव आया है. बरखा आज तक पुलिस विभाग के अन्य महिला और पुरुष जवान उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे चल रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.