रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 90 के 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पूरी कर दी है. बचे हुए सात सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले पार्टी ने दो लिस्ट में कुल 83 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. रविवार रात को जारी की गई सूची में कांग्रेस पार्टी ने कुल सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कुलदीप जुनेजा को रायपुर उत्तर से टिकट मिला है.
-
छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज प्रत्याशियों की तृतीय सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ. pic.twitter.com/IB1DGOjdKU
">छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 22, 2023
अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज प्रत्याशियों की तृतीय सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ. pic.twitter.com/IB1DGOjdKUछत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 22, 2023
अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज प्रत्याशियों की तृतीय सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ. pic.twitter.com/IB1DGOjdKU
इन सात सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा की
- बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव
- सरायपाली (एससी) चतुरी नंद
- महासमुंद से रेशमी चंद्राकर
- कसडोल से संदीप साहू
- रायपुर शहर उत्तर से कुलदीप जुनेजा
- सिहावा से अंबिका मरकाम
- धमतरी से ओमकार साहू
सात उम्मीदवारों में चार महिला उम्मीदवार: कांग्रेस ने सात उम्मीदवारों में चार महिला उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव को कांग्रेस ने टिकट दिया है. जबकि महासमुंद की सरायपाली से चतुरी नंद को उम्मीदवार बनाया गया है. महासमुंद से रेशमी चंद्राकर को पार्टी ने टिकट दिया है. इसके अलावा सिहावा से अंबिका मरकाम को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इस तरह कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवारों के नाम हैं.
तीन पुरुष उम्मीदवारों को दिया टिकट: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में पार्टी ने तीन पुरुष उम्मीदवार को टिकट दिया है. इनमें कसडोल से संदीप साहू हैं. जबकि रायपुर उत्तर से मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को टिकट दिया गया है. धमतरी से पार्टी ने ओमकार साहू पर भरोसा जताया है.
चार विधायकों की कांग्रेस ने टिकट काटी: इस लिस्ट में कांग्रेस ने चार विधायकों की टिकट काट दी है. सरायपाली से किस्मत लाल नंद की जगह चतुरी नंद को टिकट दिया गया है. जबकि महासमुंद में विनोद सेवक लाल चंद्राकार की जगह रश्मि चंद्राकर को उम्मीदवार बनाया गया है. उसी तरह कसडोल में शकुंतला साहू की जगह संदीप साहू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. सिहावा में लक्ष्मी ध्रुव की जगह अंबिका मरकाम को टिकट मिला है.
-
#WATCH | Raipur: On the release of the third list of candidates for Chhattisgarh Assembly elections, Congress leader Kuldeep Singh says, "I am feeling great that Congress party trusted me again...I will make sure that their trust is not broken and I will for the people..."… pic.twitter.com/q6mSYsUQ7A
— ANI (@ANI) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Raipur: On the release of the third list of candidates for Chhattisgarh Assembly elections, Congress leader Kuldeep Singh says, "I am feeling great that Congress party trusted me again...I will make sure that their trust is not broken and I will for the people..."… pic.twitter.com/q6mSYsUQ7A
— ANI (@ANI) October 22, 2023#WATCH | Raipur: On the release of the third list of candidates for Chhattisgarh Assembly elections, Congress leader Kuldeep Singh says, "I am feeling great that Congress party trusted me again...I will make sure that their trust is not broken and I will for the people..."… pic.twitter.com/q6mSYsUQ7A
— ANI (@ANI) October 22, 2023
दो सिटिंग MLA को टिकट: कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में दो सिटिंग विधायकों को टिकट देने का काम किया है. बैकुंठपुर से सिटिंग एमएलए अंबिका सिंहदेव पर कांग्रेस ने फिर से भरोसा जताया है. जबकि रायपुर उत्तर से मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को टिकट दिया गया है.
18 अक्टूबर को आई थी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट: 18 अक्टूबर को कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आई थी. इस सूची में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कुल 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. करीब करीब आधे से ज्यादा सीटों पर इसी दिन कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया था. इस लिस्ट के आने के बाद से पार्टी में बगावत के सुर भी दिखने लगे. मनेंद्रगढ़ और सामरी विधानसभा सीट पर बगावत देखने को मिल रही है. इसके अलावा कई और सीटें हैं. जहां कांग्रेस के टिकट बंटवारे पर नेता नाराज हैं. कांग्रेस आलाकमान का दावा है कि बागियों को मना लिया जाएगा.इससे पहले कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. जिसमें सभी मंत्रियों को टिकट दिया गया था. बाकी कई नेताओं के टिकट कटे थे.
सीएम भूपेश बघेल ने सभी उम्मीदवारों को दी बधाई: सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तरफ से सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद ट्वीट किया है. सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए सीएम ने लिखा कि" छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद मिल गया है. अब क्षेत्र की जनता भी आशीर्वाद देगी.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज प्रत्याशियों की तृतीय सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं."