नई दिल्ली : भारत की कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट की बोइंग 737 मैक्स विमान फिर से उड़ान भरने को तैयार है. आज (मंगलवार) यह विमान अपनी पहली उड़ान भरेगा.
दो घातक (इथियोपिया और लायन एयरवेज) दुर्घटनाओं के बाद दुनिया भर में यह विमान बंद हो गए थे, लेकिन अब दो साल से अधिक के लंबे इंतजार के बाद, भारत के विमानन नियामक महानिदेशालय (DGCA) ने आखिरकार स्पाइसजेट को पैसेंजर फ्लाइट के तौर पर उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है.
पढ़ें : यूरोपीय विमानन एजेंसी ने बोइंग 737 मैक्स विमान को उड़ान की मंजूरी दी
यात्रियों का विश्वास जीतने के लिए स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह ने बताया कि आज स्वाइसजेट के मालिक और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 737 मैक्स विमान में दिल्ली से ग्वालियर तक की यात्रा करेंगे.
(एएनआई)