रायपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने पर एंटी हिंदू कहा था. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा था कि कांग्रेस के डीएनए में ही हिंदू विरोधी होने का गुण है.जिसके बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बयान सामने आया है.
शंकराचार्यों ने मंदिर को बताया अधूरा : गिरिराज सिंह के एंटी हिंदू होने के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.शिव डहरिया के मुताबिक देश के शंकराचार्यों ने बिना मंदिर निर्माण पूर्ण हुए प्राण प्रतिष्ठा करने के कार्यक्रम को उचित नहीं बताया है.बावजूद इसके मोदीजी शंकराचार्यों के विचारों को दरकिनार करते हुए अयोध्या राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैं.
शंकराचार्यों ने मंदिर को बताया खंडित : शिव डहरिया के मुताबिक शंकराचार्य हमारे हिंदू धर्म के सबसे बड़े पदाधिकारी होते हैं.वो कह रहे हैं कि जो मंदिर है वो खंडित मंदिर है.वो अभी पूरा बना ही नहीं है.वहां भगवान राम की स्थापना नहीं की जा सकती.उसके बाद भी हमारे आदरणीय नरेंद्र मोदी जी चुनावी वैतरणी में भगवान राम को ले जाकर उतारना चाहते हैं.जिसे देश की जनता समझती है.
''धर्म एक आस्था का विषय है.कौन कब जाएगा,किस मंदिर में जाएगा वो तय करने का काम जनता का है,लोगों का है.अब मोदी जी कार्यक्रम कर रहे हैं तो कौन कब जाएगा,तो वो कैसे कह सकते हैं कि तुम्हें मेरे साथ चलना ही पड़ेगा.इन सब चीजों को देश की जनता देख रही है.आने वाले समय में आदरणीय मोदी जी किस तरह से काम कर रहे हैं उस पर भी देश की जनता की नजर है.'' शिव डहरिया, पूर्व मंत्री छग
क्या है गिरिराज सिंह का बयान : आपको बता दें कि इससे पहले मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नहीं जाने के फैसले को लेकर गिरिराज सिंह ने बयान दिया था.गिरिराज सिंह ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को राम मंदिर 'प्राणप्रतिष्ठा' के लिए निमंत्रण भेजा है, लेकिन वे नहीं जा रहे हैं क्योंकि वे हिंदू विरोधी हैं.
''सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के समय प्रधानमंत्री पंडित नेहरु ने गुजरात के मुख्यमंत्री की क्लास.उस समय राजेंद्र बाबू प्रथम राष्ट्रपति को भी मना किया था.क्योंकि वो कहते थे कि मैं बाय डिफॉल्ट हिंदू हूं. तो ये परंपरा उनके डीएनए में है हिंदू विरोधी.'' गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के डीएनए पर उठाए सवाल: गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के डीएनए पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि" हिंदू धर्म का विरोध करना कांग्रेस पार्टी के डीएनए में है.राम मंदिर ट्रस्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया था, लेकिन वे समारोह में नहीं जा रहे हैं.वे आज से नहीं बल्कि लंबे समय से हिंदू विरोधी हैं. प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरूजी ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण पर तत्कालीन मुख्यमंत्री को डांटा था.भगवान राम की मूर्ति का अभिषेक किया जा रहा है. हमने 500-600 वर्षों तक गुलामी सहन की. आक्रमणकारियों ने हमें लूटा और कांग्रेस ने 70 वर्षों तक हमें लूटा. आज, यह सनातन हिंदुओं के लिए अमृत काल और पुनर्जागरण का समय है".
कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं मिलेगा: गिरिराज सिंह ने कहा कि "कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं मिलेगा. भारत देश भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान शिव जैसे देवताओं के लिए पहचाना जाता है. जो लोग उनका विरोध करते हैं उन्हें कोई जगह नहीं मिलेगी. कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों में उपयुक्त उम्मीदवार मिलना मुश्किल होगा"
राहुल गांधी को ज्ञान यात्रा शुरू करनी चाहिए: गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी को न्याय यात्रा के बजाय ज्ञान यात्रा शुरू करनी चाहिए. क्योंकि उनमें ज्ञान की कमी है."
तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री : आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. शनिवार को रायपुर सिविल लाइन्स के न्यू सर्किट हाऊस में राज्य के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री बाई रोड रायपुर से कोरबा गए. कोरबा में शाम 6 बजे मंत्री गिरिराज सिंह जिला प्रशासन के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक की. फिर वे कोरबा के एनटीपीसी गेस्ट हाऊस में ही ठहरेंगे.