ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में बर्फ के बीच साधु कर रहे तपस्या, ठंड पर आस्था पड़ रही भारी! - कड़ाके की ठंड में तपस्या

केदारनाथ में अटूट आस्था हाड़ कंपा देने वाली ठंड पर भारी पड़ रही रही है. इसका एक नजारा केदारपुरी में देखने को मिल रहा है. जहां बाबा बर्फानी नाम से विख्यात से ललित रामदास महाराज समेत अन्य साधु संत बर्फ के बीच तपस्या करते नजर आ रहे हैं.

Lalit Maharaj doing Penance in Snow
केदारनाथ में बर्फ के बीच साधु कर रहे तपस्या
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 5:58 PM IST

केदारनाथ में बर्फ के बीच साधु कर रहे तपस्या.

रुद्रप्रयागः विश्व विख्यात केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बावजूद कई साधु-संत धाम में ही रहकर तपस्या में लीन हैं. इतना ही नहीं ये साधु-संत पूरे शीतकाल में यहीं रहेंगे. इन साधुओं में बाबा बर्फानी के नाम से विख्यात से ललित रामदास महाराज भी हैं, जो साल भर केदारनाथ धाम में ही रहते हैं.

बता दें कि ललित रामदास महाराज बाबा बर्फानी के नाम से भी विख्यात हैं. केदारनाथ आपदा के बाद से ललित महाराज केदारनाथ धाम में रह रहे हैं. ललित महाराज कड़ाके ठंड और भारी बर्फबारी के बीच तपस्या करने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बर्फबारी में उनके तपस्या में लीन होने की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. इनदिनों भी ललित महाराज अन्य साधुओं के साथ बाबा केदार की तपस्या (Lalit Maharaj doing Penance in Snow) में लीन हैं.

यात्रा काल के दौरान ललित रामदास महाराज (Baba Barfani Lalit Maharaj) के आश्रम में प्रत्येक दिन भंडारा लगता है. साधु-संतों के अलावा यात्री भी भंडारे में शामिल होते हैं. जबकि, जिन लोगों को रहने के लिए जगह नहीं मिलती है, ललित महाराज उनको अपने आश्रम में ही रूकवाते हैं.

वहीं, केदारनाथ से कुछ दूरी पर स्थित गरुड़ चट्टी में स्वामी रामानंद आश्रम स्थित है. इस आश्रम में महंत मदन मोहन दास के सानिध्य में 4 से 5 अन्य सिद्ध संत महात्मा रहते हैं. आपदा से पहले पैदल मार्ग यहीं से होकर जाता था, लेकिन आपदा के कारण (Kedarnath Disaster 2013) पैदल मार्ग पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया था. आपदा के बाद पैदल मार्ग को दूसरी ओर बना लिया गया. अब इस मार्ग को भी खोलने की मांग की जा रही है.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी (Snowfall in Kedarnath Dham) होनी शुरू हो गई है. इसके अलावा धाम में तापमान में काफी गिरावट महसूस की जा रही है. ऐसे में यहां रहना काफी मुश्किल हो जाता है, बावजूद इसके साधु संत पूरे शीतकाल में धाम में रहकर बाबा केदार की भक्ति में लीन रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः अटूट आस्था पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड पर भारी, कभी देखी हैं ऐसी तस्वीरें

केदारनाथ में बर्फ के बीच साधु कर रहे तपस्या.

रुद्रप्रयागः विश्व विख्यात केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बावजूद कई साधु-संत धाम में ही रहकर तपस्या में लीन हैं. इतना ही नहीं ये साधु-संत पूरे शीतकाल में यहीं रहेंगे. इन साधुओं में बाबा बर्फानी के नाम से विख्यात से ललित रामदास महाराज भी हैं, जो साल भर केदारनाथ धाम में ही रहते हैं.

बता दें कि ललित रामदास महाराज बाबा बर्फानी के नाम से भी विख्यात हैं. केदारनाथ आपदा के बाद से ललित महाराज केदारनाथ धाम में रह रहे हैं. ललित महाराज कड़ाके ठंड और भारी बर्फबारी के बीच तपस्या करने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बर्फबारी में उनके तपस्या में लीन होने की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. इनदिनों भी ललित महाराज अन्य साधुओं के साथ बाबा केदार की तपस्या (Lalit Maharaj doing Penance in Snow) में लीन हैं.

यात्रा काल के दौरान ललित रामदास महाराज (Baba Barfani Lalit Maharaj) के आश्रम में प्रत्येक दिन भंडारा लगता है. साधु-संतों के अलावा यात्री भी भंडारे में शामिल होते हैं. जबकि, जिन लोगों को रहने के लिए जगह नहीं मिलती है, ललित महाराज उनको अपने आश्रम में ही रूकवाते हैं.

वहीं, केदारनाथ से कुछ दूरी पर स्थित गरुड़ चट्टी में स्वामी रामानंद आश्रम स्थित है. इस आश्रम में महंत मदन मोहन दास के सानिध्य में 4 से 5 अन्य सिद्ध संत महात्मा रहते हैं. आपदा से पहले पैदल मार्ग यहीं से होकर जाता था, लेकिन आपदा के कारण (Kedarnath Disaster 2013) पैदल मार्ग पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया था. आपदा के बाद पैदल मार्ग को दूसरी ओर बना लिया गया. अब इस मार्ग को भी खोलने की मांग की जा रही है.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी (Snowfall in Kedarnath Dham) होनी शुरू हो गई है. इसके अलावा धाम में तापमान में काफी गिरावट महसूस की जा रही है. ऐसे में यहां रहना काफी मुश्किल हो जाता है, बावजूद इसके साधु संत पूरे शीतकाल में धाम में रहकर बाबा केदार की भक्ति में लीन रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः अटूट आस्था पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड पर भारी, कभी देखी हैं ऐसी तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.