ETV Bharat / bharat

Holi 2023 : इन 4 पौराणिक कहानियों में मिलते हैं होली के धार्मिक प्रसंग, शिव-कृष्ण भक्तों का ऐसा है दावा - भगवान कृष्ण की होली

होली के त्योहार को मनाने को लेकर हमारे धार्मिक ग्रंथों में कई प्रसंग व कथाएं मिलती हैं, जिनमें से इन 4 प्रसंगों को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और कहा जाता है कि उन्हीं के कारण होली का त्योहार मनाने की परंपरा शुरू हुयी....

Mythological Stories on Holi Festival
होली की धार्मिक कहानियां और प्रसंग
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 11:54 AM IST

होली के त्योहार को लेकर अनेक धार्मिक कहानियां और प्रसंग हमारे हिंदू कथाकारों और साहित्यकारों द्वारा सुनाई और बताई जाती हैं, लेकिन इसमें सबसे प्रसिद्ध और चर्चित कहानी भक्त प्रहलाद की मानी जाती है. जिससे होली का त्योहार जुड़ा हुआ है और इसी के कारण होली का त्योहार मनाया जाता है.

Mythological Stories on Holi Festival
होलिका व प्रहलाद की कहानी

ऐसा इतिहासकारों के द्वारा बताया गया है कि हमारे देश में हिरण्यकशिपु नाम का एक अत्यंत बलशाली असुर राज करता था. वह अपने बल और अहंकार के चलते खुद को ईश्वर का मानने लगा था. उसने अपने राज्य में ईश्वर का नाम लेने पर पाबंदी भी लगा रखी थी. ऐसा कहा जाता है कि हिरण्यकशिपु का पुत्र प्रहलाद खुद ईश्वर का भक्त था और वह हमेशा ईश्वर की भक्ति में लीन रहकर भगवान विष्णु को याद किया करता था. प्रहलाद की भक्ति को देखकर हिरण्यकशिपु उसको अनेक प्रकार से प्रताड़ित किया करता था, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने भक्ति के मार्ग से नहीं डिगा.

Mythological Stories on Holi Festival
होली की धार्मिक कहानियां और प्रसंग

हिरण्यकशिपु ने अपने बेटे प्रहलाद का वध कराने के लिए अपनी बहन का सहारा लेने की सोचा. अपने बेटे की भक्ति को छुड़ाने के लिए और उसे जान से मारने के लिए अपनी बहन को याद किया. हिरण्यकशिपु की बहन होलिका को अग्नि से न जलने का वरदान था. इसलिए हिरण्यकशिपु ने अपनी बहन को आदेश दिया कि वह प्रहलाद को लेकर अग्नि में प्रवेश करे. भाई हिरण्यकशिपु का आदेश मानकर होलिका ने प्रहलाद को गोद में बैठाकर अग्नि में प्रवेश किया. इस दौरान भक्त प्रहलाद भगवान को याद करके उनका नाम जपता रहा. आग की लपेटों से होलिका धूं-धूं करके जल गयी, जबकि प्रहलाद को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. इसीलिए इस दिन होलिका जलायी जाती है और उसके अगले दिन होली का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाने की परंपरा है.

Mythological Stories on Holi Festival
होली की धार्मिक कहानियां और प्रसंग

होली की दूसरी कथा
होली का त्योहार मनाने के लिए राजा रघु के राज्य में ढुण्डा नाम की एक राक्षसी की कथा प्रचलित है, जिसे भगवान शिव से अमरत्व का वरदान मिला था. ढुण्डा नाम की एक राक्षसी ने महादेव की पूजा करके प्रसन्न किया और एक ऐसा आशीर्वाद लिया, जिससे वह लगभग अमरत्व हासिल कर लिया था. उसने भोलेनाथ से यह वरदान मांगा था कि उसको देवता, दैत्य और शस्त्रों से अवध्य कर दीजिए. साथ ही उस पर गर्मी-सर्दी, बरसात, दिन-रात, घर-बाहर सभी स्थानों से अभय की प्राप्ति हो जाए. इस पर शिवजी ने पूछा कि तुमने पागलों और बालकों से भी अभय क्यों नहीं मांगा तो ढूंढा नाम की राक्षसी ने हंसते हुए कहा था कि पागल तो पागल होता है. वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता और बालकों से उसको कोई खतरा नहीं है, क्योंकि बच्चे उसको बहुत प्रिय हैं. ऐसे बाते सुनकर भगवान शिव तथास्तु कहकर वहां अन्तर्ध्यान हो गये.

Mythological Stories on Holi Festival
होलिका और होली का मुहूर्त

ढुण्डा ने भगवान शिव के जाने के बाद उनकी बात पर विचार किया तो वह बच्चों से भविष्य के खतरे को भांपकर बालकों को परेशान करने लगी. वह बच्चों का वध करने का सोचने लगी. साथ ही राज्य में उत्पात मचाना शुरू किया. ढूंढा नाम की राक्षसी के प्रकोप से परेशान लोग राजा रघु के पास गए तो वह राक्षसी से मुक्ति के लिए वशिष्ठ मुनि से मदद मांगी. महर्षि वशिष्ठ ने तब राजा रघु को ढूंढा नाम की राक्षसी के वध का उपाय बताया और कहा कि खेलते हुए बच्चों का शोर-गुल या हुडदंग ही उसकी मृत्यु का कारण बनेगा. उनकी सलाह मानकर फाल्गुन पूर्णिमा के दिन सभी बच्चे एकत्रित होकर नाचने-गाने का कार्यक्रम शुरू किया. फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को राज्य भर बच्चों को एकत्रित करके गोबर के कंडे का ढेर तैयार कराया गया. साथ में वहां पर सूखे पत्ते, पेड़ों की सूखी टहनियों से एक विशाल ढूंढ बनवाया गया. इसी के आसपास एकत्रित होकर बच्चों ने हुड़दंग मचाना शुरू किया. इस दौरान बच्चों का झुंड देखकर ढूंढा नाम की राक्षसी वहां पहुंची और गांव के लोगों द्वारा बनाए गए ढुंढ में छिप गयी. तभी मंत्र से ढुंढ में अग्नि जला दी गयी. ऐसा करते ही ढुण्ढा राक्षसी उसी में जलकर राख हो गयी. तभी से ढुंढ बनाकर होलिका जलाने का कार्य किया जा रहा है. कालान्तर में इसका नाम होली हो गया.

Mythological Stories on Holi Festival
होली की धार्मिक कहानियां और प्रसंग में कामदेव

होली की तीसरी कथा
हमारे हिन्दू धर्म की पौराणिक कथाओं में होली की तीसरी कथा के रूप में एक और कथा कही जाती है. प्राचीन काल में ताड़कासुर नाम के एक राक्षस का जिक्र मिलता है, जिसके अत्याचारों से हर कोई परेशान था. इंसान के साथ साथ देवता भी काफी परेशान रहा करते थे. तड़कासुर का अंत केवल भगवान शिव और पार्वती की संतान से ही संभव था. लेकिन भगवान शिव के तपस्या में लीन रहने के कारण उससे मुक्ति का कोई उपाय नहीं दिख रहा था. ऐसे में कामदेव ने भगवान शिव की तपस्या को भंग करने की पहल की, जिससे उनकी हरकत से नाराज भोलेनाथ ने कामदेव को भस्म कर दिया. इसके बाद जब कामदेव की पत्नी रति ने शिवजी से माफी मांगकर अपनी प्रार्थना की तो शिवजी ने कामदेव को अगले जन्म में भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न के रूप में लोक कल्याण के लिए जन्म लेने का वरदान दिया. ऐसा कहा जाता है कि शिवजी की तपस्या भंग होने और ताड़कासुर के वध की संभावनाओं को देखकर देवताओं ने रंगों से उत्सव मनाया था. इसी उत्सव को कालांतर में होली का त्योहार कहा गया.

इसे भी जरूर पढ़ें.. Holi 2023 : देशभर में शुरू हो गयी तैयारी, जानिए कब जलेगी होलिका, कब मनायी जाएगी होली

Mythological Stories on Holi Festival
पूतना वध की कथा

होली की चौथी कथा
इसके साथ साथ भगवान कृष्ण के अनुयायी यह भी मानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण ने इसी दिन पूतना नामक राक्षसी का वध किया था और कंस के द्वारा भेजी गयी राक्षसी का अंत करने की खुशी में गोप गोपियों एक साथ मिलकर रासलीला की थी. साथ ही रंगों का उत्सव मनाया था. तब से पूरे ब्रज में होली का यह पर्व मनाया जाता है.

इसे भी जरूर पढ़ें.. Holi 2023 : जानिए कितनी पुरानी है होली की परंपरा, किन ग्रंथों में मिलता है उल्लेख

होली के त्योहार को लेकर अनेक धार्मिक कहानियां और प्रसंग हमारे हिंदू कथाकारों और साहित्यकारों द्वारा सुनाई और बताई जाती हैं, लेकिन इसमें सबसे प्रसिद्ध और चर्चित कहानी भक्त प्रहलाद की मानी जाती है. जिससे होली का त्योहार जुड़ा हुआ है और इसी के कारण होली का त्योहार मनाया जाता है.

Mythological Stories on Holi Festival
होलिका व प्रहलाद की कहानी

ऐसा इतिहासकारों के द्वारा बताया गया है कि हमारे देश में हिरण्यकशिपु नाम का एक अत्यंत बलशाली असुर राज करता था. वह अपने बल और अहंकार के चलते खुद को ईश्वर का मानने लगा था. उसने अपने राज्य में ईश्वर का नाम लेने पर पाबंदी भी लगा रखी थी. ऐसा कहा जाता है कि हिरण्यकशिपु का पुत्र प्रहलाद खुद ईश्वर का भक्त था और वह हमेशा ईश्वर की भक्ति में लीन रहकर भगवान विष्णु को याद किया करता था. प्रहलाद की भक्ति को देखकर हिरण्यकशिपु उसको अनेक प्रकार से प्रताड़ित किया करता था, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने भक्ति के मार्ग से नहीं डिगा.

Mythological Stories on Holi Festival
होली की धार्मिक कहानियां और प्रसंग

हिरण्यकशिपु ने अपने बेटे प्रहलाद का वध कराने के लिए अपनी बहन का सहारा लेने की सोचा. अपने बेटे की भक्ति को छुड़ाने के लिए और उसे जान से मारने के लिए अपनी बहन को याद किया. हिरण्यकशिपु की बहन होलिका को अग्नि से न जलने का वरदान था. इसलिए हिरण्यकशिपु ने अपनी बहन को आदेश दिया कि वह प्रहलाद को लेकर अग्नि में प्रवेश करे. भाई हिरण्यकशिपु का आदेश मानकर होलिका ने प्रहलाद को गोद में बैठाकर अग्नि में प्रवेश किया. इस दौरान भक्त प्रहलाद भगवान को याद करके उनका नाम जपता रहा. आग की लपेटों से होलिका धूं-धूं करके जल गयी, जबकि प्रहलाद को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. इसीलिए इस दिन होलिका जलायी जाती है और उसके अगले दिन होली का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाने की परंपरा है.

Mythological Stories on Holi Festival
होली की धार्मिक कहानियां और प्रसंग

होली की दूसरी कथा
होली का त्योहार मनाने के लिए राजा रघु के राज्य में ढुण्डा नाम की एक राक्षसी की कथा प्रचलित है, जिसे भगवान शिव से अमरत्व का वरदान मिला था. ढुण्डा नाम की एक राक्षसी ने महादेव की पूजा करके प्रसन्न किया और एक ऐसा आशीर्वाद लिया, जिससे वह लगभग अमरत्व हासिल कर लिया था. उसने भोलेनाथ से यह वरदान मांगा था कि उसको देवता, दैत्य और शस्त्रों से अवध्य कर दीजिए. साथ ही उस पर गर्मी-सर्दी, बरसात, दिन-रात, घर-बाहर सभी स्थानों से अभय की प्राप्ति हो जाए. इस पर शिवजी ने पूछा कि तुमने पागलों और बालकों से भी अभय क्यों नहीं मांगा तो ढूंढा नाम की राक्षसी ने हंसते हुए कहा था कि पागल तो पागल होता है. वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता और बालकों से उसको कोई खतरा नहीं है, क्योंकि बच्चे उसको बहुत प्रिय हैं. ऐसे बाते सुनकर भगवान शिव तथास्तु कहकर वहां अन्तर्ध्यान हो गये.

Mythological Stories on Holi Festival
होलिका और होली का मुहूर्त

ढुण्डा ने भगवान शिव के जाने के बाद उनकी बात पर विचार किया तो वह बच्चों से भविष्य के खतरे को भांपकर बालकों को परेशान करने लगी. वह बच्चों का वध करने का सोचने लगी. साथ ही राज्य में उत्पात मचाना शुरू किया. ढूंढा नाम की राक्षसी के प्रकोप से परेशान लोग राजा रघु के पास गए तो वह राक्षसी से मुक्ति के लिए वशिष्ठ मुनि से मदद मांगी. महर्षि वशिष्ठ ने तब राजा रघु को ढूंढा नाम की राक्षसी के वध का उपाय बताया और कहा कि खेलते हुए बच्चों का शोर-गुल या हुडदंग ही उसकी मृत्यु का कारण बनेगा. उनकी सलाह मानकर फाल्गुन पूर्णिमा के दिन सभी बच्चे एकत्रित होकर नाचने-गाने का कार्यक्रम शुरू किया. फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को राज्य भर बच्चों को एकत्रित करके गोबर के कंडे का ढेर तैयार कराया गया. साथ में वहां पर सूखे पत्ते, पेड़ों की सूखी टहनियों से एक विशाल ढूंढ बनवाया गया. इसी के आसपास एकत्रित होकर बच्चों ने हुड़दंग मचाना शुरू किया. इस दौरान बच्चों का झुंड देखकर ढूंढा नाम की राक्षसी वहां पहुंची और गांव के लोगों द्वारा बनाए गए ढुंढ में छिप गयी. तभी मंत्र से ढुंढ में अग्नि जला दी गयी. ऐसा करते ही ढुण्ढा राक्षसी उसी में जलकर राख हो गयी. तभी से ढुंढ बनाकर होलिका जलाने का कार्य किया जा रहा है. कालान्तर में इसका नाम होली हो गया.

Mythological Stories on Holi Festival
होली की धार्मिक कहानियां और प्रसंग में कामदेव

होली की तीसरी कथा
हमारे हिन्दू धर्म की पौराणिक कथाओं में होली की तीसरी कथा के रूप में एक और कथा कही जाती है. प्राचीन काल में ताड़कासुर नाम के एक राक्षस का जिक्र मिलता है, जिसके अत्याचारों से हर कोई परेशान था. इंसान के साथ साथ देवता भी काफी परेशान रहा करते थे. तड़कासुर का अंत केवल भगवान शिव और पार्वती की संतान से ही संभव था. लेकिन भगवान शिव के तपस्या में लीन रहने के कारण उससे मुक्ति का कोई उपाय नहीं दिख रहा था. ऐसे में कामदेव ने भगवान शिव की तपस्या को भंग करने की पहल की, जिससे उनकी हरकत से नाराज भोलेनाथ ने कामदेव को भस्म कर दिया. इसके बाद जब कामदेव की पत्नी रति ने शिवजी से माफी मांगकर अपनी प्रार्थना की तो शिवजी ने कामदेव को अगले जन्म में भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न के रूप में लोक कल्याण के लिए जन्म लेने का वरदान दिया. ऐसा कहा जाता है कि शिवजी की तपस्या भंग होने और ताड़कासुर के वध की संभावनाओं को देखकर देवताओं ने रंगों से उत्सव मनाया था. इसी उत्सव को कालांतर में होली का त्योहार कहा गया.

इसे भी जरूर पढ़ें.. Holi 2023 : देशभर में शुरू हो गयी तैयारी, जानिए कब जलेगी होलिका, कब मनायी जाएगी होली

Mythological Stories on Holi Festival
पूतना वध की कथा

होली की चौथी कथा
इसके साथ साथ भगवान कृष्ण के अनुयायी यह भी मानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण ने इसी दिन पूतना नामक राक्षसी का वध किया था और कंस के द्वारा भेजी गयी राक्षसी का अंत करने की खुशी में गोप गोपियों एक साथ मिलकर रासलीला की थी. साथ ही रंगों का उत्सव मनाया था. तब से पूरे ब्रज में होली का यह पर्व मनाया जाता है.

इसे भी जरूर पढ़ें.. Holi 2023 : जानिए कितनी पुरानी है होली की परंपरा, किन ग्रंथों में मिलता है उल्लेख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.