ETV Bharat / bharat

Watch : सोने की अंगूठी पर राम मंदिर की प्रतिकृति, जानिए कितनी है कीमत - अयोध्या राम मंदिर प्रतिकृति

Ram Mandir replicas on gold rings : अयोध्या के मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. रामभक्तों की नब्ज को पहचानते हुए आभूषण विक्रेताओं में भी इसे लेकर क्रेज है. सूरत में ऐसी अंगूठी बनाई गई है, जिस पर राम मंदिर की प्रतिकृति है. अंगूठी 22 जनवरी को लॉन्च की जाएगी.

Mandir on ring
राम मंदिर रिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 4:42 PM IST

देखिए वीडियो

सूरत: अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है. ऐसे में हीरे के आभूषणों के लिए विश्व प्रसिद्ध सूरत शहर भी राममय हो गया है. सूरत की एक आभूषण निर्माता कंपनी ने एक अद्भुत अंगूठी बनाई है. 38 ग्राम गुलाबी सोने की यह अंगूठी भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति है.

अंगूठी पर राम मंदिर: सूरत में बनी राम मंदिर की प्रतिकृति वाली सोने की अंगूठी 22 जनवरी को चेन्नई और मुंबई के ज्वैलर्स द्वारा लॉन्च की जाएगी. इनोवेटिव डिजाइन और डायमंड कट के लिए दुनिया भर में मशहूर इस शहर में एक खास अंगूठी बनाई गई है.

अंगूठी पर राम मंदिर की डिजाइन है. अंगूठी तरह से गुलाबी सोने से तैयार की गई है. गुलाबी सोने की अंगूठी के शीर्ष पर एक विशेष रूप से तैयार किया गया राम मंदिर है. इस अंगूठी की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये है.

राम मंदिर की प्रतिकृति वाली अंगूठी बनाने वाले कारीगर नैनेश पच्चीगर ने कहा कि '38 ग्राम गुलाबी सोने की अंगूठी पर भव्य राम मंदिर का काम दिखाई देगा. राम मंदिर की थीम पर डिजाइन की गई यह अंगूठी कई साइज में उपलब्ध होगी. इस अंगूठी की कीमत ढाई लाख से तीन लाख तक है. फिलहाल हमें 178 रिंग्स के ऑर्डर मिले हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हमने 350 अंगूठियां तैयार रखी हैं. इससे पहले हमने 10 किलो 300 ग्राम वजन का चांदी का राम मंदिर भी बनाया था. बाजार में अंगूठी की मांग बढ़ती जा रही है.'

ये भी पढ़ें

राम मंदिर: चांदनी चौक में 'सोने-चांदी' के सुंदर 'राम मंदिर मॉडल' की जबरदस्त मांग

देखिए वीडियो

सूरत: अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है. ऐसे में हीरे के आभूषणों के लिए विश्व प्रसिद्ध सूरत शहर भी राममय हो गया है. सूरत की एक आभूषण निर्माता कंपनी ने एक अद्भुत अंगूठी बनाई है. 38 ग्राम गुलाबी सोने की यह अंगूठी भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति है.

अंगूठी पर राम मंदिर: सूरत में बनी राम मंदिर की प्रतिकृति वाली सोने की अंगूठी 22 जनवरी को चेन्नई और मुंबई के ज्वैलर्स द्वारा लॉन्च की जाएगी. इनोवेटिव डिजाइन और डायमंड कट के लिए दुनिया भर में मशहूर इस शहर में एक खास अंगूठी बनाई गई है.

अंगूठी पर राम मंदिर की डिजाइन है. अंगूठी तरह से गुलाबी सोने से तैयार की गई है. गुलाबी सोने की अंगूठी के शीर्ष पर एक विशेष रूप से तैयार किया गया राम मंदिर है. इस अंगूठी की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये है.

राम मंदिर की प्रतिकृति वाली अंगूठी बनाने वाले कारीगर नैनेश पच्चीगर ने कहा कि '38 ग्राम गुलाबी सोने की अंगूठी पर भव्य राम मंदिर का काम दिखाई देगा. राम मंदिर की थीम पर डिजाइन की गई यह अंगूठी कई साइज में उपलब्ध होगी. इस अंगूठी की कीमत ढाई लाख से तीन लाख तक है. फिलहाल हमें 178 रिंग्स के ऑर्डर मिले हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हमने 350 अंगूठियां तैयार रखी हैं. इससे पहले हमने 10 किलो 300 ग्राम वजन का चांदी का राम मंदिर भी बनाया था. बाजार में अंगूठी की मांग बढ़ती जा रही है.'

ये भी पढ़ें

राम मंदिर: चांदनी चौक में 'सोने-चांदी' के सुंदर 'राम मंदिर मॉडल' की जबरदस्त मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.