देहरादून: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड में फिर से सीएम बनेंगे. बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला (Decision to make Pushkar Singh Dhami Chief Minister) लिया गया है. नए मुख्यमंत्री का 23 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. उत्तराखंड के पर्यवेक्षक व वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने धामी को बधाई दी है.
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं: वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने के पीछे बीजेपी की एक रणनीति युवा वोटरों को साधने की भी हो सकती है. ये रणनीति 2024 के लोकसभा चुनाव में रंग दिखाएगी. धामी ऊधमसिंह नगर जिले की खटीमा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक थे. लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
भगत सिंह कोश्यारी और राजनाथ के करीबी: धामी को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का करीबी माना जाता है. कोश्यारी अब सक्रिय राजनीति में नहीं हैं और फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. राजनाथ सिंह के भी धामी करीबी माने जाते हैं. धामी का जन्म पिथौरागढ़ के कनालीछीना में हुआ. उनके पिता सेना में सूबेदार थे. धामी भले ही पिथौरागढ़ के हों लेकिन वह खटीमा को अपनी कर्मभूमि बताते हैं.
दूसरी बार विधायक से सीएम की कुर्सी तक: पुष्कर सिंह धामी 2012 में पहली बार खटीमा सीट से विधायक बने. उन्होंने तब कांग्रेस के देवेंद्र चंद को करीब 5 हजार वोटों से अंतर से हराया था. 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में धामी ने खटीमा से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी को 3 हजार से कम अंतर से हराया. 2022 के चुनाव में उन्हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने छह हजार से ज्यादा वोटों से हराया. उत्तराखंड में भाजपा की बहुमत के साथ जीत हुई. प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे देश के 300 संत
रक्षा मंत्री ने दी बधाई: इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि वह पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हैं. उन्हें विश्वास है कि धामी के नेतृत्व में प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा. पिछले छह महीनों में जिस तरह से धामी ने प्रदेश का नेतृत्व किया है, उसी का परिणाम है कि जनता ने बीजेपी को राज्य में बहुमत से विजयी बनाया है. उन्हें आशा है कि धामी अपने कार्यकाल में प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान रचेंगे.