ETV Bharat / bharat

Modi Rally in Satna: राम मंदिर की चर्चा हर जगह, हम भक्ति में डूबे लोग.. ध्यान रखें कांग्रेस आई, तबाही लाई- पीएम मोदी - कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूटा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी अयोध्या के राम मंदिर का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है. सतना में गुरुवार को जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "इन दिनों मैं जहां भी जाता हूं, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की चर्चा होती है. हर जगह खुशी की लहर है. अब रुकना नहीं है, थकना नहीं है और विश्राम का सवाल ही पैदा नहीं होता". इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां भी सरकार में आई तो तबाही लाई. PM Modi rally in Satna MP

PM Modi rally in Satna
MP के सतना में PM मोदी की सभा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 3:07 PM IST

सतना में PM मोदी की सभा

सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "दुनिया में आजकल चारों तरफ बम-बंदूकों की आवाज सुनाई दे रही है. ऐसे में भारत आज दुनिया में युद्ध की मानसिकता वालों को सतना से सशक्त संदेश दे रहा है." पीएम मोदी ने कहा "अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर से पूरे देश में उत्साह की लहर है. हम 4 करोड़ गरीबों के घर भी इसी भक्ति से बनाते हैं. जिन्हें अभी PM आवास नहीं मिला है, उन्हें मोदी की गारंटी है कि उनका घर भी बनेगा." मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. PM Modi rally in Satna MP

कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूटा : पीएम मोदी ने कहा "अब कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है. मध्यप्रदेश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. कांग्रेस के नेताओं को कोई ठौर नहीं मिल रहा है. वे इधर से उधर भागकर केवल शोर मचा रहे हैं." मोदी ने कहा मुझे जो गालियां पड़ रही हैं, उसका कारण काली कमाई की दुकानों का बंद करना है. कांग्रेस के पास कोई प्‍लान ही नहीं है. इस बार मध्‍य प्रदेश का चुनाव दिलचस्‍प है. ये 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों का ऐलान कर रहा है.

  • #WATCH | PM Modi at a public rally in Satna, Madhya Pradesh says, "These days wherever I go, there is talk of Ram Temple being constructed in Ayodhya. There is a wave of happiness everywhere...Ab rukna nahi hai, thakna nahi hai aur vishraam ka sawaal toh paida hi nahi hota" pic.twitter.com/8QvlRFmx03

    — ANI (@ANI) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस आई तबाही लाई: पीएम मोदी ने कहा कि "आप सभी को एक सीख हमेशा याद रखनी है कि कांग्रेस आई तबाही लाई. मतलब मध्यप्रदेश में अगर गलती से भी कांग्रेस की सरकार बन गई तो फिर जो भाजपा सरकार आपको मदद दे रही है, वो बंद कर दी जाएगी. बीजेपी की सरकार जो आपको आर्थिक रुप से मजबूत कर रही है, वो ये कांग्रेस वाले बंद कर देंगे. "

दिग्विजय व कमलनाथ पर निशाना : इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिग्विजय सिंह व कमलनाथ पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि यहां कपड़ा फाड़ो की राजनीति चल रही है. कई सालों से सत्ता का ख्वाब देख रहे ये नेता अपने बेटों को स्थापित करने की जुगत में लगे हैं. बता दें कि पीएम मोदी की सतना की सभा का असर विंध्य की 30 विधानसभा सीटों पर प्रभाव डाल सकती है. सतना की 7, रीवा जिले की 8 सीटों पर इसका सीधा असर पड़ने की संभावना है. इसके अलावा पीएम मोदी की सभा बुंदेलखंड के छतरपुर में होनी है. बीजेपी का मानना है कि इससे छतरपुर की 6, पन्ना की 3, टीकमगढ़ की 3, निवाड़ी की 2 सीटों पर असर पड़ेगा. PM Modi rally in Satna MP

सतना में PM मोदी की सभा

सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "दुनिया में आजकल चारों तरफ बम-बंदूकों की आवाज सुनाई दे रही है. ऐसे में भारत आज दुनिया में युद्ध की मानसिकता वालों को सतना से सशक्त संदेश दे रहा है." पीएम मोदी ने कहा "अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर से पूरे देश में उत्साह की लहर है. हम 4 करोड़ गरीबों के घर भी इसी भक्ति से बनाते हैं. जिन्हें अभी PM आवास नहीं मिला है, उन्हें मोदी की गारंटी है कि उनका घर भी बनेगा." मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. PM Modi rally in Satna MP

कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूटा : पीएम मोदी ने कहा "अब कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है. मध्यप्रदेश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. कांग्रेस के नेताओं को कोई ठौर नहीं मिल रहा है. वे इधर से उधर भागकर केवल शोर मचा रहे हैं." मोदी ने कहा मुझे जो गालियां पड़ रही हैं, उसका कारण काली कमाई की दुकानों का बंद करना है. कांग्रेस के पास कोई प्‍लान ही नहीं है. इस बार मध्‍य प्रदेश का चुनाव दिलचस्‍प है. ये 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों का ऐलान कर रहा है.

  • #WATCH | PM Modi at a public rally in Satna, Madhya Pradesh says, "These days wherever I go, there is talk of Ram Temple being constructed in Ayodhya. There is a wave of happiness everywhere...Ab rukna nahi hai, thakna nahi hai aur vishraam ka sawaal toh paida hi nahi hota" pic.twitter.com/8QvlRFmx03

    — ANI (@ANI) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस आई तबाही लाई: पीएम मोदी ने कहा कि "आप सभी को एक सीख हमेशा याद रखनी है कि कांग्रेस आई तबाही लाई. मतलब मध्यप्रदेश में अगर गलती से भी कांग्रेस की सरकार बन गई तो फिर जो भाजपा सरकार आपको मदद दे रही है, वो बंद कर दी जाएगी. बीजेपी की सरकार जो आपको आर्थिक रुप से मजबूत कर रही है, वो ये कांग्रेस वाले बंद कर देंगे. "

दिग्विजय व कमलनाथ पर निशाना : इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिग्विजय सिंह व कमलनाथ पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि यहां कपड़ा फाड़ो की राजनीति चल रही है. कई सालों से सत्ता का ख्वाब देख रहे ये नेता अपने बेटों को स्थापित करने की जुगत में लगे हैं. बता दें कि पीएम मोदी की सतना की सभा का असर विंध्य की 30 विधानसभा सीटों पर प्रभाव डाल सकती है. सतना की 7, रीवा जिले की 8 सीटों पर इसका सीधा असर पड़ने की संभावना है. इसके अलावा पीएम मोदी की सभा बुंदेलखंड के छतरपुर में होनी है. बीजेपी का मानना है कि इससे छतरपुर की 6, पन्ना की 3, टीकमगढ़ की 3, निवाड़ी की 2 सीटों पर असर पड़ेगा. PM Modi rally in Satna MP

Last Updated : Nov 9, 2023, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.