रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा गुरुवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक प्रेसवार्ता की.इस दौरान उन्होंने जहां एक ओर राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. तो वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला.
जनता को दी गई राहत मोदी को लगती है रेवड़ी: प्रेसवार्ता के दौरान पवन खेड़ा की अध्यक्षता में कांग्रेस की ओर से एक पोस्टर भी जारी किया गया. पोस्टर में लिखा था कि, "सावधान! बटन कमल का दबेगा, तो वीवीपैड से अडानी निकलेगा." पवन खेड़ा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, "छत्तीसगढ़ में सरकार ने बहुत काम किया है. सरकार बनते ही किसानों का ऋण माफ किया गया है. सरकार ने अपना वादा निभाया है.
हमारी सरकार की ओर से जनता को दी गई राहत पीएम मोदी को रेवड़ी लगती है. पीएम ने अडानी को फायदा पहुंचाने का काम किया है. हमने 5 साल में वह कर दिखाया है, जो बीजेपी ने 15 सालों में नहीं किया.-पवन खेड़ा, अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस
शराबबंदी पर बोले पवन खेड़ा: शराबबंदी पर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में शराब पर प्रतिबंध लगाना राज्य सरकार का लक्ष्य है. हालांकि इसे नोटबंदी के तरह नहीं बल्कि चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा. लक्ष्य हासिल करने की एक प्रक्रिया होती है. कुछ कदम उठाने होंगे और कदम उठाये गये हैं. पिछले पांच वर्षों में लगभग 100 शराब की दुकानें बंद हो चुकी है.हम प्रधानमंत्री के तरह नहीं हैं. हम उनकी नोटबंदी जैसा कुछ नहीं कर सकते. हम शराबबंदी के लक्ष्य को प्रक्रिया के तहत पूरा करेंगे. ताकि समाज में कोई कुप्रबंधन न हो. हम इसे अचानक नहीं रोक सकते. नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये के नोट सात साल तक भी इस्तेमाल नहीं किए जा सके. बीजेपी हमसे पूछती है कि हमने 75 सालों में क्या किया?
बीजेपी राजधर्म का पालन नहीं करती: छत्तीसगढ़ में अगर आपने बीजेपी को वोट दिया, इसका मतलब आपके प्रदेश यानी कि छत्तीसगढ़ की संपत्ति को अडानी को सौंप दिया. किसानों, युवाओं, आदिवासियों और मजदूरों के लिए कांग्रेस सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लायी है. अगर बीजेपी की सरकार यहां आ गई तो वो योजनाएं बंद कर दी जाएंगी. बीजेपी 'राज धर्म' का पालन नहीं करते हैं. बल्कि अपने दोस्तों के प्रति वफादार रहते हैं. कांग्रेस 'राज धर्म' का पालन करती है. वहीं, विपक्षी गुट इंडिया की सदस्य आम आदमी पार्टी के बारे में पूछे गए सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि, "इंडिया गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए है."
बता दें कि अब तक पवन खेड़ा के बयान पर बीजेपी नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.