ETV Bharat / bharat

Pathan Film Controversy भाजपा के हीरो सांसद विधायक भगवा पहनकर डांस कर रहे: भूपेश बघेल - Bhupesh statement on Pathan film controversy

Bhupesh Baghel in Bhilai Satnami Samaj पठान फिल्म में भगवा रंग को लेकर हिंदूवादी संगठनों के हंगामे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा भगवा रंग वो धारण करते हैं जो सब त्याग देते हैं. बजरंगी गुंडे भगवा समाज का गमछा पहनकर निकलते हैं. उन्होंने क्या त्याग किया है. वे तो वसूली करते हैं. भाजपा में कई सांसद और विधायक ऐसे हैं जो हीरो हैं और हीरोइनों के साथ भगवा रंग के कपड़े पहनकर डांस कर रहे हैं उस पर इनका क्या विचार है. सीएम ने ये बाते भिलाई में गुरु घासीदास जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा. Pathan Film Controversy

Pathan Film Controversy
पठान भगवा विवाद पर भूपेश का बयान
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 10:56 AM IST

पठान फिल्म में भगवा रंग को लेकर भूपेश बघेल का भाजपा पर आरोप

भिलाई: रविवार को सीएम भूपेश बघेल भिलाई में सतनामी समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती समारोह में शामिल हुए. गुरु घासीदास सेवा समिति की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले सतनाम भवन पहुंचकर बाबा गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा आराधना किया. इसके बाद समाज के लोगों से मुलाकात करने मंच पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने महमाला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "गुरु घासीदास जी का प्रभाव ही ऐसा है. जो कि आज भी मानव को प्रेरित करता है." आयोजन के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मंत्री शिव डहरिया, विधायक कुंवर सिंह निषाद, देवेंद्र यादव भी मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित रहे. Bhupesh Baghel in Bhilai Satnami Samaj

आरक्षण की राजनीति राजभवन से हो रही: सीएम ने आरक्षण बिल पर राज्यपाल के हस्ताक्षर में देरी, अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत आरक्षण और पठान फिल्म में भगवा रंग को लेकर छिड़े विवाद पर मीडिया से बातचीत की. भूपेश ने आरक्षण मामले में राजभवन पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा " आरक्षण की राजनीति राजभवन से की जा रही है. इसके लिए एकात्म परिसर से पर्ची जाती है और उसे वह लिखकर भेजती है. या तो हस्ताक्षर करें या बिल वापस भेज दें " Guru Ghasidas Jayanti in Bhilai

Big news of Chhattisgarh: आरक्षण पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, राजभवन पर बिल को रोकने का लगाया आरोप

अनुसूचित जाति के आरक्षण पर सीएम बघेल ने जवाब देते हुए कहा "2021 की जनगणना या समाज की तरफ से हेड काउंट कराई जाती है. उसी आधार पर 16 प्रतिशत एससी का आरक्षण तय हो पायेगा. 13 प्रतिशत का प्रस्ताव तो उनकी सरकार के द्वारा भेजा गया है. अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत का आरक्षण देने में कोई समस्या नहीं हैं. लेकिन भारत सरकार 2021 की जनगणना की कॉपी उपलब्ध कराए. या फिर एससी समाज की तरफ से हेड काउंट कराई जाए. तभी यह संभव हो पायेगा. "

पठान फिल्म विवाद पर भूपेश का बयान: पठान फिल्म में भगवा रंग को लेकर हिंदूवादी संगठनों पर भी मुख्यमंत्री ने निशाना साधा. Pathan Film Controversy Bhupesh Baghel उन्होंने कहा "भगवा रंग वो ही धारण करता है. जिसने घर परिवार और समाज को त्याग दिया हो. लेकिन बजरंगी गुंडे जो भगवा रंग के गमछे पहनकर निकले हैं. उन्होंने त्याग कुछ नहीं किया है बल्कि वसूली करने के लिए भगवा पहन रहे है. रंगों से किसी की जाति धर्म तय नहीं किया जा सकता है. भाजपा के कई सांसद और विधायक हीरो है वो हीरोइनों के साथ भगवा पहनकर डांस करते हैं उसके बारे में इनका क्या विचार है. रंगों से जाति धर्म तय नहीं करनी चाहिए."Bhupesh statement on Pathan film controversy

पठान फिल्म में भगवा रंग को लेकर भूपेश बघेल का भाजपा पर आरोप

भिलाई: रविवार को सीएम भूपेश बघेल भिलाई में सतनामी समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती समारोह में शामिल हुए. गुरु घासीदास सेवा समिति की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले सतनाम भवन पहुंचकर बाबा गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा आराधना किया. इसके बाद समाज के लोगों से मुलाकात करने मंच पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने महमाला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "गुरु घासीदास जी का प्रभाव ही ऐसा है. जो कि आज भी मानव को प्रेरित करता है." आयोजन के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मंत्री शिव डहरिया, विधायक कुंवर सिंह निषाद, देवेंद्र यादव भी मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित रहे. Bhupesh Baghel in Bhilai Satnami Samaj

आरक्षण की राजनीति राजभवन से हो रही: सीएम ने आरक्षण बिल पर राज्यपाल के हस्ताक्षर में देरी, अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत आरक्षण और पठान फिल्म में भगवा रंग को लेकर छिड़े विवाद पर मीडिया से बातचीत की. भूपेश ने आरक्षण मामले में राजभवन पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा " आरक्षण की राजनीति राजभवन से की जा रही है. इसके लिए एकात्म परिसर से पर्ची जाती है और उसे वह लिखकर भेजती है. या तो हस्ताक्षर करें या बिल वापस भेज दें " Guru Ghasidas Jayanti in Bhilai

Big news of Chhattisgarh: आरक्षण पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, राजभवन पर बिल को रोकने का लगाया आरोप

अनुसूचित जाति के आरक्षण पर सीएम बघेल ने जवाब देते हुए कहा "2021 की जनगणना या समाज की तरफ से हेड काउंट कराई जाती है. उसी आधार पर 16 प्रतिशत एससी का आरक्षण तय हो पायेगा. 13 प्रतिशत का प्रस्ताव तो उनकी सरकार के द्वारा भेजा गया है. अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत का आरक्षण देने में कोई समस्या नहीं हैं. लेकिन भारत सरकार 2021 की जनगणना की कॉपी उपलब्ध कराए. या फिर एससी समाज की तरफ से हेड काउंट कराई जाए. तभी यह संभव हो पायेगा. "

पठान फिल्म विवाद पर भूपेश का बयान: पठान फिल्म में भगवा रंग को लेकर हिंदूवादी संगठनों पर भी मुख्यमंत्री ने निशाना साधा. Pathan Film Controversy Bhupesh Baghel उन्होंने कहा "भगवा रंग वो ही धारण करता है. जिसने घर परिवार और समाज को त्याग दिया हो. लेकिन बजरंगी गुंडे जो भगवा रंग के गमछे पहनकर निकले हैं. उन्होंने त्याग कुछ नहीं किया है बल्कि वसूली करने के लिए भगवा पहन रहे है. रंगों से किसी की जाति धर्म तय नहीं किया जा सकता है. भाजपा के कई सांसद और विधायक हीरो है वो हीरोइनों के साथ भगवा पहनकर डांस करते हैं उसके बारे में इनका क्या विचार है. रंगों से जाति धर्म तय नहीं करनी चाहिए."Bhupesh statement on Pathan film controversy

Last Updated : Dec 19, 2022, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.