ETV Bharat / bharat

Naxalites Killed BJP Leader: बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, बीजेपी नेता काका अर्जुन का किया मर्डर, तीन दिन में तीन हत्याएं - धुर्वा धर्मैया

Naxalites Killed BJP Leader बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है. बीते तीन दिनों में नक्सलियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी है. अब बीजेपी नेता काका अर्जुन की हत्या नक्सलियों ने की है. इस तरह की नक्सल वारदात से लोगों में डर है. Maoists killed BJP leader Kaka Arjun

Naxalites Killed BJP Leader
बीजेपी नेता काका अर्जुन की नक्सलियों ने हत्या कर दी
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:16 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 6:17 AM IST

बीजापुर पुलिस का बयान
बीजेपी नेता की हत्या पर सीएम का बयान

बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल लगातार जारी है. अब तक तीन दिनों के अंदर नक्सलियों ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. सोमवार से शुरू हुए मर्डर का सिलसिला आज भी जारी रहा. इल्मीड़ी के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता काका अर्जुन की नक्सलियों ने हत्या कर दी. धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतार डाला.इस घटना के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे फेंके हैं. जिसमें माओवादियों के मद्देड एरिया कमेटी ने, बीजेपी नेता काका अर्जुन की हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने भाजपा नेता को बीजेपी में काम न करने की चेतावनी दी थी. बीजेपी के उपाध्यक्ष रमन सिंह ने इस घटना पर ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी की तरफ से इसे टारगेट किलिंग कहा जा रहा है. बीजेपी नेता लगातार बघेल सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. सीएम बघेल ने इस घटना पर एमपी के अमरकंटक में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे नक्सलियों की बौखलाहट बताया है.

  • छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है, आज इल्मीडी गांव, बीजापुर में भाजपा नेता काका अर्जुन जी की नृशंस हत्या कर फिर नक्सलियों ने अपनी कायरता दिखाई है।

    मैं दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक-संतप्त परिजनों के धैर्य व संबल के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तीन दिनों में तीन लोगों की हत्या: सोमवार को आईपेंटा इलाके से एक ग्रामीण का शव मिला था. ग्रामीण का नाम धुर्वा धर्मैया है. इसे इल्मिडी के ऐपेंटा गांव से नक्सलियों ने उठाया था. 18 जून की रात को इसका अपहरण किया फिर 19 जून को धुर्वा धर्मैया की लाश गांव के पास मिली. इसके बाद मंगलवार को बीजापुर के पटकुटरू में नक्सलियों ने एक सहायक आरक्षक संजय कुमार वेजा को मौत के घाट उतार दिया. वह अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए हुए थे. सहायक आरक्षक के रिश्तेदार के घर में घुसकर नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी. बुधवार को इल्मीड़ी के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता काका अर्जुन का मर्डर नक्सलियों ने किया है.

ये भी पढ़ें
Naxalite Murder bjp leader sagar sahu In Narayanpur: बस्तर में नक्सलियों ने की एक और बीजेपी नेता की हत्या
Naxalites Attack on Leaders : नक्सली हिंसा में नेताओं की हत्या पर सियासत, बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग
Bastar latest News: बस्तर के चित्रकोट में बीजेपी नेता बुधराम करटम की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बीजापुर पुलिस का क्या है बयान: बीजापुर पुलिस ने इस नक्सली वारदात की पुष्टि की है. बीजापुर के डीएसपी तुलसी राम लेकाम ने कहा है कि "इलमिड़ी के भूतपूर्व सरपंच काका अर्जुन को कुछ लोगों ने बुलाया था. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर सेमलडोडी गया था. सेमलडोडी पहुंचकर अपनी पत्नी को उसने वापस भेज दिया. फिर वह पांच अज्ञात लोगों के साथ सेमलडोडी जंगल की ओर चला गया. जब काफी समय तक अर्जुन काका नहीं आए तो. उसकी पत्नी वहां से चली गई. शाम पांच बजे काका का शव कोंगुपल्ली- इलमिड़ी पक्की सड़क पर देखा गया. काका अर्जुन साल 2016-2020 तक इलमिड़ी के सरपंच रहे हैं. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

बस्तर में नक्सलियों के निशाने पर नेता: बस्तर में लगातार नक्सली बीजेपी नेताओं की हत्या कर रही है. बीजेपी इसे टारगेट किलिंग बता रही है. 16 जनवरी 2023 को बस्तर में बीजेपी जिलामंत्री बुधराम करटाम का मर्डर नक्सलियों ने किया. उसके बाद पांच फरवरी को बीजापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. फिर 10 फरवरी को नक्सलियों ने नारायणपुर में बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू का मर्डर किया. 11 फरवरी को दंतेवाड़ा में बीजेपी नेता रामधर अलामी की हत्या की गई. अब बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच काका अर्जुन की हत्या नक्सलियों ने की है.

बीजापुर पुलिस का बयान
बीजेपी नेता की हत्या पर सीएम का बयान

बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल लगातार जारी है. अब तक तीन दिनों के अंदर नक्सलियों ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. सोमवार से शुरू हुए मर्डर का सिलसिला आज भी जारी रहा. इल्मीड़ी के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता काका अर्जुन की नक्सलियों ने हत्या कर दी. धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतार डाला.इस घटना के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे फेंके हैं. जिसमें माओवादियों के मद्देड एरिया कमेटी ने, बीजेपी नेता काका अर्जुन की हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने भाजपा नेता को बीजेपी में काम न करने की चेतावनी दी थी. बीजेपी के उपाध्यक्ष रमन सिंह ने इस घटना पर ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी की तरफ से इसे टारगेट किलिंग कहा जा रहा है. बीजेपी नेता लगातार बघेल सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. सीएम बघेल ने इस घटना पर एमपी के अमरकंटक में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे नक्सलियों की बौखलाहट बताया है.

  • छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है, आज इल्मीडी गांव, बीजापुर में भाजपा नेता काका अर्जुन जी की नृशंस हत्या कर फिर नक्सलियों ने अपनी कायरता दिखाई है।

    मैं दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक-संतप्त परिजनों के धैर्य व संबल के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तीन दिनों में तीन लोगों की हत्या: सोमवार को आईपेंटा इलाके से एक ग्रामीण का शव मिला था. ग्रामीण का नाम धुर्वा धर्मैया है. इसे इल्मिडी के ऐपेंटा गांव से नक्सलियों ने उठाया था. 18 जून की रात को इसका अपहरण किया फिर 19 जून को धुर्वा धर्मैया की लाश गांव के पास मिली. इसके बाद मंगलवार को बीजापुर के पटकुटरू में नक्सलियों ने एक सहायक आरक्षक संजय कुमार वेजा को मौत के घाट उतार दिया. वह अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए हुए थे. सहायक आरक्षक के रिश्तेदार के घर में घुसकर नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी. बुधवार को इल्मीड़ी के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता काका अर्जुन का मर्डर नक्सलियों ने किया है.

ये भी पढ़ें
Naxalite Murder bjp leader sagar sahu In Narayanpur: बस्तर में नक्सलियों ने की एक और बीजेपी नेता की हत्या
Naxalites Attack on Leaders : नक्सली हिंसा में नेताओं की हत्या पर सियासत, बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग
Bastar latest News: बस्तर के चित्रकोट में बीजेपी नेता बुधराम करटम की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बीजापुर पुलिस का क्या है बयान: बीजापुर पुलिस ने इस नक्सली वारदात की पुष्टि की है. बीजापुर के डीएसपी तुलसी राम लेकाम ने कहा है कि "इलमिड़ी के भूतपूर्व सरपंच काका अर्जुन को कुछ लोगों ने बुलाया था. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर सेमलडोडी गया था. सेमलडोडी पहुंचकर अपनी पत्नी को उसने वापस भेज दिया. फिर वह पांच अज्ञात लोगों के साथ सेमलडोडी जंगल की ओर चला गया. जब काफी समय तक अर्जुन काका नहीं आए तो. उसकी पत्नी वहां से चली गई. शाम पांच बजे काका का शव कोंगुपल्ली- इलमिड़ी पक्की सड़क पर देखा गया. काका अर्जुन साल 2016-2020 तक इलमिड़ी के सरपंच रहे हैं. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

बस्तर में नक्सलियों के निशाने पर नेता: बस्तर में लगातार नक्सली बीजेपी नेताओं की हत्या कर रही है. बीजेपी इसे टारगेट किलिंग बता रही है. 16 जनवरी 2023 को बस्तर में बीजेपी जिलामंत्री बुधराम करटाम का मर्डर नक्सलियों ने किया. उसके बाद पांच फरवरी को बीजापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. फिर 10 फरवरी को नक्सलियों ने नारायणपुर में बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू का मर्डर किया. 11 फरवरी को दंतेवाड़ा में बीजेपी नेता रामधर अलामी की हत्या की गई. अब बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच काका अर्जुन की हत्या नक्सलियों ने की है.

Last Updated : Jun 22, 2023, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.