बीजापुर: पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी. नक्सलियों ने 18 जून 2023 की रात आईपेंटा से ग्रामीण का अपहरण किया. फिर उसका मर्डर कर दिया. पुलिस ने इस वारदात की जानकारी मंगलवार को मीडिया को दी है. पूरी घटना इल्मिडी थाना क्षेत्र के ऐपेंटा गांव की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक पैम्पलेट बरामद किया गया है. जिसमें नक्सलियों ने दावा किया है कि ग्रामीण धुर्वा धर्मैया पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहा था
दो दिन पहले नक्सलियों ने किया ग्रामीण का अपहरण: दो दिन पहले नक्सलियों ने इल्मिडी के ऐपेंटा गांव के ग्रामीण धुर्वा धर्मैया का अपहरण किया था. उसके बाद आईपेंटा के जंगल से सोमवार को ग्रामीण का शव मिला. शव के पास नक्सलियों ने पर्चा फेंका है. जिसमें पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या की बात लिखी गई है. इस मामले में यह भी बात सामने आई है कि तीन साल पहले ग्रामीण धुर्वा धर्मैया के बेटे की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.
हरकत में आई पुलिस: इस नक्सली घटना के बाद पुलिस हरकत में आई है. इल्मिडी थाना क्षेत्र के ऐपेंटा गांव में पुलिस की टीम पहुंची है और घटना की जांच कर रही है. इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है.
बीजापुर में लगातार पुलिस की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बीते तीन दिनों के अंदर पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक नक्सल सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसकी वजह से नक्सलियों में बौखलाहट है. इसलिए वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने इलाके में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है.