ETV Bharat / bharat

बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला, गृह मंत्री बोले अभी नक्सली हमले की जानकारी नहीं

बीजापुर में कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला हुआ. पड़ेदा के पास विक्रम शाह मंडावी की गाड़ी पर नक्सलियों ने फायरिंग की. गनीमत रही कि, इस हमले किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं, इस पूरी घटना पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि, "नक्सली हमले जैसी बात की जानकारी नहीं मिली है. विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. उसके बाद बताया जा सकेगा. अभी इतना पता चला है कि, सब लोग सुरक्षित हैं."

Naxalite attack on MLA Vikram Shah Mandavi convoy
विक्रम शाह मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 11:00 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 12:18 AM IST

गाड़ियों पर गोलियों के निशान

बीजापुर: बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला हुआ. पड़ेदा के पास नक्सलियों ने विक्रम शाह मंडावी की गाड़ी पर फायरिंग की. इस काफिले में पार्वती कश्यप की गाड़ी पर भी गोलीबारी हुई है.

बीजापुर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ हमला: इस नक्सली हमले में विधायक विक्रम शाह मंडावी सुरक्षित हैं. यह वही जगह जहां कुछ दिन पहले नक्सलियों ने टिप्पर में आग लगाई थी. बीजापुर से करीब 10 किलोमीटर पहले यह घटना हुई है. विधायक विक्रम शाह मंडावी के काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित हैं.

  • Chhattisgarh | While returning from a public event in Gangaloor village, our convoy was attacked where shots were fired at one of the vehicles and its tyre got punctured. We all reached district HQs safely: Bijapur MLA Vikram Mandavi on Naxal attack on his convoy pic.twitter.com/gsUgAqesbB

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए विधायक विक्रम शाह मंडावी ने बताया कि" गंगालूर गांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम से लौटते समय, हमारे काफिले पर हमला किया गया. जहां एक वाहन पर गोलियां चलाई गईं और उसका टायर पंचर हो गया. हम सभी सुरक्षित जिला मुख्यालय पहुंचे"

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा "अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम मंडावी गंगालूर की तरफ़ दौरे पर जाने वाले थे. उनको सुरक्षा बलों और एसपी की तरफ से रोका गया कि, उधर मत जाइए. बिना सूचना, बिना फोर्स, बिना सिक्योरिटी के जाना उचित नहीं है. वह गए और वहां जाने के बाद भी रोका गया. उनको कहा गया कि, हेलीकॉप्टर हमारे पास है, उससे चले जाइए. लेकिन वह गए भी और साकुशल वापस भी आए हैं. उनके काफिले पर कहीं पर भी नक्सली हमले की जानकारी नहीं आई है."

गृहमंत्री का बयान

आगे ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "उनके पीछे जिला पंचायत सदस्य आ रही थी. उनका कहना है कि, फायरिंग हुआ है. उनके पीछे पत्रकारों का दल था. वह भी आया. उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ना ही उन्होंने कुछ जानकारी दी. गाड़ी का टायर बदलते जरूर देखा गया. मामले की विस्तृत जानकारी मांगी गई है. वहां पर सब कुशल है और कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई है."



ताम्रध्वज साहू का कहना है कि "हम लोग बार-बार जनप्रतिनिधियों से कहते हैं कि, कहीं भी आए-जाएं, तो उसकी जानकारी दें. हम लोग सुरक्षा मुहैया कराने में कहीं भी पीछे नहीं है. पूरी सुरक्षा मुहैया कराते हैं. लेकिन बार बार आग्रह करने के बाद भी जनप्रतिनिधि ऐसा क्यों करते हैं. यह समझ नहीं आ रहा है. सबकी जान कीमती है. कोई भी काम करें. ऐसा आग्रह पहले भी हम लोगों ने किया था और अब भी कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि कहीं भी आने-जाने के पहले सूचना दें. हम सुरक्षा देंगे. कहीं आने जाने की कोई मनाही नहीं है.

यह भी पढ़ें: Encounter in Bijapur बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार

कौन हैं विक्रम शाह मंडावी: विक्रम शाह मंडावी बीजापुर से कांग्रेस के विधायक हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के महेश गागड़ा को चुनाव में हराया था. वह बीजापुर के फरसेगढ़ के निवासी हैं. 19 नवंबर 1977 को उनका जन्म फरसेगढ़ में हुआ. हायर सेकेंडरी की पढ़ाई करने के बाद विक्रम शाह मंडावी छात्र राजनीति से जुड़े. साल 2013 से 2018 तक वह बीजापुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. वर्ष 2018 में वह पहली बार छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य बने. साल 2019-21 तक वह स्थानीय निकाय और पंचायती राज समिति के सदस्य भी रहे. साल 2020 में वह बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने.

गाड़ियों पर गोलियों के निशान

बीजापुर: बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला हुआ. पड़ेदा के पास नक्सलियों ने विक्रम शाह मंडावी की गाड़ी पर फायरिंग की. इस काफिले में पार्वती कश्यप की गाड़ी पर भी गोलीबारी हुई है.

बीजापुर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ हमला: इस नक्सली हमले में विधायक विक्रम शाह मंडावी सुरक्षित हैं. यह वही जगह जहां कुछ दिन पहले नक्सलियों ने टिप्पर में आग लगाई थी. बीजापुर से करीब 10 किलोमीटर पहले यह घटना हुई है. विधायक विक्रम शाह मंडावी के काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित हैं.

  • Chhattisgarh | While returning from a public event in Gangaloor village, our convoy was attacked where shots were fired at one of the vehicles and its tyre got punctured. We all reached district HQs safely: Bijapur MLA Vikram Mandavi on Naxal attack on his convoy pic.twitter.com/gsUgAqesbB

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए विधायक विक्रम शाह मंडावी ने बताया कि" गंगालूर गांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम से लौटते समय, हमारे काफिले पर हमला किया गया. जहां एक वाहन पर गोलियां चलाई गईं और उसका टायर पंचर हो गया. हम सभी सुरक्षित जिला मुख्यालय पहुंचे"

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा "अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम मंडावी गंगालूर की तरफ़ दौरे पर जाने वाले थे. उनको सुरक्षा बलों और एसपी की तरफ से रोका गया कि, उधर मत जाइए. बिना सूचना, बिना फोर्स, बिना सिक्योरिटी के जाना उचित नहीं है. वह गए और वहां जाने के बाद भी रोका गया. उनको कहा गया कि, हेलीकॉप्टर हमारे पास है, उससे चले जाइए. लेकिन वह गए भी और साकुशल वापस भी आए हैं. उनके काफिले पर कहीं पर भी नक्सली हमले की जानकारी नहीं आई है."

गृहमंत्री का बयान

आगे ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "उनके पीछे जिला पंचायत सदस्य आ रही थी. उनका कहना है कि, फायरिंग हुआ है. उनके पीछे पत्रकारों का दल था. वह भी आया. उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ना ही उन्होंने कुछ जानकारी दी. गाड़ी का टायर बदलते जरूर देखा गया. मामले की विस्तृत जानकारी मांगी गई है. वहां पर सब कुशल है और कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई है."



ताम्रध्वज साहू का कहना है कि "हम लोग बार-बार जनप्रतिनिधियों से कहते हैं कि, कहीं भी आए-जाएं, तो उसकी जानकारी दें. हम लोग सुरक्षा मुहैया कराने में कहीं भी पीछे नहीं है. पूरी सुरक्षा मुहैया कराते हैं. लेकिन बार बार आग्रह करने के बाद भी जनप्रतिनिधि ऐसा क्यों करते हैं. यह समझ नहीं आ रहा है. सबकी जान कीमती है. कोई भी काम करें. ऐसा आग्रह पहले भी हम लोगों ने किया था और अब भी कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि कहीं भी आने-जाने के पहले सूचना दें. हम सुरक्षा देंगे. कहीं आने जाने की कोई मनाही नहीं है.

यह भी पढ़ें: Encounter in Bijapur बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार

कौन हैं विक्रम शाह मंडावी: विक्रम शाह मंडावी बीजापुर से कांग्रेस के विधायक हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के महेश गागड़ा को चुनाव में हराया था. वह बीजापुर के फरसेगढ़ के निवासी हैं. 19 नवंबर 1977 को उनका जन्म फरसेगढ़ में हुआ. हायर सेकेंडरी की पढ़ाई करने के बाद विक्रम शाह मंडावी छात्र राजनीति से जुड़े. साल 2013 से 2018 तक वह बीजापुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. वर्ष 2018 में वह पहली बार छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य बने. साल 2019-21 तक वह स्थानीय निकाय और पंचायती राज समिति के सदस्य भी रहे. साल 2020 में वह बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने.

Last Updated : Apr 19, 2023, 12:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.