ETV Bharat / bharat

Cgbse board exam: सातवीं क्लास की नरगिस ने पास की 10वीं की बोर्ड परीक्षा, लाए 90.50 फीसदी अंक - सबसे कम उम्र की यूपीएससी टॉपर

सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कई रिकॉर्ड बने हैं. उसके साथ ही एक ऐसा कारनामा बालोद की नरगिस ने रचा है. जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. नरगिस ने 90.50 फीसदी अंकों के साथ बोर्ड की परीक्षा पास की है. गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल ने नरगिस से मुलाकात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

nargis khan in seventh class passed 10th board
सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कई रिकॉर्ड बने
author img

By

Published : May 11, 2023, 1:17 AM IST

Updated : May 11, 2023, 6:30 PM IST

नरगिस खान से खास बातचीत

बालोद: बुधवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए. पूरे प्रदेश में टॉपर्स को लेकर कई तरह की कहानियां आपको पढ़ने और देखने को मिल रही है. उसी कड़ी में बालोद की कहानी भी चर्चा का विषय है. वह है वंडर गर्ल नरगिस खान की कहानी. जो मूल रूप से क्लास 7th की छात्रा है. लेकिन उसने 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर ली है. वो भी 90 फीसदी से ज्यादा अंकों के साथ

तेज आईक्यू लेवल से किया कमाल: नरगिस खान का आईक्यू लेवल काफी तेज है. उसने कोरोना काल के दौरान अपने आई क्यू लेवल को पहचान और पढ़ाई में जुट गई. फिर उसने सरकार से बोर्ड एग्जाम देने की अनुमति मांगी. उसकी इच्छा को देखते हुए सरकार की तरफ से अनुमति दी गई. नरगिस ने इस सत्र में दो परीक्षाएं दी है. पहली सातवीं की और दूसरी बोर्ड की परीक्षा. बोर्ड की परीक्षा में नरगिस ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाकर कमाल कर दिया.

आत्मानंद स्कूल की छात्रा है नरगिस: नरगिस खान आत्मानंद स्कूल में पढ़ती हैं. उनके पिता फिरोज खान ने बताया कि "कोरोना के समय वह ऑनलाइन पढ़ाई से अपनी स्टडी करती थी. उस दौरान वह कई सवालों को खुद सॉल्व कर लेती थी. फिर दूसरों को भी हेल्प करती थी. उसके बाद उसने इच्छा जाहिर की कि वह दसवीं बोर्ड की परीक्षा देगी. फिर मैंने शासन से संपर्क साधा. उसके बाद नरगिस का आईक्यू लेवल टेस्ट हुआ. आईक्यू लेवल के टेस्ट में नरगिस ने बाजी मारी और आज का दिन है कि उसने बोर्ड की परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा मार्क्स हासिल कर लिया है."

अपने मार्क्स से खुश नहीं है नरगिस: नरगिस ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में बैठना काफी चैलेंजिंग था. मैंने इस चैलेंज को पूरा किया. मैंने कम से कम 98 फीसदी मार्क्स लाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन ऐसा हो न सका, मैं अपने इस प्रदर्शन से खुश नहीं हूं. उधर नरगिस के इस प्रदर्शन से जिले के लोग काफी खुश हैं. छत्तीसगढ़ इतिहास में यह पहला मामला है. जब जूनियर क्लास की बच्ची ने अपनी क्षमता से ऊपर जाकर बोर्ड परीक्षा दिया हो. वह अपने पेपर रीओपन करवाना चाहती हैं. दोबारा पेपर का मूल्यांकन करवाने की वह मांग कर रही हैं.

सबसे कम उम्र की यूपीएससी टॉपर बनने का लक्ष्य: नरगिस खान ने मैथ्स लेकर आगे पढ़ाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर यूपीएससी की परीक्षा देंगी और सबसे कम उम्र की यूपीएससी टॉपर बनना चाहेंगी. नरगिस प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: Cg board Result 2023 : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, जानिए कौन बनें धुरंधर

बचपन से लेकर अब तक हर क्लास में लाए 99 फीसदी अंक: नरगिस पढ़ाई में बचपन से तेज हैं. उसने क्लास वन से लेकर अब तक हर कक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वह धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलती हैं. इसके अलावा वह क्लास 10वीं के गणित के प्रश्नों को आसानी से सॉल्व कर लेती हैं.

कलेक्टर करेंगे नरगिस का सम्मान: नरगिस के पिता फिरोज खान ने बताया कि कलेक्टर ने नरगिस को बुलाया है. उनका सम्मान किया जाएगा.

नरगिस ने बोर्ड परीक्षा पास कर बालोद जिले का नाम रौशन किया है. उसकी इस सफलता से हर कोई खुश है. बालोद वासी उसे लगातार बधाइयां दे रहे हैं. गुरुवार को नरगिस से सीएम भूपेश बघेल ने मुलाकात की. नरगिस को सीएम हाउस बुलाया गया. उसके बाद सीएम ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

नरगिस खान से खास बातचीत

बालोद: बुधवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए. पूरे प्रदेश में टॉपर्स को लेकर कई तरह की कहानियां आपको पढ़ने और देखने को मिल रही है. उसी कड़ी में बालोद की कहानी भी चर्चा का विषय है. वह है वंडर गर्ल नरगिस खान की कहानी. जो मूल रूप से क्लास 7th की छात्रा है. लेकिन उसने 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर ली है. वो भी 90 फीसदी से ज्यादा अंकों के साथ

तेज आईक्यू लेवल से किया कमाल: नरगिस खान का आईक्यू लेवल काफी तेज है. उसने कोरोना काल के दौरान अपने आई क्यू लेवल को पहचान और पढ़ाई में जुट गई. फिर उसने सरकार से बोर्ड एग्जाम देने की अनुमति मांगी. उसकी इच्छा को देखते हुए सरकार की तरफ से अनुमति दी गई. नरगिस ने इस सत्र में दो परीक्षाएं दी है. पहली सातवीं की और दूसरी बोर्ड की परीक्षा. बोर्ड की परीक्षा में नरगिस ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाकर कमाल कर दिया.

आत्मानंद स्कूल की छात्रा है नरगिस: नरगिस खान आत्मानंद स्कूल में पढ़ती हैं. उनके पिता फिरोज खान ने बताया कि "कोरोना के समय वह ऑनलाइन पढ़ाई से अपनी स्टडी करती थी. उस दौरान वह कई सवालों को खुद सॉल्व कर लेती थी. फिर दूसरों को भी हेल्प करती थी. उसके बाद उसने इच्छा जाहिर की कि वह दसवीं बोर्ड की परीक्षा देगी. फिर मैंने शासन से संपर्क साधा. उसके बाद नरगिस का आईक्यू लेवल टेस्ट हुआ. आईक्यू लेवल के टेस्ट में नरगिस ने बाजी मारी और आज का दिन है कि उसने बोर्ड की परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा मार्क्स हासिल कर लिया है."

अपने मार्क्स से खुश नहीं है नरगिस: नरगिस ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में बैठना काफी चैलेंजिंग था. मैंने इस चैलेंज को पूरा किया. मैंने कम से कम 98 फीसदी मार्क्स लाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन ऐसा हो न सका, मैं अपने इस प्रदर्शन से खुश नहीं हूं. उधर नरगिस के इस प्रदर्शन से जिले के लोग काफी खुश हैं. छत्तीसगढ़ इतिहास में यह पहला मामला है. जब जूनियर क्लास की बच्ची ने अपनी क्षमता से ऊपर जाकर बोर्ड परीक्षा दिया हो. वह अपने पेपर रीओपन करवाना चाहती हैं. दोबारा पेपर का मूल्यांकन करवाने की वह मांग कर रही हैं.

सबसे कम उम्र की यूपीएससी टॉपर बनने का लक्ष्य: नरगिस खान ने मैथ्स लेकर आगे पढ़ाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर यूपीएससी की परीक्षा देंगी और सबसे कम उम्र की यूपीएससी टॉपर बनना चाहेंगी. नरगिस प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: Cg board Result 2023 : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, जानिए कौन बनें धुरंधर

बचपन से लेकर अब तक हर क्लास में लाए 99 फीसदी अंक: नरगिस पढ़ाई में बचपन से तेज हैं. उसने क्लास वन से लेकर अब तक हर कक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वह धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलती हैं. इसके अलावा वह क्लास 10वीं के गणित के प्रश्नों को आसानी से सॉल्व कर लेती हैं.

कलेक्टर करेंगे नरगिस का सम्मान: नरगिस के पिता फिरोज खान ने बताया कि कलेक्टर ने नरगिस को बुलाया है. उनका सम्मान किया जाएगा.

नरगिस ने बोर्ड परीक्षा पास कर बालोद जिले का नाम रौशन किया है. उसकी इस सफलता से हर कोई खुश है. बालोद वासी उसे लगातार बधाइयां दे रहे हैं. गुरुवार को नरगिस से सीएम भूपेश बघेल ने मुलाकात की. नरगिस को सीएम हाउस बुलाया गया. उसके बाद सीएम ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Last Updated : May 11, 2023, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.