इंफाल : भाजपा ने मणिपुर के नए सीएम के नाम की घोषणा कर दी है. राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया (N Biren Singh elected as CM of Manipur) है. इम्फाल में भाजपा कार्यालय में आज विधायक दल की बैठक (Manipur BJP legislature party meeting) हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अधिकारीमयुम शारदा देवी और भाजपा विधायक शामिल हुए. राज्य में पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद से भाजपा नेताओं ने मणिपुर में सरकार गठन को लेकर चर्चा की. यह राज्य में पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनने जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को घोषणा की कि एन. बीरेन सिंह दूसरे कार्यकाल के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. भाजपा द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मणिपुर भेजी गईं सीतारमण ने कहा कि सिंह को सर्वसम्मति से पार्टी के राज्य विधायक दल ने अपना नेता चुना. पिछले 10 दिनों से जारी अनिश्चितता के बाद विधायक दल की बैठक और यह घोषणा हुई है, क्योंकि प्रतिद्वंद्वी नेता बीरेन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ विधायक टी बिस्वजीत सिंह केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए दो बार दिल्ली पहुंचे, जिसे प्रतिद्वंद्वी खेमों द्वारा लामबंदी की कवायद के तौर देखा गया था.
हालांकि, पार्टी के भीतर मतभेद का खंडन किया गया था. सीतारमण तथा सह-पर्यवेक्षक बनाए गए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू राज्य में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को इंफाल पहुंचे. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा के राज्यसभा सदस्य लैशेम्बा सनाजाउबा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र ने भी महत्वपूर्ण बैठक के लिए उड़ान भरी. मणिपुर में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 सदस्यीय सदन में 32 सीट जीतकर सत्ता में वापसी की है.
(पीटीआई-भाषा)