ETV Bharat / bharat

कश्मीर में अग्रिम चौकी पर पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सेना की प्रशंसा - Minister of State for Defense Bhatt

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट कश्मीर दौरे पर पहुंचे है. इस दौरान अजय भट्ट ने कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और साथ में सेना की तरीफ की.

राज्यमंत्री अजय भट्ट
राज्यमंत्री अजय भट्ट
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 8:24 PM IST

श्रीनगर : रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने रविवार को कश्मीर में सेना से कहा कि वह उभरती सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए तैयार रहे. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर घाटी के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन,भट्ट अग्रिम चौकी पर पहुंचे, जहां स्थानीय कमांडरों ने उन्हें नियंत्रण रेखा से संबंधित संपूर्ण हालात की जानकारी ली.

सैनिकों के साथ यहां बातचीत के दौरान मंत्री ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ अथक लड़ाई लड़ रही भारतीय सेना की प्रशंसा की और भट्ट ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निबटने की जरूरत पर जोर देने को कहा और अजय भट्ट ने चिनार कोर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इसे भी पढे़ं-जेकेएपी के उपाध्यक्ष उस्मान माजिद ने आतंकी खतरों के बारे में उपराज्यपाल को लिखा पत्र

अजय भट्ट शनिवार को पहुंचे और उनकी अगवानी चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने की. उन्होंने भट्ट को वर्तमान सुरक्षा हालात, सीमा और आंतरिक क्षेत्र की शत्रुओं से सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकवादी संगठनों से जोड़ने वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें निशाना बनाने के सेना के प्रयासों की जानकारी भी भट्ट को दी गई और स्थानीय युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने से रोकने तथा स्थानीय आतंकवादियों के आत्मसमर्पण के अनुकूल हालात बनाने के बारे में भी चर्चा हुई.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने रविवार को कश्मीर में सेना से कहा कि वह उभरती सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए तैयार रहे. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर घाटी के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन,भट्ट अग्रिम चौकी पर पहुंचे, जहां स्थानीय कमांडरों ने उन्हें नियंत्रण रेखा से संबंधित संपूर्ण हालात की जानकारी ली.

सैनिकों के साथ यहां बातचीत के दौरान मंत्री ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ अथक लड़ाई लड़ रही भारतीय सेना की प्रशंसा की और भट्ट ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निबटने की जरूरत पर जोर देने को कहा और अजय भट्ट ने चिनार कोर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इसे भी पढे़ं-जेकेएपी के उपाध्यक्ष उस्मान माजिद ने आतंकी खतरों के बारे में उपराज्यपाल को लिखा पत्र

अजय भट्ट शनिवार को पहुंचे और उनकी अगवानी चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने की. उन्होंने भट्ट को वर्तमान सुरक्षा हालात, सीमा और आंतरिक क्षेत्र की शत्रुओं से सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकवादी संगठनों से जोड़ने वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें निशाना बनाने के सेना के प्रयासों की जानकारी भी भट्ट को दी गई और स्थानीय युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने से रोकने तथा स्थानीय आतंकवादियों के आत्मसमर्पण के अनुकूल हालात बनाने के बारे में भी चर्चा हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.