ETV Bharat / bharat

Korba News: स्क्रीनिंग मशीन से मिला इनपुट, मार्किंग कर नए सिरे से शुरू हुई न्यूज एंकर के कंकाल की तलाश

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:58 PM IST

कुसमुंडा से लापता न्यूज एंकर के मामले में पुलिस ने शनिवार को नए सिरे से तलाश शुरू की है. मौके पर तकनीकी टीम के साथ स्क्रीनिंग मशीन को मंगाया गया था. पुलिस ने दोनों तरफ से रोड ब्लॉक कर मशीन की सहायता से कुछ स्थानों को चूने से मार्क किया. फिर इसी स्थान पर नए सिरे से खोदने का काम शुरू किया है.

missing news anchor Skeleton
लापता न्यूज एंकर का खोजा जा रहा कंकाल
लापता न्यूज एंकर का खोजा जा रहा कंकाल

कोरबा: लापता न्यूज एंकर सलमा की गुमशुदगी के मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. पुलिस के पास ऐसे इनपुट थे कि उसे मारकर दफना दिया गया है. पिछले मंगलवार को जेसीबी के माध्यम से दर्री कोरबा मुख्य मार्ग को खोदा गया था. परफेक्ट लोकेशन का पता नहीं होने के कारण पुलिस स्क्रीनिंग मशीन का इंतजार कर रही थी. ताकि तकनीकी कर्मियों की सहायता से वैज्ञानिक तरीके से खोजबीन की जा सके. इसके 4 दिन बाद शनिवार को 3 तकनीकी कर्मियों की टीम पुलिस के साथ मौके पर मौजूद थी. स्क्रीनिंग मशीन की मदद से सड़क के किनारे और सड़क पर भी कुछ स्थानों पर चूने से मार्किंग की गई है. इसके बाद इसी स्थान पर जेसीबी के माध्यम से खोदना शुरू किया गया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल लापता युवती के गुमइंसान की सूचना कुसमुंडा थाने में दर्ज है.



संदेही से मिला है इनपुट: इस मामले में सीएसपी रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि "कुसमुंडा थाने में युवती 2018 में लापता हुई थी. इस मामले में 2019 में सूचना दर्ज की गई है. इस मामले में कुछ तथ्य ऐसे थे. नए सिरे से जांच करने पर हमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. एक संदेही से पूछताछ में ऐसी जानकारी मिली है कि उक्त युवती को मारकर दफनाया गया है. फिलहाल हम मशीन के माध्यम से जांच कर रहे हैं. उक्त स्थान पर खोदने का काम शुरू किया गया है. लेकिन जब तक हमें लापता युवती की बॉडी या कंकाल ना मिल जाए. तब तक उसे गुम इंसान ही माना जाएगा."

Korba News : लापता एंकर सलमा की तलाश में जुटी पुलिस, मुख्य संदेही कार लावारिस छोड़कर फरार
Korba News: एक ही बैंक से संदेही और लापता न्यूज एंकर के नाम पर है 15 लाख का लोन !
Korba News: 3D स्क्रीनिंग मशीन से खुलेगा लापता न्यूज़ एंकर की गुमशुदगी का राज

कंकाल मिलने के बाद ही उठेगा राज से पर्दा: इस मामले में पुलिस लगातार जांच की कार्रवाई कर रही है. मुख्य संदेही को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण कंकाल को बरामद किया जाना है. पुलिस के पास ठोस इनपुट है कि दर्री-कोरबा मुख्य मार्ग पर ही युवती को मारकर दफनाया गया है. जिसके कारण इस स्थान पर शनिवार की शाम नए सिरे से खोदने का काम शुरू किया गया है. सभी की नजरें इस कार्रवाई पर टिकी हुई है. पुलिस के लिए कंकाल ढूंढना बेहद जरूरी है, जानकारों की माने तो कंकाल ढूंढना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इसके मिलने के बाद ही पुलिस गुम इंसान के मामले को हत्या का मामला बना पाएगी. इस लिहाज से पुलिस के द्वारा कंकाल बरामद करने की दिशा में तकनीक का भी सहारा लिया गया है.

लापता न्यूज एंकर का खोजा जा रहा कंकाल

कोरबा: लापता न्यूज एंकर सलमा की गुमशुदगी के मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. पुलिस के पास ऐसे इनपुट थे कि उसे मारकर दफना दिया गया है. पिछले मंगलवार को जेसीबी के माध्यम से दर्री कोरबा मुख्य मार्ग को खोदा गया था. परफेक्ट लोकेशन का पता नहीं होने के कारण पुलिस स्क्रीनिंग मशीन का इंतजार कर रही थी. ताकि तकनीकी कर्मियों की सहायता से वैज्ञानिक तरीके से खोजबीन की जा सके. इसके 4 दिन बाद शनिवार को 3 तकनीकी कर्मियों की टीम पुलिस के साथ मौके पर मौजूद थी. स्क्रीनिंग मशीन की मदद से सड़क के किनारे और सड़क पर भी कुछ स्थानों पर चूने से मार्किंग की गई है. इसके बाद इसी स्थान पर जेसीबी के माध्यम से खोदना शुरू किया गया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल लापता युवती के गुमइंसान की सूचना कुसमुंडा थाने में दर्ज है.



संदेही से मिला है इनपुट: इस मामले में सीएसपी रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि "कुसमुंडा थाने में युवती 2018 में लापता हुई थी. इस मामले में 2019 में सूचना दर्ज की गई है. इस मामले में कुछ तथ्य ऐसे थे. नए सिरे से जांच करने पर हमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. एक संदेही से पूछताछ में ऐसी जानकारी मिली है कि उक्त युवती को मारकर दफनाया गया है. फिलहाल हम मशीन के माध्यम से जांच कर रहे हैं. उक्त स्थान पर खोदने का काम शुरू किया गया है. लेकिन जब तक हमें लापता युवती की बॉडी या कंकाल ना मिल जाए. तब तक उसे गुम इंसान ही माना जाएगा."

Korba News : लापता एंकर सलमा की तलाश में जुटी पुलिस, मुख्य संदेही कार लावारिस छोड़कर फरार
Korba News: एक ही बैंक से संदेही और लापता न्यूज एंकर के नाम पर है 15 लाख का लोन !
Korba News: 3D स्क्रीनिंग मशीन से खुलेगा लापता न्यूज़ एंकर की गुमशुदगी का राज

कंकाल मिलने के बाद ही उठेगा राज से पर्दा: इस मामले में पुलिस लगातार जांच की कार्रवाई कर रही है. मुख्य संदेही को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण कंकाल को बरामद किया जाना है. पुलिस के पास ठोस इनपुट है कि दर्री-कोरबा मुख्य मार्ग पर ही युवती को मारकर दफनाया गया है. जिसके कारण इस स्थान पर शनिवार की शाम नए सिरे से खोदने का काम शुरू किया गया है. सभी की नजरें इस कार्रवाई पर टिकी हुई है. पुलिस के लिए कंकाल ढूंढना बेहद जरूरी है, जानकारों की माने तो कंकाल ढूंढना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इसके मिलने के बाद ही पुलिस गुम इंसान के मामले को हत्या का मामला बना पाएगी. इस लिहाज से पुलिस के द्वारा कंकाल बरामद करने की दिशा में तकनीक का भी सहारा लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.