ETV Bharat / bharat

Martyrdom Week of Naxalites: साल भर में 124 नक्सलियों की मौत, नक्सली लीडर ने कहा- बहुत बड़ा नुकसान - शहीदी सप्ताह में नक्सली लीडर का बयान

naxalite leader statement in martyrdom week: बस्तर में सुरक्षाबलों का दावा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन कमजोर पड़ रहा है. इस बात को नक्सली भी मान रहे हैं. नक्सलियों के शहीदी सप्ताह में बड़े नक्सली लीडर्स ने माना है कि सालभर में बहुत नुकसान हुआ है. 124 नक्सलियों की मौत हुई है. जो अबतक का सबसे बड़ा नुकसान है.

martyrdom week of Naxalites
शहीदी सप्ताह में नक्सली लीडर का बयान
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 1:55 PM IST

बीजापुर: नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन बस्तर और तेलंगाना बॉर्डर पर सभा का आयोजन किया. सभा में नक्सलियों ने मारे गए साथियों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नक्सली लीडर्स ने नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी की तरफ से जारी 20 पन्नों का संदेश वाचन भी किया. नक्सलियों के मुताबिक सालभर में मुठभेड़ बीमारी और कई दुर्घटनाओं में 124 नक्सलियों की मौत हुई है. जिसमें केंद्रीय कमेटी मेंबर और पोलित ब्यूरो मेंबर हर गोपाल उर्फ रामकृष्ण, मिलिंद उर्फ दीपक तेल तुमड़े, संदीप राव उर्फ विजय, बाबू राव, ललिता आलुरी, उपगंटी निर्मला उर्फ नर्मदा, डक्कू रमेश शामिल है. (naxalite leader statement in martyrdom week)

साल भर में 124 नक्सलियों की मौत: एक साल में 124 नक्सलियों में से 69 नक्सलियों की मौत अलग-अलग जगह मुठभेड़ में हुई. बाकी नक्सलियों की मौत बीमारी और दूसरे कारणों से हुई है. इनमें 34 महिला नक्सली, 21 पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के मेंबर शामिल है. बीमारी से अक्की राजू उर्फ़ राजगोपाल, दीपक तेलतूमड़े नक्सली लीडर का मौत मुठभेड़ में हुई. 1 साल में रीजनल कंपनी 2 के चार सदस्य, बिहार झारखंड के 8, पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखण्ड के 13, दंडकारण्य के 69, ओडिशा के 1, एओबी के 3, आंध्रा के 2 नक्सली शामिल है. 34 महिला नक्सलियों की मौत हुई है.

बस्तर बॉर्डर पर नक्सलियों की सभा में तेलंगाना के टॉप नक्सली जुटे, सुरक्षा बलों के दावे पर उठे सवाल

नक्सली 28 अगस्त से तीन जुलाई तक मनाते हैं शहीदी सप्ताह: नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. शहीदी सप्ताह का आयोजन कर नक्सली कैडर अपनी सक्रियता दिखाने का काम करता है. शहीद सप्ताह के आखिरी दिन स्मारक पर मारे गए नक्सलियों का उल्लेख किया जाता है. अब तक के इतिहास में नक्सलियों को पिछले सालभर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. (martyrdom week of Naxalites )

बीजापुर: नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन बस्तर और तेलंगाना बॉर्डर पर सभा का आयोजन किया. सभा में नक्सलियों ने मारे गए साथियों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नक्सली लीडर्स ने नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी की तरफ से जारी 20 पन्नों का संदेश वाचन भी किया. नक्सलियों के मुताबिक सालभर में मुठभेड़ बीमारी और कई दुर्घटनाओं में 124 नक्सलियों की मौत हुई है. जिसमें केंद्रीय कमेटी मेंबर और पोलित ब्यूरो मेंबर हर गोपाल उर्फ रामकृष्ण, मिलिंद उर्फ दीपक तेल तुमड़े, संदीप राव उर्फ विजय, बाबू राव, ललिता आलुरी, उपगंटी निर्मला उर्फ नर्मदा, डक्कू रमेश शामिल है. (naxalite leader statement in martyrdom week)

साल भर में 124 नक्सलियों की मौत: एक साल में 124 नक्सलियों में से 69 नक्सलियों की मौत अलग-अलग जगह मुठभेड़ में हुई. बाकी नक्सलियों की मौत बीमारी और दूसरे कारणों से हुई है. इनमें 34 महिला नक्सली, 21 पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के मेंबर शामिल है. बीमारी से अक्की राजू उर्फ़ राजगोपाल, दीपक तेलतूमड़े नक्सली लीडर का मौत मुठभेड़ में हुई. 1 साल में रीजनल कंपनी 2 के चार सदस्य, बिहार झारखंड के 8, पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखण्ड के 13, दंडकारण्य के 69, ओडिशा के 1, एओबी के 3, आंध्रा के 2 नक्सली शामिल है. 34 महिला नक्सलियों की मौत हुई है.

बस्तर बॉर्डर पर नक्सलियों की सभा में तेलंगाना के टॉप नक्सली जुटे, सुरक्षा बलों के दावे पर उठे सवाल

नक्सली 28 अगस्त से तीन जुलाई तक मनाते हैं शहीदी सप्ताह: नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. शहीदी सप्ताह का आयोजन कर नक्सली कैडर अपनी सक्रियता दिखाने का काम करता है. शहीद सप्ताह के आखिरी दिन स्मारक पर मारे गए नक्सलियों का उल्लेख किया जाता है. अब तक के इतिहास में नक्सलियों को पिछले सालभर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. (martyrdom week of Naxalites )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.