नई दिल्ली : संसद के आगामी विशेष सत्र के लिए अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के वास्ते विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' के सांसद पांच सितंबर को बैठक करेंगे. संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं है. सूत्रों ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों के विपक्षी गठबंधन के सांसद 18 से 22 सितंबर तक के सत्र के लिए अपनी संयुक्त रणनीति तैयार करने के वास्ते बैठक करेंगे.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने यहां राजाजी मार्ग स्थित अपने आवास पर यह बैठक बुलाई है. कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ( Congress General Secretary, Organisation, K C Venugopal) ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने पांच सितंबर को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के सांसदों की एक बैठक भी बुलाई है.' उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी.
-
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi leaves from Congress President Mallikarjun Kharge's residence as the meeting concludes. https://t.co/4D3sOuGUW0 pic.twitter.com/A9A1uhUVBU
— ANI (@ANI) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi leaves from Congress President Mallikarjun Kharge's residence as the meeting concludes. https://t.co/4D3sOuGUW0 pic.twitter.com/A9A1uhUVBU
— ANI (@ANI) September 3, 2023#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi leaves from Congress President Mallikarjun Kharge's residence as the meeting concludes. https://t.co/4D3sOuGUW0 pic.twitter.com/A9A1uhUVBU
— ANI (@ANI) September 3, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संगठनात्मक मुद्दों और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के घटक दल एकजुट हैं और 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विभिन्न मोर्चों पर एकजुटता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने की योजना बना रहे हैं. गठबंधन के सहयोगी दलों ने संसद के मानसून सत्र के दौरान भी एकजुटता प्रदर्शित की थी.
ये भी पढ़ें - |
(पीटीआई-भाषा)