ETV Bharat / bharat

Son Kills His Mother In Kanker: मां की जान के दुश्मन बने, बेटा बहू और दामाद, बेदर्दी से उतारा था मौत के घाट - Son Kills His Mother

Son Kills His Mother In Kanker जमाना तेजी से बदल रहा है. रिश्ते नातों में भी ये बदलाव दिखने लगा है. जरा जरा सी बात पर अपनों का लहू बहाने से लोग जरा भी नहीं चूकते. पखांजूर में भी ऐसा ही एक मामला पेश आया है, जिसमें एक मां के कातिल उसके अपने ही बच्चे निकले. पुलिस ने कातिलों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. Kanker Crime News

Son Kills His Mother In Kanker
मां की जान के दुश्मन बने, बेटा बहू और दामाद
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 9:21 PM IST

कांकेर: पखांजूर क्षेत्र में 14 जुलाई की रात हुई हत्या का खुलासा कांकेर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर में कर दिया है. एक दिन पहले पखांजूर थाना क्षेत्र के पीवी 67 निवासी रेखा मजूमदार की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पति की रिपोर्ट पर पखांजूर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और रविवार को हत्यारों के चेहरों से नकाब हटा दिया. हत्यारे कोई और नहीं उस महिला का सगा बेटा, बहू और दामाद निकले, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.


दामाद, बेटे और बहू ने ये बताई हत्या की वजह: आरोपी दामाद से पूछताछ में यह बात सामने आई कि दामाद अनूप दास को शक था कि, उसकी पत्नी उसकी कमाई का पैसा सास रेखा मजूमदार को देती है. इससे वह नराज चल रहा था. वहीं रेखा का बेटा और बहू मां की टोका टाकी से परेशान थे. इसके कारण तीनों ने एकराय होकर मर्डर का प्लान किया. 14 जुलाई की रात बरामदे में बिस्तर लगाकर सोई रेखा मजूमदार को उनके ही बिस्तर में रखे टॉर्च से सिर, कान और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किया. अचानक हुए हमले से रेखा मजूमदार बेहोश हो गईं. फिर तीनों ने मिलकर रेखा मजूमदार की साड़ी के पल्लू ही से उनका गला घोट कर हत्या कर दी. शव, टॉर्च और चप्पल को छिपाने के लिए अपने घर की बॉडी में फेंक दिया.

एक दिन पूर्व हुए हत्याकांड में डाॅग स्क्वाड और स्थानीय मुखबिर से मदद ली गई. सूचना के आधार पर संदेहियों से पूछताछ करने पर मृतका रेखा मजूमदार का हत्यारा उनका सगा बेटा विप्लव मजूमदार, बहू पापिया मजूमदार और दामाद अनूप दास उर्फ बॉपी ही निकला. -अनुराग झा, डीएसपी कांकेर

women body found in Kanker: कांकेर में महिला की संदिग्ध हालत में मिली लाश, पुलिस ने मर्डर की आशंका जताई
Raipur newlywed death: मृत दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज, बंद कमरे में मिली थी दूल्हा दुल्हन की लाश
Raipur crime news: रायपुर डबल मर्डर में लेडी डॉन का हाथ, जानिए गैंगवार के बाद हुई हत्या की कहानी

इस साल अब तक 4 मर्डर: कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो 2021 में हत्या के 28 प्रकरण और 2022 में 25 मामले दर्ज हैं. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 केस और 2022 में 27 मामले दर्ज किए. इस साल यानी 2023 में अब तक हत्या के 4 मामले आए हैं.

कांकेर: पखांजूर क्षेत्र में 14 जुलाई की रात हुई हत्या का खुलासा कांकेर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर में कर दिया है. एक दिन पहले पखांजूर थाना क्षेत्र के पीवी 67 निवासी रेखा मजूमदार की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पति की रिपोर्ट पर पखांजूर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और रविवार को हत्यारों के चेहरों से नकाब हटा दिया. हत्यारे कोई और नहीं उस महिला का सगा बेटा, बहू और दामाद निकले, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.


दामाद, बेटे और बहू ने ये बताई हत्या की वजह: आरोपी दामाद से पूछताछ में यह बात सामने आई कि दामाद अनूप दास को शक था कि, उसकी पत्नी उसकी कमाई का पैसा सास रेखा मजूमदार को देती है. इससे वह नराज चल रहा था. वहीं रेखा का बेटा और बहू मां की टोका टाकी से परेशान थे. इसके कारण तीनों ने एकराय होकर मर्डर का प्लान किया. 14 जुलाई की रात बरामदे में बिस्तर लगाकर सोई रेखा मजूमदार को उनके ही बिस्तर में रखे टॉर्च से सिर, कान और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किया. अचानक हुए हमले से रेखा मजूमदार बेहोश हो गईं. फिर तीनों ने मिलकर रेखा मजूमदार की साड़ी के पल्लू ही से उनका गला घोट कर हत्या कर दी. शव, टॉर्च और चप्पल को छिपाने के लिए अपने घर की बॉडी में फेंक दिया.

एक दिन पूर्व हुए हत्याकांड में डाॅग स्क्वाड और स्थानीय मुखबिर से मदद ली गई. सूचना के आधार पर संदेहियों से पूछताछ करने पर मृतका रेखा मजूमदार का हत्यारा उनका सगा बेटा विप्लव मजूमदार, बहू पापिया मजूमदार और दामाद अनूप दास उर्फ बॉपी ही निकला. -अनुराग झा, डीएसपी कांकेर

women body found in Kanker: कांकेर में महिला की संदिग्ध हालत में मिली लाश, पुलिस ने मर्डर की आशंका जताई
Raipur newlywed death: मृत दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज, बंद कमरे में मिली थी दूल्हा दुल्हन की लाश
Raipur crime news: रायपुर डबल मर्डर में लेडी डॉन का हाथ, जानिए गैंगवार के बाद हुई हत्या की कहानी

इस साल अब तक 4 मर्डर: कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो 2021 में हत्या के 28 प्रकरण और 2022 में 25 मामले दर्ज हैं. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 केस और 2022 में 27 मामले दर्ज किए. इस साल यानी 2023 में अब तक हत्या के 4 मामले आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.