जगदलपुर: आजकल कई शहरों में जूते चोरी की घटनाएं आम हो गई है. मंदिर के बाहर, किसी घर के बाहर और पर्यटन स्थल से जूते चप्पलों की चोरी की घटनाएं ज्यादा होती है. जगदलपुर में बीते कई महीनों से जूता चोरी की वारदात हो रही थी. पूरे शहर में इस तरह की चोरी की घटनाएं सुर्खियों में बनी हुई थी. लेकिन जगदलपुर पुलिस ने एक ऐसे ही जूता चोरी केस की तफ्तीश शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (Jagdalpur Juta Chori )
29 अगस्त को हुई थी जूता चोरी की घटना (Jagdalpur Crime News) : जगदलपुर में बीते 29 अगस्त को जूता चोरी की घटना हुई थी. इस वारदात के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. जांच में पता चला कि दलपत सागर निवासी के घर से जूते गायब हुए थे. पुलिस ने आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फिर पुलिस को अहम सुराग मिला. 29 अगस्त की रात को करीब 10.24 बजे आरोपी चोरी करने के इरादे से एक घर के करीब पहुंचा. उसने घर के भीतर रखे जूते में पैर डाला और जूता पहने हुए निकल गया. दलपत सागर निवासी शख्स जिसका जूता चोरी हुआ था. उसने सीसीटीवी फुटेज देखकर ही पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी.
"दलपत सागर निवासी ने अपने घर से जूता चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस जांच में जुटी. आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि 29 अगस्त को उसने जूता चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जूते की कीमत तीन हजार रुपये है. आरोपी को सोमवार को पुलिस ने अरेस्ट किया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी रोहित सिंह को कोर्ट में पेश किया है."- विकास कुमार, सीएसपी, जगदलपुर
जूता पहनने की चाहत में की जूते की चोरी (shoe theft) : जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार के अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि" जूता पहनने की चाहत में मैंने जूते की चोरी की. लेकिन पकड़े जाने के डर से मैंने चोरी के जूते को जला दिया." पुलिस ने आरोपी के पास से जला हुआ जूता भी बरामद किया है.