ETV Bharat / bharat

Kanker Naxal Encounter: कांकेर में पकड़ी गई घायल महिला नक्सली ने किए कई खुलासे - Injured woman Maoist

कांकेर में शुक्रवार रात हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ मामले में घायल महिला नक्सली ने कई अहम खुलासे किए हैं. पकड़ी गई महिला नक्सली इनामी नक्सली की पत्नी है.

Injured woman Naxalite made many revelations
घायल महिला नक्सली ने किए कई खुलासे
author img

By

Published : May 27, 2023, 6:21 PM IST

कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा

कांकेर: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जबकि एक महिला नक्सली भी घायल अवस्था में सर्चिंग के दौरान मिली है. महिला नक्सली के घायल होने के कारण उसे उसके साथी वहीं छोड़ कर भाग गए. पकड़ी गई घायल महिला नक्सली ने पुलिस से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए.

महिला नक्सली है इनामी नक्सली की पत्नी: कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि घायल महिला नक्सली 5 लाख के इनामी नक्सली की पत्नी है. पूछताछ के दौरान उसने कई अहम खुलासे किए. घायल महिला नक्सली का नाम फगनी पोड़ियामी है. वह मदनवाड़ा एलओएस की सदस्य है. महिला नक्सली के ऊपर 1 लाख का इनाम है. पूछताछ में फगनी ने बताया कि " शुक्रवार रात मदनवाड़ा एलओएस और आरकेबी डिवीजन के अन्य नक्सलियों के साथ थी. तकरीबन 15 से 20 नक्सली मौजूद थे. सभी का अलग अलग गांव में जाकर मीटिंग लेने का प्लान था.''

मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में मिली है महिला नक्सली: दरअसल कांकेर में बीएसफ की संयुक्त पार्टियां आसपाल के जंगली इलाकों में सर्चिंग पर निकली थी. शुक्रवार रात 8 से 9 बजे के बीच नक्सलियों ने फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. करीब आधा घंटा तक मुठभेड़ चली. सुरक्षा बलों ने हेडक्वार्टर को इंफार्म किया. सूचना मिलते ही बेकअप फोर्स भेजी गई. रात भर उस इलाके की घेराबंदी की गई. सुबह सर्चिंग के दौरान महिला नक्सली फगनी घायल अवस्था में मिली. उसके पैर में गोली लगी है. महिला नक्सली के पास से एक सिंगल शॉट वेपन भी मिला है.फिलहाल उसका कांकेर में इलाज कराया जा रहा है.

Kanker Naxal Encounter: मेंढरा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली गिरफ्तार
Bijapur News : दो हजार का नोट चेंज करते नक्सली सहयोगी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए और पासबुक बरामद
Bijapur News: 100 बोरी सुगंधित चावल और विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सलियों का सप्लायर गिरफ्तार

दो जवान घायल: इस पूरी कार्रवाई में बीएसएफ के दो जवान घायल हुए हैं. घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है. आईडी का स्प्रिंटर लगने से ये जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान आईडी नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया, जिससे ये घायल हो गए थे.

''बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है. प्रेशर कुकर मिले. महिला नक्सली का कांकेर में इलाज चल रहा है. इस पूरी कार्रवाई में बीएसएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं. दोनों को रायपुर रेफर किया गया है. दोनों जवान खतरे से बाहर हैं.'' -शलभ सिन्हा, कांकेर पुलिस अधीक्षक

जान बचाने के चक्कर में साथी को छोड़कर भागे नक्सली: कांकेर पुलिस का यह भी कहना है कि घायल महिला से शुरुआती पूछताछ से यह संभावना है कि दो तीन नक्सलियों को और गोली लगी है. वो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इलाके में अब भी सुरक्षा बलों की टीम मौजूद है और सर्चिंग की जा रही है.

सर्चिंग के दौरान बरामद सामान: जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से जवानों ने सर्चिंग के दौरान कई सामान बरामद किया है. सर्चिंग के दौरान जवानों को 1 सिंगल शॉट रायफल,️ 7 सिंगल शॉट राउण्ड, ️23 पीस 7.1 एमएम राउण्ड, 15 पीस️ 8 एमएम राउण्ड, ️6 पीस 12 बोर राउण्ड, ️ 6 प्रेशर कुकर आईईडी, 1 ️सोलर प्लेट,️ 3 बंडल बिजली वायर,️ 7 रिमोट कन्ट्रोल, ️2 टार्च,️ 8 छोटी बेटरी, ️नक्सली वर्दी, पोच, पिट्ठु, साहित्य/पर्चा,️ भारी मात्रा में दवा मिली है.

कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा

कांकेर: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जबकि एक महिला नक्सली भी घायल अवस्था में सर्चिंग के दौरान मिली है. महिला नक्सली के घायल होने के कारण उसे उसके साथी वहीं छोड़ कर भाग गए. पकड़ी गई घायल महिला नक्सली ने पुलिस से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए.

महिला नक्सली है इनामी नक्सली की पत्नी: कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि घायल महिला नक्सली 5 लाख के इनामी नक्सली की पत्नी है. पूछताछ के दौरान उसने कई अहम खुलासे किए. घायल महिला नक्सली का नाम फगनी पोड़ियामी है. वह मदनवाड़ा एलओएस की सदस्य है. महिला नक्सली के ऊपर 1 लाख का इनाम है. पूछताछ में फगनी ने बताया कि " शुक्रवार रात मदनवाड़ा एलओएस और आरकेबी डिवीजन के अन्य नक्सलियों के साथ थी. तकरीबन 15 से 20 नक्सली मौजूद थे. सभी का अलग अलग गांव में जाकर मीटिंग लेने का प्लान था.''

मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में मिली है महिला नक्सली: दरअसल कांकेर में बीएसफ की संयुक्त पार्टियां आसपाल के जंगली इलाकों में सर्चिंग पर निकली थी. शुक्रवार रात 8 से 9 बजे के बीच नक्सलियों ने फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. करीब आधा घंटा तक मुठभेड़ चली. सुरक्षा बलों ने हेडक्वार्टर को इंफार्म किया. सूचना मिलते ही बेकअप फोर्स भेजी गई. रात भर उस इलाके की घेराबंदी की गई. सुबह सर्चिंग के दौरान महिला नक्सली फगनी घायल अवस्था में मिली. उसके पैर में गोली लगी है. महिला नक्सली के पास से एक सिंगल शॉट वेपन भी मिला है.फिलहाल उसका कांकेर में इलाज कराया जा रहा है.

Kanker Naxal Encounter: मेंढरा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली गिरफ्तार
Bijapur News : दो हजार का नोट चेंज करते नक्सली सहयोगी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए और पासबुक बरामद
Bijapur News: 100 बोरी सुगंधित चावल और विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सलियों का सप्लायर गिरफ्तार

दो जवान घायल: इस पूरी कार्रवाई में बीएसएफ के दो जवान घायल हुए हैं. घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है. आईडी का स्प्रिंटर लगने से ये जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान आईडी नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया, जिससे ये घायल हो गए थे.

''बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है. प्रेशर कुकर मिले. महिला नक्सली का कांकेर में इलाज चल रहा है. इस पूरी कार्रवाई में बीएसएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं. दोनों को रायपुर रेफर किया गया है. दोनों जवान खतरे से बाहर हैं.'' -शलभ सिन्हा, कांकेर पुलिस अधीक्षक

जान बचाने के चक्कर में साथी को छोड़कर भागे नक्सली: कांकेर पुलिस का यह भी कहना है कि घायल महिला से शुरुआती पूछताछ से यह संभावना है कि दो तीन नक्सलियों को और गोली लगी है. वो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इलाके में अब भी सुरक्षा बलों की टीम मौजूद है और सर्चिंग की जा रही है.

सर्चिंग के दौरान बरामद सामान: जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से जवानों ने सर्चिंग के दौरान कई सामान बरामद किया है. सर्चिंग के दौरान जवानों को 1 सिंगल शॉट रायफल,️ 7 सिंगल शॉट राउण्ड, ️23 पीस 7.1 एमएम राउण्ड, 15 पीस️ 8 एमएम राउण्ड, ️6 पीस 12 बोर राउण्ड, ️ 6 प्रेशर कुकर आईईडी, 1 ️सोलर प्लेट,️ 3 बंडल बिजली वायर,️ 7 रिमोट कन्ट्रोल, ️2 टार्च,️ 8 छोटी बेटरी, ️नक्सली वर्दी, पोच, पिट्ठु, साहित्य/पर्चा,️ भारी मात्रा में दवा मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.