हैदराबाद : अगर आप पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी को इधर-उधर फेंक देते हैं या किसी अनजान व्यक्ति और प्लेटफॉर्म पर इनके नंबर साझा करते हैं तो सचेत हो जाएं. आपके डॉक्युमेंट्स के आधार में बड़ा फर्जीवाड़ा हो जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा. कई ऐसे मामले आए, जहां ठगों ने इन प्रमाण पत्र के आधार पर लोन ले लिया. होता यूं है कि आप लोन के लिए बैंकों से संपर्क नहीं करेंगे, मगर आपके नाम पर लोन अकाउंट खुल जाएगा. आपके बैंक अकाउंट में तो कोई पैसा जमा नहीं होगा, लेकिन किस्तों का भुगतान करने के लिए नोटिस दिया जाएगा. जाहिर है आपने कोई लोन लिया नहीं तो किस्त क्यों भरेंगे. फिर आप बैंकों की नजर में डिफॉल्टर बन जाएंगे. थोड़े दिन बाद सिबिल स्कोर भी गिर जाएगा और आप लोन लेने के लायक भी नहीं बचेंगे.बैंक बाजार के सीईओ आदिल शेट्टी के अनुसार, ऐसे फर्जीवाड़े से बचने और डिफॉल्टर की लिस्ट से नाम हटवाने के लिए एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
आदिल शेट्टी बताते हैं कि किसी दूसरे का सर्टिफिकेट, नाम और पते का दुरुपयोग कर लोन लेने का मामला अक्सर सामने आता है. लोगों को इस फर्जीवाड़े का पता उस समय चलता है, जब उनका सिबिल स्कोर (CIBIL SCORE) देखते हैं. तब उन्हें एहसास होता है कि उन पर लोन का बकाया भी है. बैंक/एनबीएफसी लोन अकाउंट के बारे में CIBIL और Experian जैसे क्रेडिट ब्यूरो को लगातार देते हैं. जैसे-जोसे लोन के किस्तों का भुगतान किया जाता है, वैसे-वैसे संबंधित कंपनियां क्रेडिट स्कोर अपडेट करती हैं. मगर जब कोई पैन-आधार जैसे डॉक्युमेंट का दुरुपयोग कर लोन ले लेता है तो ऐसे मामलों में किस्तों का भुगतान नहीं करता है. जाहिर है कि क्रेडिट स्कोर नीचे चला जाएगा. अब सवाल यह है कि ऐसे ठग कैसे आपका डॉक्युमेंट हासिल कर लेते हैं और आपके पहचान के आधार पर लोन भी ले लेते हैं.
कैसे होता है पैन और आधार कार्ड का दुरुपयोग : कभी-कभी पैन कार्ड का नंबर दूसरे लोगों के लोन अकाउंट से जुड़ा होता है. उदाहरण के लिए जॉइंट लोन के केस में, जब पति-पत्नी साथ में लोन लेते हैं मगर रकम का भुगतान किसी एक के खाते में होता है. जब लोन की किस्त का भुगतान किसी कारण से रुक जाता है तो पति-पत्नी के सिबिल स्कोर पर इसका असर पड़ता है. कई बार हम किसी दूसरे लोन में गारंटर बन जाते हैं और अपना पैन कार्ड का नंबर दे देते हैं. ऐसे में अगर उस आदमी ने लोन नहीं चुकाया तो गारंटर बनने का खमियाजा भी चुकाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में गारंटर का क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. इसलिए हमें हमेशा अपने क्रेडिट स्कोर पर नजर रखना चाहिए. कई बार तो ऐसा होता है कि आप न तो गारंटर बनते हैं और न ही लोन लेते हैं, कोई तीसरा आदमी आपके नाम पर लोन ले चुका होता है या आपके पैन नंबर को गारंटर के कॉलम में डाल देता है. लोन देने वाले बैंक अफसर भी बिना जांच किए लोन पास कर देते हैं. अगर वह ऐसे मामलों की जांच करे तो समस्या होगी ही नहीं. मगर अफसरों की लापरवाही के कारण फर्जीवाड़ा करने वाले सफल हो जाते हैं. जब तक आपको इसका पता चलता है, नुकसान हो चुका होता है.
अपना सिबिल स्कोर नियमित रूप से चेक करें : वास्तव में, आप इस तथ्य को नहीं जानते हैं कि आपके नाम पर किसी ने धोखाधड़ी से पैसे उधार लिए हैं जब तक कि आप क्रेडिट रिपोर्ट नहीं देखते हैं. इसलिए नियमित रूप से सिबिल स्कोर को चेक करें. जिन लोगों ने पहले से लोन ले रखा है उन्हें तो महीने में कम से कम एक बार सिबिल स्कोर जरूर चेक करना चाहिए. कई कंपनियां अब क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त में देती हैं. नियमित रूप से जांच करने से आपको धोखाधड़ी वाले लोनों से सतर्क रहने में मदद मिल सकती है. अगर कोई समस्या सामने आती है है तो उसे तुरंत ठीक किया जा सकता है.
आप जैसे ही प्रॉब्लम समझ जाते हैं तो तुरंत लोन देने वाली संस्था और क्रेडिट ब्यूरो को फर्जीवाड़े की जानकारी दें. यदि आपकी अनुमति के बिना अपने पैन कार्ड को किसी लोन अकाउंट से लिंक किया गया है तो उसे हटाने के लिए कहने का अधिकार भी आपके पास है. लोन देने वाली संस्था को आपकी शिकायत का जवाब देना होगा. क्रेडिट ब्यूरो में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. याद रखें कि क्रेडिट ब्यूरो आपकी रिपोर्ट में लोन देने वाली संस्थाओं की ओर दी गई जानकारी के आधार पर स्कोर में चेंज करते हैं.
विवाद जारी रहने पर लोन देने वाली संस्था यदि आपकी शिकायत पर विचार नहीं करती है तो क्रेडिट स्कोर में बदलाव संभव नहीं है. इसके लिए आपको साबित करना होगा कि आपके पैन नंबर का उपयोग आपकी सहमति के बिना किया गया था. यदि आपको क्रेडिट स्कोर काफी कम हो गया है तो आपको नया लोन मिलने में मुश्किल होगी. यदि लोन मिल भी गया तो हाई इंटरेस्ट रेट लगेगा. हो सकता है कि क्रेडिट स्कोर के कारण आपका लोन एप्लिकेशन खारिज कर दिया जाए. आदिल शेट्टी बताते हैं कि हमें हमेशा इन तथ्यों के प्रति सतर्क रहना चाहिए. इसके लिए जरूर है कि हम अपनी फाइनेंशियल डिटेल को समय-समय पर चेक करते रहें.
पढ़ें : लोन के लिए जरूरी है बेहतर क्रेडिट स्कोर, इसे सुधारने के लिए फॉलो करें टिप्स