ETV Bharat / bharat

Himanta Biswa Sarma Attacks Congress : बाबर, हुमायूं, अकबर को उठाकर फेंकना जरूरी, भूपेश बघेल एक पॉल्यूशन : हिमंता बिस्वा सरमा - भूपेश बघेल एक पॉल्यूशन

Himanta Biswa Sarma Attacks Congress छत्तीसगढ़ में नामांकन रैली और चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे.हिमंता ने अपने दौरे में प्रदेश की भूपेश सरकार पर जोरदार हमला बोला. हिमंता ने कहा कि कांग्रेस ने बाबर को पाला था,भूपेश ने अकबर को पाला है.Himanta Biswa Sarma in Kawardha

Himanta Biswa Sarma Attacks Congress
भूपेश बघेल एक पॉल्यूशन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 5:51 PM IST

कवर्धा/मुंगेली : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का दौर चल रहा है. कवर्धा से बीजेपी ने विजय शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. विजय शर्मा यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. बुधवार को विजय शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मुख्य अतिथि के तौर पर कवर्धा पहुंचे थे. नामांकन से पहले एक रैली का आयोजन किया गया था.जिसमें हिमंता बिस्वा जमकर गरजे.

बीजेपी सरकार बनते ही कवर्धा से गायब होगा अकबर : नामांकन रैली को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि "जब से कवर्धा में आया हूं. अकबर-अकबर सुना हूं. पहले उत्तर प्रदेश में अकबर सुनता था. लेकिन भाजपा की सरकार आते ही अकबर गायब हो गया. छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनते ही कवर्धा से अकबर गायब हो जाएगा.हमने असम में बहुत बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाया है,अब छत्तीसगढ़ और कवर्धा की बारी है."

  • यहाँ पहुंचा तो अकबर-अकबर सुनाई दे रहा था। असम में भी एक अकबर आया था, लोगों ने उसे दिल में बिठाया। आज सभी जिले में हिन्दू अल्पसंख्यक बन कर रह गए हैं। एक अकबर आता है, तो 100 अकबर लाता है।

    उत्तर प्रदेश में भी पहले बाबर-बाबर सुनाई देता था। जब भाजपा की सरकार बनी, तो बाबर को खत्म कर… pic.twitter.com/YpAaHgwlUg

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"यहां पहुंचा तो अकबर-अकबर सुनाई दे रहा था. असम में भी एक अकबर आया था, लोगों ने उसे दिल में बिठाया. आज सभी जिले में हिन्दू अल्पसंख्यक बन कर रह गए हैं. एक अकबर आता है, तो 100 अकबर लाता है. उत्तर प्रदेश में भी पहले बाबर-बाबर सुनाई देता था. जब भाजपा की सरकार बनी, तो बाबर को खत्म कर दिया और अब वहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. बाबर, हुमायूं, अकबर को उठाकर फेंकना जरूरी है. इसे जल्दी विदा करो": हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम

"कांग्रेस आतंकवादियों का समर्थन करती है" : हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि" 60 साल कांग्रेस ने राज किया लेकिन मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाया है. मोदी सरकार में फिर से मंदिर बनाने का काम किया है.कांग्रेस रावण की पूजा करती है. बीजेपी राम की पूजा करती है. इसलिए उत्तर प्रदेश में राम मंदिर बना रही है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल गरीबों का ढाई लाख आवास खा गए. गरीबों का मकान छीनने वाली सरकार को एक मिनट भी सरकार में रहने का अधिकार नहीं है. राहुल गांधी इजराइल और फिलिस्तीन की लड़ाई में हमास का पक्ष ले रहे हैं. जबकि हमास आतंकवादी है. कांग्रेस हमेशा आतंकवादी का समर्थन करती है."

मुंगेली के कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया हिस्सा : कवर्धा में नामांकन रैली को संबोधित करने के बाद हिमंता बिस्वा विजय विश्वास कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मुंगेली के लोरमी पहुंचे. जहां हिमंता बिस्वा ने लोरमी की जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान हिमंता ने पीएससी घोटाले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. हिमंता ने कहा कि सरकार ने गरीब बेरोजगारों का हक लूट लिया. बीजेपी सरकार आने पर 16 लाख परिवारों को आवास मिलेगा.

  • असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री @himantabiswa जी का स्वामी विवेकानंद विमानतल में छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी श्री @NitinNabin जी एवं भाजपा स्वागत समिति द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। pic.twitter.com/ZuAM0zJ2O8

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

''छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और लव जेहाद शुरू हो गया है. जहां भी कांग्रेस की सरकार है हिंदू तकलीफ में जीवन जी रहे हैं.कांग्रेस ने बाबर को पाला है,भूपेश बघेल ने अकबर को पाला है और हम श्रीराम का मंदिर बनाएंगे.'' हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम असम

Rebellion in CG Congress on Antagarh: अंतागढ़ सीट पर कांग्रेस में बगावत, अनूप नाग पहुंचे नामांकन लेने, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
Assam CM Himanta Biswa Sarma in Kawardha: कवर्धा में भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के नामांकन में असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
Pandariya Assembly Seat: भावना बोहरा को पंडरिया सीट से भाजपा ने बनाया प्रत्याशी

मैं असम के सीएम का बड़ा फैन : मुंगेली में हिमंत बिस्वा की सभा को लेकर धरमजीत सिंह ने भी बड़ी बात कही.धरमजीत सिंह ने हिमंता बिस्वा सरमा को अपना आदर्श बताया.साथ ही कहा कि ये बहुत बड़ा मार्मिक और भावुक क्षण है. मैं 1990 से इस क्षेत्र से राजनैतिक रूप से जुड़ा हूं.मुझसे कोई गलती हुई हो तो उसके लिए जनता से हाथ जोड़कर माफी भी मांगता हूं. इस दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को हटाकर बीजेपी को सत्ता में वापस लाने की अपील जनता से की.साथ ही साथ हिमंता बिस्वा सरमा को तखतपुर आने का निमंत्रण भी दिया.

कवर्धा/मुंगेली : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का दौर चल रहा है. कवर्धा से बीजेपी ने विजय शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. विजय शर्मा यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. बुधवार को विजय शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मुख्य अतिथि के तौर पर कवर्धा पहुंचे थे. नामांकन से पहले एक रैली का आयोजन किया गया था.जिसमें हिमंता बिस्वा जमकर गरजे.

बीजेपी सरकार बनते ही कवर्धा से गायब होगा अकबर : नामांकन रैली को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि "जब से कवर्धा में आया हूं. अकबर-अकबर सुना हूं. पहले उत्तर प्रदेश में अकबर सुनता था. लेकिन भाजपा की सरकार आते ही अकबर गायब हो गया. छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनते ही कवर्धा से अकबर गायब हो जाएगा.हमने असम में बहुत बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाया है,अब छत्तीसगढ़ और कवर्धा की बारी है."

  • यहाँ पहुंचा तो अकबर-अकबर सुनाई दे रहा था। असम में भी एक अकबर आया था, लोगों ने उसे दिल में बिठाया। आज सभी जिले में हिन्दू अल्पसंख्यक बन कर रह गए हैं। एक अकबर आता है, तो 100 अकबर लाता है।

    उत्तर प्रदेश में भी पहले बाबर-बाबर सुनाई देता था। जब भाजपा की सरकार बनी, तो बाबर को खत्म कर… pic.twitter.com/YpAaHgwlUg

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"यहां पहुंचा तो अकबर-अकबर सुनाई दे रहा था. असम में भी एक अकबर आया था, लोगों ने उसे दिल में बिठाया. आज सभी जिले में हिन्दू अल्पसंख्यक बन कर रह गए हैं. एक अकबर आता है, तो 100 अकबर लाता है. उत्तर प्रदेश में भी पहले बाबर-बाबर सुनाई देता था. जब भाजपा की सरकार बनी, तो बाबर को खत्म कर दिया और अब वहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. बाबर, हुमायूं, अकबर को उठाकर फेंकना जरूरी है. इसे जल्दी विदा करो": हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम

"कांग्रेस आतंकवादियों का समर्थन करती है" : हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि" 60 साल कांग्रेस ने राज किया लेकिन मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाया है. मोदी सरकार में फिर से मंदिर बनाने का काम किया है.कांग्रेस रावण की पूजा करती है. बीजेपी राम की पूजा करती है. इसलिए उत्तर प्रदेश में राम मंदिर बना रही है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल गरीबों का ढाई लाख आवास खा गए. गरीबों का मकान छीनने वाली सरकार को एक मिनट भी सरकार में रहने का अधिकार नहीं है. राहुल गांधी इजराइल और फिलिस्तीन की लड़ाई में हमास का पक्ष ले रहे हैं. जबकि हमास आतंकवादी है. कांग्रेस हमेशा आतंकवादी का समर्थन करती है."

मुंगेली के कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया हिस्सा : कवर्धा में नामांकन रैली को संबोधित करने के बाद हिमंता बिस्वा विजय विश्वास कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मुंगेली के लोरमी पहुंचे. जहां हिमंता बिस्वा ने लोरमी की जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान हिमंता ने पीएससी घोटाले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. हिमंता ने कहा कि सरकार ने गरीब बेरोजगारों का हक लूट लिया. बीजेपी सरकार आने पर 16 लाख परिवारों को आवास मिलेगा.

  • असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री @himantabiswa जी का स्वामी विवेकानंद विमानतल में छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी श्री @NitinNabin जी एवं भाजपा स्वागत समिति द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। pic.twitter.com/ZuAM0zJ2O8

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

''छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और लव जेहाद शुरू हो गया है. जहां भी कांग्रेस की सरकार है हिंदू तकलीफ में जीवन जी रहे हैं.कांग्रेस ने बाबर को पाला है,भूपेश बघेल ने अकबर को पाला है और हम श्रीराम का मंदिर बनाएंगे.'' हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम असम

Rebellion in CG Congress on Antagarh: अंतागढ़ सीट पर कांग्रेस में बगावत, अनूप नाग पहुंचे नामांकन लेने, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
Assam CM Himanta Biswa Sarma in Kawardha: कवर्धा में भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के नामांकन में असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
Pandariya Assembly Seat: भावना बोहरा को पंडरिया सीट से भाजपा ने बनाया प्रत्याशी

मैं असम के सीएम का बड़ा फैन : मुंगेली में हिमंत बिस्वा की सभा को लेकर धरमजीत सिंह ने भी बड़ी बात कही.धरमजीत सिंह ने हिमंता बिस्वा सरमा को अपना आदर्श बताया.साथ ही कहा कि ये बहुत बड़ा मार्मिक और भावुक क्षण है. मैं 1990 से इस क्षेत्र से राजनैतिक रूप से जुड़ा हूं.मुझसे कोई गलती हुई हो तो उसके लिए जनता से हाथ जोड़कर माफी भी मांगता हूं. इस दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को हटाकर बीजेपी को सत्ता में वापस लाने की अपील जनता से की.साथ ही साथ हिमंता बिस्वा सरमा को तखतपुर आने का निमंत्रण भी दिया.

Last Updated : Oct 18, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.