ETV Bharat / bharat

Gujarat Polls: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे.

गुजरात विधानसभा चुनाव
Gujarat Polls
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 9:30 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस, पुरुषोत्तम रूपाला, सीआर पाटिल, बीएस येदियुरप्पा, भूपेंद्र पटेल, भूपेंद्र यादव, मनसुख मांडविया, सुधा यादव समेत अन्य नेता भाग ले रहे हैं.

भाजपा का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा. सूत्रों ने बताया कि भाजपा बैठक के दौरान सभी 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है और अगले कुछ दिनों में सूची जारी कर सकती है. उन्होंने बताया कि सीटों पर बंटवारे के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन में नई ऊर्जा फूंकना चाहती है. इसे देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है. सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी को सुझाव मिले हैं कि उसे नए और युवा चेहरों को चुनना चाहिए.

राज्य के 2017 विधानसभा चुनाव के कड़े मुकाबले में भाजपा ने 99 और उसकी मुख्य प्रतिंद्वद्वी कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं. कांग्रेस के कई विधायकों के दल बदलने के कारण विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 111 हो गई है और इसकी संभावना कम ही है कि भाजपा सभी मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट देगी. इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के आने से भाजपा और कांग्रेस के सामने नई चुनौती पैदा हो गई है. (इनपुट-भाषा)

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस, पुरुषोत्तम रूपाला, सीआर पाटिल, बीएस येदियुरप्पा, भूपेंद्र पटेल, भूपेंद्र यादव, मनसुख मांडविया, सुधा यादव समेत अन्य नेता भाग ले रहे हैं.

भाजपा का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा. सूत्रों ने बताया कि भाजपा बैठक के दौरान सभी 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है और अगले कुछ दिनों में सूची जारी कर सकती है. उन्होंने बताया कि सीटों पर बंटवारे के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन में नई ऊर्जा फूंकना चाहती है. इसे देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है. सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी को सुझाव मिले हैं कि उसे नए और युवा चेहरों को चुनना चाहिए.

राज्य के 2017 विधानसभा चुनाव के कड़े मुकाबले में भाजपा ने 99 और उसकी मुख्य प्रतिंद्वद्वी कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं. कांग्रेस के कई विधायकों के दल बदलने के कारण विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 111 हो गई है और इसकी संभावना कम ही है कि भाजपा सभी मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट देगी. इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के आने से भाजपा और कांग्रेस के सामने नई चुनौती पैदा हो गई है. (इनपुट-भाषा)

Last Updated : Nov 9, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.