ETV Bharat / bharat

Agniveer Passing Out Parade: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पहला अग्निवीर पासिंग आउट परेड, देश सेवा के लिए 184 जवान तैयार

झारखंड में अग्निवीर का पहला बैच सेना में सेवा देने के लिए तैयार हो गया है. रामगढ़ छावनी के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पहला अग्निवीर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसमें 184 अग्निवीर पंजाब रेजिमेंटल का हिस्सा बन गये हैं.

First Agniveer Passing Out Parade at Punjab Regimental Centre in Ramgarh
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 1:07 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रथम अग्निवीर बैच के 184 अग्निवीर रिक्रूट्स सेना को मिले. इन जवानों के 31 सप्ताह के कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण के समापन पर शनिवार को पहला अग्निवीर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें- पीआरसी और एसआरसी सेंटर में अग्निवीरों ने किया अटेस्टेशन परेड, देश सेवा में मर मिटने की दिलाई गई शपथ

रामगढ़ जिले में पंजाब रेजीमेंट सेंटर और सिख रेजीमेंट सेंटर अवस्थित है. पंजाब रेजीमेंट सेंटर में 184 अग्निवीर रिक्रूट को कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण दिया गया और इनका पासिंग आउट परेड हो गया. अब ये सभी जवान पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के हिस्सा हो गए हैं.

इस पासिंग आउट परेड में प्रशिक्षकों और अग्निवीरों के माता-पिता ने भाग लिया. ये युवा सैनिक अब राष्ट्र की सेवा के लिए रेजीमेंट की विभिन्न इकाइयों में तैनात होंगे. पहचान और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में, पारंपरिक 'गौरव पदक' उन सभी के माता-पिता को दिया गया. जिन्होंने काम की प्रकृति से जुड़े जीवन के खतरे को पूरी तरह से जानते हुए स्वेच्छा से अपने बच्चों को देश की सेवा करने की अनुमति दी और प्रेरित किया. इस पासिंग आउट परेड के दौरान नव प्रशिक्षित अग्निवीर सैनिकों ने कदम से कदम मिलाकर एक शानदार परेड का आयोजन हुआ जिसे देखकर वहां मौजूद लोग गर्व से भर गये.

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र कांडपाल ने अग्निवीरों को जानदार जोशीली परेड के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह अमृत वर्ष चल रहा है और आज से ठीक 10 दिन बाद हमारा देश आजादी का 76वा वर्षगांठ मनाने वाला है. आज का दिन देश के इतिहास में खास माना जाएगा, इसे स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा. भारतीय सेना के लिए अग्निवीर सफल ट्रेनिंग के बाद अंतिम पग का सफर तय करेंगे. मुझे आप सभी को मुबारक देते हुए काफी गर्व की अनुभूति हो रही है क्योंकि आप आज के बाद बहुत ही पुरानी सबसे भरोसेमंद बहादुर पंजाब रेजीमेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. आजादी के 76 साल में हमारी रेजिमेंट ने 11 युद्ध सम्मान हासिल किए हैं. महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, दर्जनों शौर्य चक्र, वीर चक्र सहित कई सामानों से सुशोभित हैं. मुझे यकीन है कि मेरे सामने आज सीना चौड़ा करके जो अग्निवीर खड़े हैं, इनमें भविष्य में महावीर चक्र विजेता बटालियन के सूबेदार, मेजर सामने खड़े हैं.

जानिए, क्या है अग्निवीर स्‍कीमः अग्निवीर एक ऐसी योजना है जिसमें चयनित उम्मीदवारों को चार साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा. 4 साल की अवधि के बाद अग्निवीर अन्य क्षेत्रों में रोजगार के लिए अनुशासित, गतिशील और कुशल कार्यबल के रूप में समाज के बीच जाएंगे.

देखें वीडियो

रामगढ़ः पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रथम अग्निवीर बैच के 184 अग्निवीर रिक्रूट्स सेना को मिले. इन जवानों के 31 सप्ताह के कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण के समापन पर शनिवार को पहला अग्निवीर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें- पीआरसी और एसआरसी सेंटर में अग्निवीरों ने किया अटेस्टेशन परेड, देश सेवा में मर मिटने की दिलाई गई शपथ

रामगढ़ जिले में पंजाब रेजीमेंट सेंटर और सिख रेजीमेंट सेंटर अवस्थित है. पंजाब रेजीमेंट सेंटर में 184 अग्निवीर रिक्रूट को कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण दिया गया और इनका पासिंग आउट परेड हो गया. अब ये सभी जवान पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के हिस्सा हो गए हैं.

इस पासिंग आउट परेड में प्रशिक्षकों और अग्निवीरों के माता-पिता ने भाग लिया. ये युवा सैनिक अब राष्ट्र की सेवा के लिए रेजीमेंट की विभिन्न इकाइयों में तैनात होंगे. पहचान और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में, पारंपरिक 'गौरव पदक' उन सभी के माता-पिता को दिया गया. जिन्होंने काम की प्रकृति से जुड़े जीवन के खतरे को पूरी तरह से जानते हुए स्वेच्छा से अपने बच्चों को देश की सेवा करने की अनुमति दी और प्रेरित किया. इस पासिंग आउट परेड के दौरान नव प्रशिक्षित अग्निवीर सैनिकों ने कदम से कदम मिलाकर एक शानदार परेड का आयोजन हुआ जिसे देखकर वहां मौजूद लोग गर्व से भर गये.

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र कांडपाल ने अग्निवीरों को जानदार जोशीली परेड के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह अमृत वर्ष चल रहा है और आज से ठीक 10 दिन बाद हमारा देश आजादी का 76वा वर्षगांठ मनाने वाला है. आज का दिन देश के इतिहास में खास माना जाएगा, इसे स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा. भारतीय सेना के लिए अग्निवीर सफल ट्रेनिंग के बाद अंतिम पग का सफर तय करेंगे. मुझे आप सभी को मुबारक देते हुए काफी गर्व की अनुभूति हो रही है क्योंकि आप आज के बाद बहुत ही पुरानी सबसे भरोसेमंद बहादुर पंजाब रेजीमेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. आजादी के 76 साल में हमारी रेजिमेंट ने 11 युद्ध सम्मान हासिल किए हैं. महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, दर्जनों शौर्य चक्र, वीर चक्र सहित कई सामानों से सुशोभित हैं. मुझे यकीन है कि मेरे सामने आज सीना चौड़ा करके जो अग्निवीर खड़े हैं, इनमें भविष्य में महावीर चक्र विजेता बटालियन के सूबेदार, मेजर सामने खड़े हैं.

जानिए, क्या है अग्निवीर स्‍कीमः अग्निवीर एक ऐसी योजना है जिसमें चयनित उम्मीदवारों को चार साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा. 4 साल की अवधि के बाद अग्निवीर अन्य क्षेत्रों में रोजगार के लिए अनुशासित, गतिशील और कुशल कार्यबल के रूप में समाज के बीच जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.