ETV Bharat / bharat

Narayanpur Encounter छोटे बुरगुम के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, IED बरामद - नारायणपुर में आईटीबीपी और नक्सलियों में मुठभेड़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने जगदलपुर में मौजूद हैं. इधर नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. नारायणपुर में शुक्रवार को आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने दो आईईडी बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया.

Narayanpur encounter
नारायणपुर में मुठभेड़
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 8:24 AM IST

नारायणपुर में मुठभेड़

नारायणपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम 5 बजे जगदलपुर पहुंचे. लेकिन इससे पहले नारायणपुर में शाम साढ़े 4 बजे छोटे बुरगुम के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान 2 IED बरामद किया. जिन्हे डिफ्यूज किया गया.

Maoists surrender: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा, हिड़मा समेत 16 नक्सलियों का सरेंडर

नारायणपुर में आईटीबीपी और नक्सलियों में मुठभेड़: एसडीओपी लोकेश बंसल ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नारायणपुर पुलिस को सूचना मिली कि नक्सलियों की अमदई एरिया कमेटी की टीम छोटे बुरगुम के पास जंगल में पल्ली बारसूर रोड में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने के बाद कडेमेटा कैंप से आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए जंगल की ओर रवाना हो गई. जिसके बाद शाम साढ़े 4 बजे छोटे बुरगुम के जंगल में नक्सलियों की अमदई एरिया कमेटी की टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे जंगल झाड़ी का सहारा लेकर भाग गए. दो आईईडी बरामद हुए. जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. सुरक्षाबल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.

Sukma: अमित शाह के दौरे से पहले सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़

शुक्रवार को ही सुकमा जिले में भी सुरक्षा बलों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के बाद 5 नक्सलियों को पकड़ने में सुकमा पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुछ नक्सलियों के घायल होने का दावा भी किया.

नारायणपुर में मुठभेड़

नारायणपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम 5 बजे जगदलपुर पहुंचे. लेकिन इससे पहले नारायणपुर में शाम साढ़े 4 बजे छोटे बुरगुम के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान 2 IED बरामद किया. जिन्हे डिफ्यूज किया गया.

Maoists surrender: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा, हिड़मा समेत 16 नक्सलियों का सरेंडर

नारायणपुर में आईटीबीपी और नक्सलियों में मुठभेड़: एसडीओपी लोकेश बंसल ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नारायणपुर पुलिस को सूचना मिली कि नक्सलियों की अमदई एरिया कमेटी की टीम छोटे बुरगुम के पास जंगल में पल्ली बारसूर रोड में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने के बाद कडेमेटा कैंप से आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए जंगल की ओर रवाना हो गई. जिसके बाद शाम साढ़े 4 बजे छोटे बुरगुम के जंगल में नक्सलियों की अमदई एरिया कमेटी की टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे जंगल झाड़ी का सहारा लेकर भाग गए. दो आईईडी बरामद हुए. जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. सुरक्षाबल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.

Sukma: अमित शाह के दौरे से पहले सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़

शुक्रवार को ही सुकमा जिले में भी सुरक्षा बलों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के बाद 5 नक्सलियों को पकड़ने में सुकमा पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुछ नक्सलियों के घायल होने का दावा भी किया.

Last Updated : Mar 25, 2023, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.