सुकमा: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना के बारे में बताया कि "DRG के जवानों ने नक्सलियों से जमकर मुकाबला किया. घटना में हमारे 3 जांबाज जवान शहीद हो गये है. हमले में कोई भी जख्मी नहीं है. मुठभेड़ डेढ़ घण्टे तक चली. सूचना के बाद अतरिक्त फोर्स भी भेजा गया है. आसपास के इलाके में सर्चिंग जारी है. जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों के नुकसान होने की जानकारी मिल रही है. महत्वपूर्ण पुराने सड़क को खोलने के लिये फोर्स सर्चिंग पर थी. हथियार लूटे जाने की जानकारी ली जा रही है."
-
बस्तर के सुकमा जिले के जगरगुंडा में नक्सली मुठभेड़ के दौरान हमारे 3 वीर जवानों की शहादत का समाचार दुखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे। इस दुख में हम सब साथ हैं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
">बस्तर के सुकमा जिले के जगरगुंडा में नक्सली मुठभेड़ के दौरान हमारे 3 वीर जवानों की शहादत का समाचार दुखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 25, 2023
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे। इस दुख में हम सब साथ हैं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।बस्तर के सुकमा जिले के जगरगुंडा में नक्सली मुठभेड़ के दौरान हमारे 3 वीर जवानों की शहादत का समाचार दुखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 25, 2023
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे। इस दुख में हम सब साथ हैं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया " कुंदेड़ और जगरगुंडा के बीच डीआरजी के जवान सुबह सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 3 जवान शहीद हो गए. नक्सलियों के फायरिंग का जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. इलाके में सर्चिंग जारी है."
शहीद जवानों के नाम: मृतकों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा है.
सीएम भूपेश बघेल ने जवानों को दी श्रद्धांजलि: सीएम भूपेश बघेल ने सुकमा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा " बस्तर के सुकमा जिले के जगरगुंडा में नक्सली मुठभेड़ के दौरान हमारे 3 वीर जवानों की शहादत का समाचार दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे. इस दुख में हम सब साथ हैं. उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी."
फरवरी के महीने में ही नक्सलियों ने बस्तर संभाग के अलग अलग इलाकों में कई बार जवानों को अपना निशाना बनाने की कोशिश की. इससे पहले 12 फरवरी को कांकेर जिले के छोटेबेटिया थाना अंतर्गत आलदंड के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें किसी भी जवान को नुकसान नहीं हुआ था. कई नक्सलियों के घायल होने की खबर थी. मौके से भारी मात्रा में नक्सली सामान मिला था. वहीं 8 फरवरी को सुबह लगभग 04.00 से 5:00 बजे के बीच थाना तर्रेम अंतर्गत गुण्डम छुटवाई के जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. मुठभेड़ के बाद गांव वालों ने मुठभेड़ को फर्जी बताया था. सुरक्षाबलों का दावा था कि मुठभेड़ के दौरान ग्रामीण नक्सली एंबुश में फंस गया था.
8 फरवरी को ही बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र तर्रेम में नक्सलियों ने डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा पुलिस पर सर्चिंग के दौरा हमला कर दिया. लेकिन पुलिस फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. हालांकि सुरक्षाबलों ने कुछ नक्सलियों को पकड़ने का दावा किया था. मौके से सुरक्षा बल के जवानों को काफी मात्रा में नक्सली सामान मिला.