कांकेर: कांकेर जिले में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों का कैम्प धस्वत कर दिया है. कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: नारायणपुर पुलिस ने बम डिफ्यूज किया
कांकेर में नक्सली कैंप धवस्त: कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि "जवानों ने एक नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर दिया है. भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है. इलाके में अभी सर्चिंग जारी है. जवानों का दल जंगलों से बाहर आ रहा है." बारिश के मौसम में जंगल को अपनी ढाल की तरह इस्तेमाल करने वाले नक्सलियों की रणनीति इस बार फेल साबित हुई है. सुरक्षाबलों की दखल जंगलों के अंदर तक हो जाने की वजह से नक्सली अपने लिए महफूज ठिकाना नहीं खोज पा रहे हैं.
हालात ये हैं कि मानसून सीजन में छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों की ओर से जो अभियान चलाया जा रहा है, उसमें नक्सली लगातार मात खा रहे हैं.