ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में एक अप्रैल से महंगी हो जाएगी बिजली

तेलंगाना में बिजली महंगी हो गई है. घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 50 पैसे ज्यादा देने होंगे. उद्योगों को दी जाने वाली बिजली में एक रुपये यूनिट की बढ़ोतरी की गई है (Electricity Charges increased in Telangana). बढ़ी दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी.

Electricity Charges increased in Telangana
तेलंगाना में एक अप्रैल से महंगी हो जाएगी बिजली
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 7:53 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में एक अप्रैल से बिजली महंगी हो जाएगी. घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 50 पैसे ज्यादा देने होंगे जबकि उद्योगों को दी जाने वाली बिजली में एक रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. राज्य विद्युत नियामक परिषद (ईआरसी) के अध्यक्ष टी. श्रीरंगराव ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. ईआरसी अध्यक्ष ने कहा कि डिस्कॉम (DISCOM) ने आयोग को पांच साल के बिजली शुल्क प्रस्ताव सौंपे थे, जिसमें उपभोक्ताओं के विचारों को ध्यान में रखा गया है.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए डिस्कॉम द्वारा प्रस्तावित राजस्व अंतर 16,000 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि आयोग ने 14,237 करोड़ रुपये के राजस्व अंतर को मंजूरी दी है. ईआरसी अध्यक्ष ने कहा कि 'हमने खेती के लिए बिजली टैरिफ में वृद्धि नहीं की है. हमने ईवी चार्जिंग के लिए टैरिफ प्रस्तावों को मंजूरी नहीं दी है.'

स्मार्ट मीटर लगवाने का दिया सुझाव
ईआरसी अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि इच्छुक लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जेडीमेटला स्मार्ट ग्रिड का पूरी तरह से विस्तार करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए डिस्कॉम ने 6,338 करोड़ रुपये के घाटे का प्रस्ताव रखा था आयोग ने 5,596 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

पढ़ें- तेलंगाना के मंत्री की चेतावनी, बोले- सेना अधिकारियों का काट देंगे बिजली-पानी

हैदराबाद : तेलंगाना में एक अप्रैल से बिजली महंगी हो जाएगी. घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 50 पैसे ज्यादा देने होंगे जबकि उद्योगों को दी जाने वाली बिजली में एक रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. राज्य विद्युत नियामक परिषद (ईआरसी) के अध्यक्ष टी. श्रीरंगराव ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. ईआरसी अध्यक्ष ने कहा कि डिस्कॉम (DISCOM) ने आयोग को पांच साल के बिजली शुल्क प्रस्ताव सौंपे थे, जिसमें उपभोक्ताओं के विचारों को ध्यान में रखा गया है.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए डिस्कॉम द्वारा प्रस्तावित राजस्व अंतर 16,000 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि आयोग ने 14,237 करोड़ रुपये के राजस्व अंतर को मंजूरी दी है. ईआरसी अध्यक्ष ने कहा कि 'हमने खेती के लिए बिजली टैरिफ में वृद्धि नहीं की है. हमने ईवी चार्जिंग के लिए टैरिफ प्रस्तावों को मंजूरी नहीं दी है.'

स्मार्ट मीटर लगवाने का दिया सुझाव
ईआरसी अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि इच्छुक लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जेडीमेटला स्मार्ट ग्रिड का पूरी तरह से विस्तार करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए डिस्कॉम ने 6,338 करोड़ रुपये के घाटे का प्रस्ताव रखा था आयोग ने 5,596 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

पढ़ें- तेलंगाना के मंत्री की चेतावनी, बोले- सेना अधिकारियों का काट देंगे बिजली-पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.