रायपुर: कारोबारी और महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को ईडी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. मार्च में ढेबर के ऑफिस और घर में ईडी की टीम ने छापा मारा था. शुक्रवार रात एक निजी होटल पर ईडी ने अनवर ढेबर को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में मिला जानकारी और पुख्ता सबूत मिलने के बाद शानिवार को ईडी ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया.
दोपहर किया गया कोर्ट में पेश: अनवर ढेबर को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने न्यायाधीश अजय सिंह की कोर्ट में अनवर ढेबर को पेश कर रिमांड की मांग की गई, जिसे मंजूर कर लिया गया. अनवर ढेबर 4 दिन रिमांड में रहेंगे.
इस मामले में हुई जांच: सूत्रों के मुताबिक एक्साइज डिपार्टमेंट अधिकारियों के साथ मिलाभगत और रायपुर के कारोबारियों के साथ अवैध धंधे में अनवर की संलिप्तता पाई गई है. अनवर के खिलाफ शराब से अवैध कमाई और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: ED action: रायपुर महापौर एजाज ढेबर से ईडी की पूछताछ में क्या निकला ?
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर से ईडी ने 9 घंटे तक पूछताछ की है. दोपहर 12 बजे से रात साढ़े 10 बजे तक पूछताछ होती रही. इसके विरोध में ईडी दफ्तर के बाहर लगातार लोग विरोध प्रदर्शन करते रहे. वहीं बीजेपी पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर से नैतिकता के नाते इस्तीफा देने की मांग की है.
2 मई को भी हुई थी एजाज से पूछताछ: इससे पहले भी 2 मई को महापौर एजाज को ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया. उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की गई थी. उस दौरान भी समर्थकों ने प्रवर्तन निर्देशालय के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया था.