विजयपुरा : कर्नाटक के विजयपुरा में बस कंडक्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. घटना के मुताबिक जिले के सिंदगी नगर में मंगलवार की रात में परिवहन बस को चलाते समय बस चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेट्रोल पंप में सीधे जा घुसी. गनीमत रही कि बस कंडक्टर ने तुरंत बस में ब्रेक लगा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
बताया जाता है कि बस कलबुर्गी जिले के अफजलपुर से विजयपुरा जा रही थी. इसी दौरान बस चला रहे बस चालक मुरीगेप्पा अथानी को अचानक सीने में दर्द उठने के साथ ही दिल का दौरा पड़ जाने से मौत हो गई. फलस्वरूप वह सीट पर ही गिर गया. नतीजतन बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेट्रोल पंप में घुस गई. तभी बस कंडक्टर शरणू टकली ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया, इससे बड़ा खतरा टल गया. घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.
इस संबंध में बस कंडक्टर शरणू टकली ने बताया कि बस चालक को दिल का दौरा पड़ने से वह बोनट पर गिर पड़े, वहीं बस को मैंने पेट्रोल पंप में घुसता देखकर ब्रेक लगाकर उसे रोक दिया. उन्होंने कहा कि बस की हेडलाइट की समस्या की वजह से यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अफजलपुरा डिपो के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. घटना सिंदगी थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें - यात्रियों से भरी बस के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कई वाहनों को मारी टक्कर