ETV Bharat / bharat

चक्रवात 'बिपरजॉय' कमजोर होकर 'डीप डिप्रेशन' में बदला, गुजरात-राजस्थान में आज भी होगी बारिश

बेहद खतरनाक चक्रवात 'बिपरजॉय' कमजोर होकर 'डीप डिप्रेशन' में बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरी गुजरात क्षेत्र से सटे पूर्वोत्तर अरब सागर में 55-65 किमी प्रति घंटे से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चल सकती हैं. पढ़ें पूरी खबर...

cyclone biparjoy
एनडीआरएफ की टीमों ने रोड क्लियरेंस का काम शुरू किया
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:03 AM IST

नई दिल्ली : गुजरात के तटीय क्षेत्रों से टकराने के बाद चक्रवात 'बिपरजॉय' कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात गहरे अवसाद यानी 'डीप डिप्रेशन' में बदल गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार तड़के यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान दक्षिण पूर्व पाकिस्तान के ऊपर शुक्रवार रात 11:30 बजे कमजोर होकर 'डिप्रेशन' से डीप डिप्रेशन' में बदल गया.

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में कच्छ यह चक्रवात अगले 12 घंटे में और कमजोर हो जायेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरी गुजरात क्षेत्र से सटे पूर्वोत्तर अरब सागर में 55-65 किमी प्रति घंटे से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चल सकती हैं. इस बीच, पहले यह बताया गया था कि चक्रवात के प्रभाव के कारण भुज, कच्छ में कई पेड़ उखड़ गए. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने सड़को और सार्वजनिक स्थानों पर गिरे हुए पेड़ो को हटाने का अभियान चलाया.

cyclone biparjoy
लोगों को सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करना पड़ा.

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, कच्छ में जखाऊ बंदरगाह से लगभग 10 किमी उत्तर में गुरुवार की रात को चक्रवात तटों से टकराया. इससे पहले शुक्रवार दिन में, कुल छह राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने रूपेन बंदर सरकारी प्राथमिक विद्यालय से 127 नागरिकों को निकाला.

  • Gujarat | Trees uprooted due to the impact of Cyclone Biparjoy in Bhuj, Kutch. The NDRF team conducted the clearance work (16.06) pic.twitter.com/S9fE1EuFNR

    — ANI (@ANI) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्हें एनडीएच स्कूल द्वारका में स्थानांतरित किया गया. एनडीआरएफ के मुताबिक, निकाले गए नागरिकों में 82 पुरुष, 27 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों तक गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है.

cyclone biparjoy
चक्रवात के कारण गई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गये.

चक्रवात को देखते हुए रेलवे ने भी शुक्रवार को चक्रवात संभावित इलाकों में एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेनों को रद्द कर दिया था. शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गांधीनगर में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र में एक बैठक की. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के जिलाधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण का निर्देश दिया.

  • Cyclonic Storm Biparjoy weakened into a Deep Depression at 2330 hours IST of June 16 over Southeast Pakistan adjoining Southwest Rajasthan and Kutch about 100 km northeast of Dholavira. To weaken further into a Depression during the next 12 hours: IMD pic.twitter.com/QVdnzdGTaf

    — ANI (@ANI) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुजरात के जामनगर जिले में तेज हवाओं और चक्रवात बिपरजॉय की बारिश से बिजली गुल हो गई. समस्या को दूर करने के लिए पीजीवीसीएल (पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड) की टीमें शुक्रवार को एक्शन मोड में दिखी.

क्षतिग्रस्त संपत्ति में से 414 फीडर, 221 बिजली के खंभे और एक टीसी को तुरंत चालू कर दिया गया. जामनगर जिले के 367 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई. इस बीच, एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने शुक्रवार को एक अपडेट देते हुए कहा कि गुजरात में चक्रवात बिपारजॉय के आने के बाद किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें

Gujarat News : चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित गुजरात के आठ जिलों में 707 बच्चों का जन्म

Cyclone Biparjoy : तूफान बिपरजॉय से काफी हद तक बच गया पाकिस्तान

Cyclone Biparjoy: एनडीआरएफ डीजी ने कहा- गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय से किसी की जान नहीं गई

Assam Flood News: 'बिपरजॉय' के बीच असम में बाढ़ का कहर, 29 हजार लोग प्रभावित

एनडीआरएफ डीजी करवाल ने कहा कि चौबीस जानवरों की मौत हो गई है और 23 लोग घायल हो गए हैं. लगभग एक हजार गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है. 800 पेड़ गिर गए हैं. राजकोट को छोड़कर कहीं भी भारी बारिश नहीं हो रही है.

  • The Cyclonic Storm “Biparjoy” (pronounced as “Biporjoy”) over Saurashtra & Kutch moved nearly northeastwards with a speed of 13 km ph during the past 6 hours and lay centered at 1730 hours IST of today, the 16th June, 2023 over Kutch and adjoining Pakistan near latitude 24.2°N… pic.twitter.com/wTQ1FKQnYg

    — ANI (@ANI) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

(एएनआई)

नई दिल्ली : गुजरात के तटीय क्षेत्रों से टकराने के बाद चक्रवात 'बिपरजॉय' कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात गहरे अवसाद यानी 'डीप डिप्रेशन' में बदल गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार तड़के यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान दक्षिण पूर्व पाकिस्तान के ऊपर शुक्रवार रात 11:30 बजे कमजोर होकर 'डिप्रेशन' से डीप डिप्रेशन' में बदल गया.

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में कच्छ यह चक्रवात अगले 12 घंटे में और कमजोर हो जायेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरी गुजरात क्षेत्र से सटे पूर्वोत्तर अरब सागर में 55-65 किमी प्रति घंटे से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चल सकती हैं. इस बीच, पहले यह बताया गया था कि चक्रवात के प्रभाव के कारण भुज, कच्छ में कई पेड़ उखड़ गए. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने सड़को और सार्वजनिक स्थानों पर गिरे हुए पेड़ो को हटाने का अभियान चलाया.

cyclone biparjoy
लोगों को सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करना पड़ा.

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, कच्छ में जखाऊ बंदरगाह से लगभग 10 किमी उत्तर में गुरुवार की रात को चक्रवात तटों से टकराया. इससे पहले शुक्रवार दिन में, कुल छह राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने रूपेन बंदर सरकारी प्राथमिक विद्यालय से 127 नागरिकों को निकाला.

  • Gujarat | Trees uprooted due to the impact of Cyclone Biparjoy in Bhuj, Kutch. The NDRF team conducted the clearance work (16.06) pic.twitter.com/S9fE1EuFNR

    — ANI (@ANI) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्हें एनडीएच स्कूल द्वारका में स्थानांतरित किया गया. एनडीआरएफ के मुताबिक, निकाले गए नागरिकों में 82 पुरुष, 27 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों तक गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है.

cyclone biparjoy
चक्रवात के कारण गई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गये.

चक्रवात को देखते हुए रेलवे ने भी शुक्रवार को चक्रवात संभावित इलाकों में एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेनों को रद्द कर दिया था. शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गांधीनगर में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र में एक बैठक की. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के जिलाधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण का निर्देश दिया.

  • Cyclonic Storm Biparjoy weakened into a Deep Depression at 2330 hours IST of June 16 over Southeast Pakistan adjoining Southwest Rajasthan and Kutch about 100 km northeast of Dholavira. To weaken further into a Depression during the next 12 hours: IMD pic.twitter.com/QVdnzdGTaf

    — ANI (@ANI) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुजरात के जामनगर जिले में तेज हवाओं और चक्रवात बिपरजॉय की बारिश से बिजली गुल हो गई. समस्या को दूर करने के लिए पीजीवीसीएल (पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड) की टीमें शुक्रवार को एक्शन मोड में दिखी.

क्षतिग्रस्त संपत्ति में से 414 फीडर, 221 बिजली के खंभे और एक टीसी को तुरंत चालू कर दिया गया. जामनगर जिले के 367 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई. इस बीच, एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने शुक्रवार को एक अपडेट देते हुए कहा कि गुजरात में चक्रवात बिपारजॉय के आने के बाद किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें

Gujarat News : चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित गुजरात के आठ जिलों में 707 बच्चों का जन्म

Cyclone Biparjoy : तूफान बिपरजॉय से काफी हद तक बच गया पाकिस्तान

Cyclone Biparjoy: एनडीआरएफ डीजी ने कहा- गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय से किसी की जान नहीं गई

Assam Flood News: 'बिपरजॉय' के बीच असम में बाढ़ का कहर, 29 हजार लोग प्रभावित

एनडीआरएफ डीजी करवाल ने कहा कि चौबीस जानवरों की मौत हो गई है और 23 लोग घायल हो गए हैं. लगभग एक हजार गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है. 800 पेड़ गिर गए हैं. राजकोट को छोड़कर कहीं भी भारी बारिश नहीं हो रही है.

  • The Cyclonic Storm “Biparjoy” (pronounced as “Biporjoy”) over Saurashtra & Kutch moved nearly northeastwards with a speed of 13 km ph during the past 6 hours and lay centered at 1730 hours IST of today, the 16th June, 2023 over Kutch and adjoining Pakistan near latitude 24.2°N… pic.twitter.com/wTQ1FKQnYg

    — ANI (@ANI) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.