नई दिल्ली: महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसके लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विजय चौक पहुंच चुके हैं. उनके साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी वहां हैं. वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हिमाचल प्रदेश में इस प्रदर्शन में शामिल हो सकती हैं.
विजय चौक पर राहुल गांधी ने कहा कि राहुल गांधी पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं और इसका परिणाम मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ता है, हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम को बढ़ाना बंद करें, पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा.
वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार जैसे आम लोगों की जेबों में डाका डाल रहे हैं उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने से पीएम मोदी ने एक इतिहास बना दिया, 137 दिनों बाद धड़ल्ले से दाम बढ़ रहे हैं, हमारी मांग है कि यह दाम सरकार वापस ले.
-
Daro mat.
— Himachal Congress (@INCHimachal) March 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Congress party is resolved for a #MehangaiMuktBharat!
We will fight until all your problems are solved.
We will fight until all your needs are prioritised. pic.twitter.com/OIRzobf25o
">Daro mat.
— Himachal Congress (@INCHimachal) March 31, 2022
The Congress party is resolved for a #MehangaiMuktBharat!
We will fight until all your problems are solved.
We will fight until all your needs are prioritised. pic.twitter.com/OIRzobf25oDaro mat.
— Himachal Congress (@INCHimachal) March 31, 2022
The Congress party is resolved for a #MehangaiMuktBharat!
We will fight until all your problems are solved.
We will fight until all your needs are prioritised. pic.twitter.com/OIRzobf25o
शिमला में हैं प्रियंका गांधी
आज देश के कई जिलों के अलावा हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. खबर है कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जिले के डीसी ऑफिस के बाहर इस विरोध में शामिल हो सकती हैं.
9 दिनों में कुल 5.60 रुपये बढ़े
पेट्रोल की कीमतों में बीते 9 दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.21 रुपये और डीजल के लिए 92.27 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से लगातार कीमतों में इजाफा हुआ है.
कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री की Daily To-Do List. 1. पेट्रोल-डीजल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, 2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं, 3. युवा को रोजगार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, 4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं और 5. किसानों को और लाचार कैसे करूं.'
सीएनजी की कीमतों में तेजी
वहीं पिछले छह महीने में देश में सीएनजी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस ने कीमतों में 33% की बढ़ोतरी की है, जबकि मुंबई में, महानगर गैस ने कीमतों में 27% की बढ़ोतरी की है. अकेले मार्च में अहमदाबाद में कीमतों में 9.6 रुपये प्रति किलोग्राम और दिल्ली में 7 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है.
पढ़ें: राहुल गांधी ने बताई पीएम मोदी की Daily To-Do List, पेट्रोल-डीजल,गैस का रेट कितना बढ़ाऊं
पीएनजी के दामों में भी हुआ इजाफा
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) के दाम में इजाफा कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम 1 रुपये पर स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ा दिए गए हैं जिसके बाद यहां पीएनजी 36.61 रुपये प्रति यूनिट पर मिलेगी. नए दाम 24 मार्च 2022 से लागू हो चुके हैं.