ETV Bharat / bharat

'तेरी शक्ल किन्नर जैसी' अय्याश पति के ताने और करतूतों से तंग पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार - अय्याश पति

Complaint of husband in Raipur रायपुर महिला थाने में एक युवती ने अपने पति को अय्याश बताते हुए उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पत्नी ने शिकायत में बताया कि उसका पति उसे बेशक्ल बताता है. बेडरूम में दूसरी लड़कियों से न्यूड होकर वीडियो कॉल पर बात करता है. " युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी पति की जल्द गिरफ्तारी का दावा पुलिस कर रही है. Husband called wife eunuch

husband making lewd comments on wife in raipur
रायपुर महिला थाने में अय्याश पति की शिकायत
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 2:21 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के महिला थाने में अनोखा मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज की है. महिला ने शिकायत में बताया कि "उसका पति अय्याश किस्म का है. दूसरी महिलाओं से संबंध बनाने की ताक में रहता है. साथ ही उस पर भी भद्दे कमेंट करता है. " महिला ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करना और गर्भपात कराने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. raipur crime news

पति कहता था तुम किन्नर जैसी दिखती हो: रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके की 30 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया "उसकी शादी 2012 में हुई थी. शादी के बाद से ही पति का व्यवहार ठीक नहीं था. अक्सर गाली गलौज मारपीट करता था. रंग रूप और बनावट ठीक नहीं है कहकर ताने देता है. कहता है तेरी शक्ल किन्नर जैसी है. पिता के कहने पर तुम से शादी कर ली. वरना तुम जैसी लड़की से कौन भला शादी करेगा कहता है."

कवर्धा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, 4 महीने पहले की थी लव मैरिज

न्यूड होकर दूसरी लड़कियों से वीडियो कॉल पर करता था बात: युवती ने बताया " शादी के दौरान दहेज में मिले गहनों को बेच कर पति गोवा घूमने गया था. वहां विदेशी लड़कियों के साथ तस्वीर खिंचवाई. बेडरूम में भी दूसरी लड़कियों से न्यूड होकर वीडियो कॉल करता है.

पति ने लिंग जांच कराकर अबॉर्शन कराया: महिला ने पति पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया. उसने बताया " पहली बेटी के जन्म के बाद दूसरी बार मां बनी तो लिंग जांच करवा कर पति ने मेरा गर्भपात कराया. पति की इस करतूत से तंग आकर अब थाने में शिकायत दर्ज कराई है. "

जल्द होगी गिरफ्तारी: महिला थाना प्रभारी कविता ध्रुव (raipur Women station in charge Kavita Dhruv) ने बताया " शिकायत के बाद आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज कर लिया है. जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. "

रायपुर: राजधानी रायपुर के महिला थाने में अनोखा मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज की है. महिला ने शिकायत में बताया कि "उसका पति अय्याश किस्म का है. दूसरी महिलाओं से संबंध बनाने की ताक में रहता है. साथ ही उस पर भी भद्दे कमेंट करता है. " महिला ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करना और गर्भपात कराने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. raipur crime news

पति कहता था तुम किन्नर जैसी दिखती हो: रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके की 30 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया "उसकी शादी 2012 में हुई थी. शादी के बाद से ही पति का व्यवहार ठीक नहीं था. अक्सर गाली गलौज मारपीट करता था. रंग रूप और बनावट ठीक नहीं है कहकर ताने देता है. कहता है तेरी शक्ल किन्नर जैसी है. पिता के कहने पर तुम से शादी कर ली. वरना तुम जैसी लड़की से कौन भला शादी करेगा कहता है."

कवर्धा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, 4 महीने पहले की थी लव मैरिज

न्यूड होकर दूसरी लड़कियों से वीडियो कॉल पर करता था बात: युवती ने बताया " शादी के दौरान दहेज में मिले गहनों को बेच कर पति गोवा घूमने गया था. वहां विदेशी लड़कियों के साथ तस्वीर खिंचवाई. बेडरूम में भी दूसरी लड़कियों से न्यूड होकर वीडियो कॉल करता है.

पति ने लिंग जांच कराकर अबॉर्शन कराया: महिला ने पति पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया. उसने बताया " पहली बेटी के जन्म के बाद दूसरी बार मां बनी तो लिंग जांच करवा कर पति ने मेरा गर्भपात कराया. पति की इस करतूत से तंग आकर अब थाने में शिकायत दर्ज कराई है. "

जल्द होगी गिरफ्तारी: महिला थाना प्रभारी कविता ध्रुव (raipur Women station in charge Kavita Dhruv) ने बताया " शिकायत के बाद आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज कर लिया है. जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. "

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.