ETV Bharat / bharat

CM Bhupesh Baghel Announced Loan Waiver: सीएम बघेल का मास्टर स्ट्रोक, सत्ता वापसी पर किसानों की कर्जमाफी का किया ऐलान, बीजेपी ने इसे बताया स्टंट

Loan Waiver Announced In Chhattisgarh छ्त्तीसगढ़ में किसानों को सीएम एक बार फिर कर्जमाफी का तोहफा देंगे.सीएम भूपेश ने घोषणा की है कि यदि सरकार वापस आई तो किसानों का कर्ज माफ होगा.

CM Bhupesh Baghel Announced Loan Waiver
छत्तीसगढ़ चुनाव में सीएम बघेल का मास्टर स्ट्रोक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 6:26 AM IST

छत्तीसगढ़ चुनाव में सीएम बघेल का मास्टर स्ट्रोक

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भले ही कांग्रेस और बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी ना किया हो.लेकिन इस बार फिर से कांग्रेस धान और किसान कर्जमाफी को लेकर बड़ा दाव खेल सकती है. इसके संकेत सीएम भूपेश बघेल ने दिए हैं.सीएम भूपेश ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.सीएम भूपेश ने इससे पहले भी अपने सभाओं में घोषणापत्र को लेकर कई संकेत दिए थे.जिसमें गरीबों को आवास के साथ बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार जैसे अवसर लाने की बात कही गई थी.

  • "हमारा वादा"

    हमारी सरकार बनते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम माफ करेंगे किसानों का कर्ज pic.twitter.com/3UQfWEbWt6

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सक्ती में सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान: जांजगीर जांचा से कटकर बने नए जिले सक्ती में सीएम भूपेश बघेल सोमवार को पहुंचे थे. यहीं पर सीएम ने बड़ा एलान किया है. सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि" किसान को शक्तिवान बनाना है. इसलिए आज मैं ऐलान करता हूं कि जिस तरह पहले हमने किसानों का कर्जमाफी की थी. एक बार फिर किसानों की कर्जमाफी होगी. कांग्रेस की सरकार बनाइए. सीएम ने यह आह्वान छत्तीसगढ़ की जनता से की है. सीएम ने ऐलान किया है कि दोबारा कांग्रेस की सरकार बनी तो फिर से कर्जमाफी होगी.

  • घोषणा📢

    कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफी करेंगे.

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2018 में भी की थी कर्जमाफी की घोषणा :इससे पहले भी कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले कर्जमाफी की घोषणा की थी.जिसका नतीजा ये था कि 71 सीटों पर कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की थी. एक बार फिर कांग्रेस ने कर्जमाफी की बड़ी घोषणा करके किसानों के बीच खुशी की लहर पैदा कर दी है.जिसका असर आने वाले चुनाव में पड़ेगा.

Bhupesh Baghel Targets Central Government: भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- मौका मिला तो मुझे भी कर सकते हैं गिरफ्तार
Bhupesh Baghel Counter Attack On Amit Shah: अमित शाह पहले रमन सिंह और केदार कश्यप को उल्टा लटकाएं: भूपेश बघेल
Bhupesh Baghel Targets Bjp In Bastar: जब कांग्रेसी और बस्तरवासी साथ हो, भाजपा की ताकत नहीं कि बस्तर से एक मुट्ठी मिट्टी ले जाए: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ की राजनाति में धान और किसान अहम: छत्तीसगढ़ की राजनीति में धान और किसान अहम फैक्टर है. यहां लगातार धान किसानों पर राजनीति होती है. जो पार्टी किसानों के हित की बात करती है. उनकी सरकार हर बार बनती है. ऐसे में एक बार फिर सीएम बघेल ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. जिसका असर आने वाले मतदान और चुनाव पर पड़ सकता है.

  • #WATCH | Former Chief Minister of Chhattisgarh Raman Singh said, "It has been 5 years since Bhupesh Baghel's government (in power)...This government came to power after promising to waive off loans of all the farmers...It has not been 5 years and farmers are again under debt… https://t.co/OwQGmxIjjB pic.twitter.com/eCaIayU7Eg

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 23, 2023 " '="" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी ने सीएम बघेल पर बोला हमला: कर्जमाफी के ऐलान के बाद से बीजेपी ने सीएम बघेल और कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी इसे बघेल और कांग्रेस का स्टंट बता रही है. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि" पूर्ण कर्जमाफी के धोखे से 2018 में सरकार बनाई और 5 साल तक लाखों किसानों का कर्ज बरक़रार रखा. अब आप सोचिये कि इस किसान विरोधी सरकार ने फिर ऐसा क्या किया कि किसान फिर कर्जदार हो गए? 5 साल के विकास पर तो इन्हें कोई भरोसा रहा नहीं अब बस घोषणाओं का सहारा बचा है क्योंकि शायद दाऊ ने सर्वे की रिपोर्ट पढ़ ली है"

छत्तीसगढ़ चुनाव में सीएम बघेल का मास्टर स्ट्रोक

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भले ही कांग्रेस और बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी ना किया हो.लेकिन इस बार फिर से कांग्रेस धान और किसान कर्जमाफी को लेकर बड़ा दाव खेल सकती है. इसके संकेत सीएम भूपेश बघेल ने दिए हैं.सीएम भूपेश ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.सीएम भूपेश ने इससे पहले भी अपने सभाओं में घोषणापत्र को लेकर कई संकेत दिए थे.जिसमें गरीबों को आवास के साथ बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार जैसे अवसर लाने की बात कही गई थी.

  • "हमारा वादा"

    हमारी सरकार बनते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम माफ करेंगे किसानों का कर्ज pic.twitter.com/3UQfWEbWt6

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सक्ती में सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान: जांजगीर जांचा से कटकर बने नए जिले सक्ती में सीएम भूपेश बघेल सोमवार को पहुंचे थे. यहीं पर सीएम ने बड़ा एलान किया है. सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि" किसान को शक्तिवान बनाना है. इसलिए आज मैं ऐलान करता हूं कि जिस तरह पहले हमने किसानों का कर्जमाफी की थी. एक बार फिर किसानों की कर्जमाफी होगी. कांग्रेस की सरकार बनाइए. सीएम ने यह आह्वान छत्तीसगढ़ की जनता से की है. सीएम ने ऐलान किया है कि दोबारा कांग्रेस की सरकार बनी तो फिर से कर्जमाफी होगी.

  • घोषणा📢

    कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफी करेंगे.

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2018 में भी की थी कर्जमाफी की घोषणा :इससे पहले भी कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले कर्जमाफी की घोषणा की थी.जिसका नतीजा ये था कि 71 सीटों पर कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की थी. एक बार फिर कांग्रेस ने कर्जमाफी की बड़ी घोषणा करके किसानों के बीच खुशी की लहर पैदा कर दी है.जिसका असर आने वाले चुनाव में पड़ेगा.

Bhupesh Baghel Targets Central Government: भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- मौका मिला तो मुझे भी कर सकते हैं गिरफ्तार
Bhupesh Baghel Counter Attack On Amit Shah: अमित शाह पहले रमन सिंह और केदार कश्यप को उल्टा लटकाएं: भूपेश बघेल
Bhupesh Baghel Targets Bjp In Bastar: जब कांग्रेसी और बस्तरवासी साथ हो, भाजपा की ताकत नहीं कि बस्तर से एक मुट्ठी मिट्टी ले जाए: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ की राजनाति में धान और किसान अहम: छत्तीसगढ़ की राजनीति में धान और किसान अहम फैक्टर है. यहां लगातार धान किसानों पर राजनीति होती है. जो पार्टी किसानों के हित की बात करती है. उनकी सरकार हर बार बनती है. ऐसे में एक बार फिर सीएम बघेल ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. जिसका असर आने वाले मतदान और चुनाव पर पड़ सकता है.

  • #WATCH | Former Chief Minister of Chhattisgarh Raman Singh said, "It has been 5 years since Bhupesh Baghel's government (in power)...This government came to power after promising to waive off loans of all the farmers...It has not been 5 years and farmers are again under debt… https://t.co/OwQGmxIjjB pic.twitter.com/eCaIayU7Eg

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 23, 2023 " '="" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी ने सीएम बघेल पर बोला हमला: कर्जमाफी के ऐलान के बाद से बीजेपी ने सीएम बघेल और कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी इसे बघेल और कांग्रेस का स्टंट बता रही है. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि" पूर्ण कर्जमाफी के धोखे से 2018 में सरकार बनाई और 5 साल तक लाखों किसानों का कर्ज बरक़रार रखा. अब आप सोचिये कि इस किसान विरोधी सरकार ने फिर ऐसा क्या किया कि किसान फिर कर्जदार हो गए? 5 साल के विकास पर तो इन्हें कोई भरोसा रहा नहीं अब बस घोषणाओं का सहारा बचा है क्योंकि शायद दाऊ ने सर्वे की रिपोर्ट पढ़ ली है"

Last Updated : Oct 24, 2023, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.