बिलासपुर : बिलासपुर के बिल्हा में सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. अकलतरी गांव के निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम भूपेश ने कहा कि ''बेमेतरा में हुए हत्याकांड को लेकर बीजेपी राजनीतिक रोटी सेंक रही है. बीजेपी के लोग लव जिहाद की बात करते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं की बेटियों ने मुसलमानों से शादी की है. तो क्या वह लव जिहाद नहीं है. इनकी बेटियां करे तो लव और दूसरों के लिए जिहाद हैं. अपने दामादों को मंत्री बनाकर रखे हैं. सांसद बनाते हैं. अपने लिए अलग और दूसरों के लिए अलग कानून.''
सांप्रदायिकता पर चुनाव लड़ना चाहती है बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' बीजेपी, धर्मांतरण और सांप्रदायिकता के दम पर चुनाव लड़ने की कोशिश कर रही है. बेमेतरा के मामले में भाजपा ने ना कोई जांच की, ना कोई रिपोर्ट तैयार की. सीधे दूसरे ही दिन छत्तीसगढ़ बंद करवा दिया. भाजपा सांप्रदायिकता के दम पर चुनाव लड़ कर सत्ता हथियाना चाहती है.''मामले में सीएम बघेल ने बताया कि ''घटना में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही मृतक के परिवार में से किसी एक को, शासकीय नौकरी और 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा दिया जाएगा.''
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए बीजेपी के पास नहीं है मुद्दा,सीएम भूपेश का बयान
बीजेपी नेता पर साधा निशाना : इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई मामलों में भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''प्रदेश के एक भाजपा के बड़े नेता की बेटी कहां हैं. क्या उनकी बेटी जो की है वह लव जिहाद नहीं कहलाएगा.'' मुख्यमंत्री ने प्रदेश के भाजपा के बड़े नेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारा करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने भी दूसरे धर्म में शादी की है. तो उसे लव जिहाद का नाम क्यों नहीं दिया जा रहा है.