ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे फेज में ये मतदान केंद्र रहे खास, हर ओर हो रही इन वोटिंग सेंटर्स की चर्चा - CG Election 2023

Chhattisgarh Tribal Polling Center इस बार चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनाव प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की है. आदर्श मतदान केंद्र, संगवारी मतदान केंद्र के जरिए महिलाओं और युवाओं को आकर्षित किया गया. धमतरी जिले की सिहावा विधानसभा में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लिए ट्राइबल मतदान केंद्र बनाया गया. अंबिकापुर में छठ की थीम पर मतदान केंद्र बनाया गया यहां लोगों ने बढ़ चढ़कर वोटिंग की. इसके अलावा जशपुर में संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया. बालोद में तांदुला जलाशय की थीम पर वोटिंग सेंटर तैयार किया गया था.

chhattisgarh Tribal polling center
छत्तीसगढ़ में ट्राइबल मतदान केंद्र
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 5:25 PM IST

धमतरी/जशपुर/गौरेला पेंड्रा मरवाही/बालोद/अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान में अनोखे वोटिंग सेंटर्स ने दिल जीत लिया. धमतरी की सिहावा विधानसभा में कमार जनजाति के लिए ट्राइबल मतदान केंद्र बनाया गया. इसके अलावा श्रृंगी ऋषि आश्रम की थीम पर भी पोलिंग बूथ बनाया गया था. बालोद में तांदुला जलाशय की थीम पर वोटिंग सेंटर बना तो अंबिकापुर में छठ पर्व की थीम पर मतदान केंद्र तैयार किया गया. इसके अलावा जशपुर में संगवारी मतदान केंद्र की चर्चा भी चारों ओर रही.

chhattisgarh Tribal polling center
कमार जनजाति के लिए ट्राइबल मतदान केंद्र

धमतरी में कमार जनजाति के लिए मतदान केंद्र: सिहावा विधानसभा के जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत बिलभदर के मतदान केंद्र क्रमांक 143 को ट्राइबल बूथ के रूप में बनाया गया है. इस बूथ को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार आदिवासियों को लिए तैयार किया गया है. सिहावा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1039 है. जिनमें कमार मतदाता की संख्या 37 हैं. इस बूथ की खास बात है कि यहां सभी मतदान कर्मी आदिवासी, पिछड़ी जनजाति (कमार) महिला और पुरुष मतदाता कर्मी है, जो चुनाव ड्यूटी में लगे हैं. मतदान प्रक्रिया में शत प्रतिशत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को आदिवासी विकास विभाग की तरफ से बनाया गया है. इस बूथ के माध्यम से कमार मतदाताओं के जीवन को आदर्श बनाने और लोकतंत्र में शत-प्रतिशत भागीदारी कराने उनको मतदान प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही आदिवासियों के जीवन स्तर ऊंचा उठाने और उन्हें शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से इस बूथ का निर्माण किया गया है.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान LIVE, पाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश बघेल ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में दिग्गजों ने डाले वोट, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम बघेल ने की वोटिंग, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने अंबिकापुर में डाले वोट
रायपुर विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने किया मतदान, कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा खास अंदाज में पहुंचे मतदान केंद्र

ट्राइबल मतदान केंद्र में क्या है खास: ट्राइबल मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे कमार जनजाति के लोग भी अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए खास अंदाज में वोट डालने पहुंचे. कमार जनजाति के लोग पारम्परिक औजार जैसे तीर-धनुष, अनाज रखने के लिए टोकनी, सूपा लेकर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान कमार आदिवासियों में खासा उत्साह नजर आया. वोट देने के बाद कमार आदिवासियों ने सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली.

अंबिकापुर में छठ पूजा की थीम पर मतदान: अंबिकापुर जिले के कन्या कॉलेज में छठ पूजा की थीम पर पोलिंग बूथ बनाया गया. छठ पूजा के दौरान पोलिंग बूथ में इस तरह का नजारा देख वोटर्स भी खासे आकर्षित हुए. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी परिवरा के साथ इसी पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

तांदुला डैम की थीम पर बूथ: बालोद जिला प्रशासन ने तांदुला डैम की थीम पर शासकीय प्राथमिक शाला भवन झलमला में मतदान केंद्र बनाया. आदर्श मतदान केंद्र में तांदुला जलाशय के गेट, नहर नाली, जलाशय में जलभराव को आकर्षक ढंग से दिखाया गया.

जशपुर में संगवारी मतदान केंद्र: जशपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए. इन मतदान केन्द्रों की खास बात यह है कि इनमें मतदान अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं हैं.

  • जिला @GariyabandDist के आदर्श मतदान केंद्र, पारागांव में छत्तीसगढ़ के अति पिछड़ी जनजाति, भुंजिया जनजाति के रसोईघर लाल बंगला के थीम पर मतदान केंद्र बनाया गया। जहां भुंजिया जनजाति के लोग उत्साहित होकर मतदान करने आ रहे हैं, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी वोट करने की प्रेरणा दे रहे हैं।… pic.twitter.com/MzzUSZtq6r

    — Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गरियाबंद में भुंजिया जनजाति के लाल बंगला थीम पर बूथ: गरियाबंद के आदर्श मतदान केंद्र, पारागांव में छत्तीसगढ़ के अति पिछड़ी जनजाति, भुंजिया जनजाति के रसोईघर लाल बंगला के थीम पर मतदान केंद्र बनाया गया. जहां भुंजिया जनजाति के लोग उत्साहित होकर मतदान करने पहुंचे. आदिवासी यहां अपने पारंपरिक वेशभूषा और हथियारों के साथ पहुंचे. आदिवासी वोटर्स ने अन्य मतदाताओं को भी वोट करने की प्रेरणा दी.

  • जिला @SurgujaDist के दूरस्थ पहाड़ी आदिवासी बाहुल्य ग्राम पहाड़ कोरजा,उदयपुर में मतदान को लेकर भारी उत्साह, सुसज्जित आदर्श मतदान केंद्र में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने उपस्थित।#ECI #ECISVEEP #Chunaitihar@ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/rvMZ4pnRCc

    — Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरगुजा के दूरस्थ पहाड़ी आदिवासी बाहुल्य ग्राम पहाड़ कोरजा में आदिवासी ढोल नगाड़ों के साथ मतदान करने पहुंचे. इस मतदान केंद्र में वोटिंग को लेकर आदिवासी महिला पुरुषों में भारी उत्साह नजर आया.

धमतरी/जशपुर/गौरेला पेंड्रा मरवाही/बालोद/अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान में अनोखे वोटिंग सेंटर्स ने दिल जीत लिया. धमतरी की सिहावा विधानसभा में कमार जनजाति के लिए ट्राइबल मतदान केंद्र बनाया गया. इसके अलावा श्रृंगी ऋषि आश्रम की थीम पर भी पोलिंग बूथ बनाया गया था. बालोद में तांदुला जलाशय की थीम पर वोटिंग सेंटर बना तो अंबिकापुर में छठ पर्व की थीम पर मतदान केंद्र तैयार किया गया. इसके अलावा जशपुर में संगवारी मतदान केंद्र की चर्चा भी चारों ओर रही.

chhattisgarh Tribal polling center
कमार जनजाति के लिए ट्राइबल मतदान केंद्र

धमतरी में कमार जनजाति के लिए मतदान केंद्र: सिहावा विधानसभा के जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत बिलभदर के मतदान केंद्र क्रमांक 143 को ट्राइबल बूथ के रूप में बनाया गया है. इस बूथ को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार आदिवासियों को लिए तैयार किया गया है. सिहावा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1039 है. जिनमें कमार मतदाता की संख्या 37 हैं. इस बूथ की खास बात है कि यहां सभी मतदान कर्मी आदिवासी, पिछड़ी जनजाति (कमार) महिला और पुरुष मतदाता कर्मी है, जो चुनाव ड्यूटी में लगे हैं. मतदान प्रक्रिया में शत प्रतिशत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को आदिवासी विकास विभाग की तरफ से बनाया गया है. इस बूथ के माध्यम से कमार मतदाताओं के जीवन को आदर्श बनाने और लोकतंत्र में शत-प्रतिशत भागीदारी कराने उनको मतदान प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही आदिवासियों के जीवन स्तर ऊंचा उठाने और उन्हें शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से इस बूथ का निर्माण किया गया है.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान LIVE, पाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश बघेल ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में दिग्गजों ने डाले वोट, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम बघेल ने की वोटिंग, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने अंबिकापुर में डाले वोट
रायपुर विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने किया मतदान, कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा खास अंदाज में पहुंचे मतदान केंद्र

ट्राइबल मतदान केंद्र में क्या है खास: ट्राइबल मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे कमार जनजाति के लोग भी अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए खास अंदाज में वोट डालने पहुंचे. कमार जनजाति के लोग पारम्परिक औजार जैसे तीर-धनुष, अनाज रखने के लिए टोकनी, सूपा लेकर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान कमार आदिवासियों में खासा उत्साह नजर आया. वोट देने के बाद कमार आदिवासियों ने सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली.

अंबिकापुर में छठ पूजा की थीम पर मतदान: अंबिकापुर जिले के कन्या कॉलेज में छठ पूजा की थीम पर पोलिंग बूथ बनाया गया. छठ पूजा के दौरान पोलिंग बूथ में इस तरह का नजारा देख वोटर्स भी खासे आकर्षित हुए. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी परिवरा के साथ इसी पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

तांदुला डैम की थीम पर बूथ: बालोद जिला प्रशासन ने तांदुला डैम की थीम पर शासकीय प्राथमिक शाला भवन झलमला में मतदान केंद्र बनाया. आदर्श मतदान केंद्र में तांदुला जलाशय के गेट, नहर नाली, जलाशय में जलभराव को आकर्षक ढंग से दिखाया गया.

जशपुर में संगवारी मतदान केंद्र: जशपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए. इन मतदान केन्द्रों की खास बात यह है कि इनमें मतदान अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं हैं.

  • जिला @GariyabandDist के आदर्श मतदान केंद्र, पारागांव में छत्तीसगढ़ के अति पिछड़ी जनजाति, भुंजिया जनजाति के रसोईघर लाल बंगला के थीम पर मतदान केंद्र बनाया गया। जहां भुंजिया जनजाति के लोग उत्साहित होकर मतदान करने आ रहे हैं, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी वोट करने की प्रेरणा दे रहे हैं।… pic.twitter.com/MzzUSZtq6r

    — Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गरियाबंद में भुंजिया जनजाति के लाल बंगला थीम पर बूथ: गरियाबंद के आदर्श मतदान केंद्र, पारागांव में छत्तीसगढ़ के अति पिछड़ी जनजाति, भुंजिया जनजाति के रसोईघर लाल बंगला के थीम पर मतदान केंद्र बनाया गया. जहां भुंजिया जनजाति के लोग उत्साहित होकर मतदान करने पहुंचे. आदिवासी यहां अपने पारंपरिक वेशभूषा और हथियारों के साथ पहुंचे. आदिवासी वोटर्स ने अन्य मतदाताओं को भी वोट करने की प्रेरणा दी.

  • जिला @SurgujaDist के दूरस्थ पहाड़ी आदिवासी बाहुल्य ग्राम पहाड़ कोरजा,उदयपुर में मतदान को लेकर भारी उत्साह, सुसज्जित आदर्श मतदान केंद्र में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने उपस्थित।#ECI #ECISVEEP #Chunaitihar@ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/rvMZ4pnRCc

    — Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरगुजा के दूरस्थ पहाड़ी आदिवासी बाहुल्य ग्राम पहाड़ कोरजा में आदिवासी ढोल नगाड़ों के साथ मतदान करने पहुंचे. इस मतदान केंद्र में वोटिंग को लेकर आदिवासी महिला पुरुषों में भारी उत्साह नजर आया.

Last Updated : Nov 17, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.