धमतरी/जशपुर/गौरेला पेंड्रा मरवाही/बालोद/अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान में अनोखे वोटिंग सेंटर्स ने दिल जीत लिया. धमतरी की सिहावा विधानसभा में कमार जनजाति के लिए ट्राइबल मतदान केंद्र बनाया गया. इसके अलावा श्रृंगी ऋषि आश्रम की थीम पर भी पोलिंग बूथ बनाया गया था. बालोद में तांदुला जलाशय की थीम पर वोटिंग सेंटर बना तो अंबिकापुर में छठ पर्व की थीम पर मतदान केंद्र तैयार किया गया. इसके अलावा जशपुर में संगवारी मतदान केंद्र की चर्चा भी चारों ओर रही.
-
Voters from Kamar PVTG at a polling station in Sihawa-56 AC exercised their franchise today in #ChhattisgarhElection2023. The polling booth is setup to encourage the community to take part in the festival of democracy.#ECI #EveryVoteMatters
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
📸 @CEOChhattisgarh pic.twitter.com/7lQyxgpsd1
">Voters from Kamar PVTG at a polling station in Sihawa-56 AC exercised their franchise today in #ChhattisgarhElection2023. The polling booth is setup to encourage the community to take part in the festival of democracy.#ECI #EveryVoteMatters
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 17, 2023
📸 @CEOChhattisgarh pic.twitter.com/7lQyxgpsd1Voters from Kamar PVTG at a polling station in Sihawa-56 AC exercised their franchise today in #ChhattisgarhElection2023. The polling booth is setup to encourage the community to take part in the festival of democracy.#ECI #EveryVoteMatters
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 17, 2023
📸 @CEOChhattisgarh pic.twitter.com/7lQyxgpsd1
धमतरी में कमार जनजाति के लिए मतदान केंद्र: सिहावा विधानसभा के जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत बिलभदर के मतदान केंद्र क्रमांक 143 को ट्राइबल बूथ के रूप में बनाया गया है. इस बूथ को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार आदिवासियों को लिए तैयार किया गया है. सिहावा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1039 है. जिनमें कमार मतदाता की संख्या 37 हैं. इस बूथ की खास बात है कि यहां सभी मतदान कर्मी आदिवासी, पिछड़ी जनजाति (कमार) महिला और पुरुष मतदाता कर्मी है, जो चुनाव ड्यूटी में लगे हैं. मतदान प्रक्रिया में शत प्रतिशत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को आदिवासी विकास विभाग की तरफ से बनाया गया है. इस बूथ के माध्यम से कमार मतदाताओं के जीवन को आदर्श बनाने और लोकतंत्र में शत-प्रतिशत भागीदारी कराने उनको मतदान प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही आदिवासियों के जीवन स्तर ऊंचा उठाने और उन्हें शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से इस बूथ का निर्माण किया गया है.
ट्राइबल मतदान केंद्र में क्या है खास: ट्राइबल मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे कमार जनजाति के लोग भी अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए खास अंदाज में वोट डालने पहुंचे. कमार जनजाति के लोग पारम्परिक औजार जैसे तीर-धनुष, अनाज रखने के लिए टोकनी, सूपा लेकर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान कमार आदिवासियों में खासा उत्साह नजर आया. वोट देने के बाद कमार आदिवासियों ने सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली.
अंबिकापुर में छठ पूजा की थीम पर मतदान: अंबिकापुर जिले के कन्या कॉलेज में छठ पूजा की थीम पर पोलिंग बूथ बनाया गया. छठ पूजा के दौरान पोलिंग बूथ में इस तरह का नजारा देख वोटर्स भी खासे आकर्षित हुए. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी परिवरा के साथ इसी पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
तांदुला डैम की थीम पर बूथ: बालोद जिला प्रशासन ने तांदुला डैम की थीम पर शासकीय प्राथमिक शाला भवन झलमला में मतदान केंद्र बनाया. आदर्श मतदान केंद्र में तांदुला जलाशय के गेट, नहर नाली, जलाशय में जलभराव को आकर्षक ढंग से दिखाया गया.
जशपुर में संगवारी मतदान केंद्र: जशपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए. इन मतदान केन्द्रों की खास बात यह है कि इनमें मतदान अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं हैं.
-
जिला @GariyabandDist के आदर्श मतदान केंद्र, पारागांव में छत्तीसगढ़ के अति पिछड़ी जनजाति, भुंजिया जनजाति के रसोईघर लाल बंगला के थीम पर मतदान केंद्र बनाया गया। जहां भुंजिया जनजाति के लोग उत्साहित होकर मतदान करने आ रहे हैं, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी वोट करने की प्रेरणा दे रहे हैं।… pic.twitter.com/MzzUSZtq6r
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जिला @GariyabandDist के आदर्श मतदान केंद्र, पारागांव में छत्तीसगढ़ के अति पिछड़ी जनजाति, भुंजिया जनजाति के रसोईघर लाल बंगला के थीम पर मतदान केंद्र बनाया गया। जहां भुंजिया जनजाति के लोग उत्साहित होकर मतदान करने आ रहे हैं, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी वोट करने की प्रेरणा दे रहे हैं।… pic.twitter.com/MzzUSZtq6r
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 17, 2023जिला @GariyabandDist के आदर्श मतदान केंद्र, पारागांव में छत्तीसगढ़ के अति पिछड़ी जनजाति, भुंजिया जनजाति के रसोईघर लाल बंगला के थीम पर मतदान केंद्र बनाया गया। जहां भुंजिया जनजाति के लोग उत्साहित होकर मतदान करने आ रहे हैं, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी वोट करने की प्रेरणा दे रहे हैं।… pic.twitter.com/MzzUSZtq6r
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 17, 2023
गरियाबंद में भुंजिया जनजाति के लाल बंगला थीम पर बूथ: गरियाबंद के आदर्श मतदान केंद्र, पारागांव में छत्तीसगढ़ के अति पिछड़ी जनजाति, भुंजिया जनजाति के रसोईघर लाल बंगला के थीम पर मतदान केंद्र बनाया गया. जहां भुंजिया जनजाति के लोग उत्साहित होकर मतदान करने पहुंचे. आदिवासी यहां अपने पारंपरिक वेशभूषा और हथियारों के साथ पहुंचे. आदिवासी वोटर्स ने अन्य मतदाताओं को भी वोट करने की प्रेरणा दी.
-
जिला @SurgujaDist के दूरस्थ पहाड़ी आदिवासी बाहुल्य ग्राम पहाड़ कोरजा,उदयपुर में मतदान को लेकर भारी उत्साह, सुसज्जित आदर्श मतदान केंद्र में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने उपस्थित।#ECI #ECISVEEP #Chunaitihar@ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/rvMZ4pnRCc
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जिला @SurgujaDist के दूरस्थ पहाड़ी आदिवासी बाहुल्य ग्राम पहाड़ कोरजा,उदयपुर में मतदान को लेकर भारी उत्साह, सुसज्जित आदर्श मतदान केंद्र में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने उपस्थित।#ECI #ECISVEEP #Chunaitihar@ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/rvMZ4pnRCc
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 17, 2023जिला @SurgujaDist के दूरस्थ पहाड़ी आदिवासी बाहुल्य ग्राम पहाड़ कोरजा,उदयपुर में मतदान को लेकर भारी उत्साह, सुसज्जित आदर्श मतदान केंद्र में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने उपस्थित।#ECI #ECISVEEP #Chunaitihar@ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/rvMZ4pnRCc
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 17, 2023
सरगुजा के दूरस्थ पहाड़ी आदिवासी बाहुल्य ग्राम पहाड़ कोरजा में आदिवासी ढोल नगाड़ों के साथ मतदान करने पहुंचे. इस मतदान केंद्र में वोटिंग को लेकर आदिवासी महिला पुरुषों में भारी उत्साह नजर आया.