रायपुर: Chhattisgarh money laundering case कोयला खनन घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग और सस्ते दर में जमीन खरीदकर ऊंचे दर पर बेचने के आरोप में ईडी की गिरफ्त में आए मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया समेत पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. भारी सुरक्षा के बीच ईडी ने पांचों आरोपियों को अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद पांचों आरोपियों की रिमांड 10 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. ईडी ने 10 दिनों का रिमांड मांगा था. कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड बढ़ाई है. ईडी की कस्टडी में सौम्या चौरसिया समेत चार अन्य आरोपी 10 दिसंबर तक रहेंगे. 10 दिसंबर को सौम्या चौरसिया को ईडी कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा. उस दिन ईडी चालान पेश कर सकती है.
money laundering case in chhattisgarh : सौम्या चौरसिया और समीर विश्नोई की कोर्ट में हुई पेशी
क्या है मामला: प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने प्रदेश के कई जिलों में 11 अक्टूबर को एक साथ छापेमार कार्रवाई की थी. इसमें आईएएस अफसर समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी, कोयला कारोबार से जुड़े सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने 14 दिन तक पूछताछ की. उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं फरार चल रहे कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने 29 अक्टूबर को विशेष न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद कोर्ट की निर्देश पर ईडी ने सूर्यकांत से लंबी पूछताछ की. फिर तिवारी को कोर्ट में पुनः पेश किया. इस बीच कोर्ट ने उन्हें भी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था.
![Saumya Chaurasia appear in ED court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-ed-court-av-7209649_06122022162555_0612f_1670324155_454.jpg)