रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के डेंजर वेव की दस्तक का खतरा दिख रहा है. बीते 24 घंटे में 264 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 727 तक पहुंच गई है. कोरोना के मोर्चे पर यह सबसे ज्यादा चिंता की बात है. सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और CMHO सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के रोकथाम के लिए नई गाइडलाइन जारी की है.
रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज: राजधानी रायपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 54 नए मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा राज्य के सभी जिलों से ज्यादा है. रायपुर में कोविड के मौजूदा एक्टिव केसों की बात की जाए तो यह 177 तक पहुंच गया है. रायपुर के बाद राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 26 नए कोविड मरीज पाए गए हैं. यहां कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 92 तक पहुंच चुकी है.
4158 सैंपल की हुई थी जांच: मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कुल चार हजार से ज्यादा सैंपल की जांच की गई. इस जांच में कोविड के 264 एक्टिव केस आए. पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह 6.35 प्रतिशत रही. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. 48 कोरोना मरीज एक दिन में डिस्चार्ज हुए हैं.
सीएम ने ली हाई लेवल मीटिंग: छत्ततीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने हाई लेवल की बैठक ली. सीएम ने मुख्य सचिव को सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और CMHO सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के निर्देश दिए थे. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पूरे छत्तीसगढ़ की मौजूदा स्थिति, कोरोना से सुरक्षा, बचाव और उपचार के संबंध में जानकारी ली. बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिलों के लिए बचाव और रोकथाम की गाइडलाइन जारी की गई है.
प्रदेश के 24 जिलों में कोरोना का कहर: मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 24 जिलों में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है. बाकी के जिलों में कोरोना का एक भी केस सोमवार को दर्ज नहीं किया गया. दूसरे जिलों की बात की जाए तो सरगुजा में 21 केस, बिलासपुर और सूरजपुर से 17-17 केसों की पहचान, दुर्ग से 14 मरीजों की पहचान, बलौदाबाजार से 13, धमतरी और महासमुंद से 12-12 कोरोना मरीज मिले हैं. कांकेर से 10, नारायणपुर में 9 केस आए हैं. जबकि कोरबा और बालोद से 8-8 कोरोना मरीज की पहचान हुई है. जांजगीर चांपा और बेमेतरा में 7-7 नए मरीजों की पहचान हुई. कवर्धा में 6, जीपीएम और दंतेवाड़ा से 4-4 कोरोना मरीज मिले हैं. गरियाबंद और रायगढ़ से दो दो कोरोना मरीज की पहचान हुई है.
यह भी पढ़ें: Weight loss yoga: एक महीने करें ये आसन, घट जाएगा 5 किलो वजन
अप्रैल में ऐसे बढ़ा कोरोना का संक्रमण: एक अप्रैल को कोरोना के 35 नए मरीज मिले. दो अप्रैल को यह आंकड़ा 22 तक पहुंचा गया. तीन अप्रैल को 47 नए केसों की उछाल दर्ज की गई. 4 अप्रैल को 48 केस मिले. 5 अप्रैल को 59 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. 6 अप्रैल को कोरोना का आंकड़ा सौ के पार 102 तक पहुंच गया. 7 अप्रैल को 73 कोरोना मरीज मिले. 8 अप्रैल को 81 कोविड मरीजों की पहचान हुई. 9 अप्रैल को 52 नए कोरोना संक्रमित मिले. 10 अप्रैल को यह आंकड़ा 93 तक जा पहुंचा. 11 अप्रैल को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 264 तक पहुंची. 10 अप्रैल की तुलना में 171 केस ज्यादा मिले.