ETV Bharat / bharat

Bhupesh Baghel Followed Sota Tradition कुम्हारी में गौरा गौरी पूजा में सीएम भूपेश बघेल ने खाया सोटा, पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कही ये बात

Bhupesh Baghel Followed Sota Tradition सीएम भूपेश बघेल ने चाबुक खाकर छत्तीसगढ़ की एक और परंपरा निभाई. सीएम ने कहा सालों से ये परंपरा चलती आ रही है जिसे हम निभा रहे हैं. सीएम ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे और गृह लक्ष्मी योजना के भाजपा के आरोपों पर भी हमला बोला.

Bhupesh Baghel Followed Sota Tradition
भूपेश बघेल ने सोटा की परंपरा निभाई
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 11:41 AM IST

भूपेश बघेल ने सोटा की परंपरा निभाई

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के दूसरे दिन सोटा खाने की परंपरा निभाई. पिछले पांच साल से सीएम बनने के बाद सीएम भूपेश बघेल लगातार सोटा परंपरा को निभाने कुम्हारी के जंजगिरी गांव पहुंचते है और अपने हाथ में सोटा लगवाते हैं.

सीएम सुबह सुबह कुम्हारी के जंजगिरी गांव पहुंचे. यहां गौरा गौरी पूजा में शामिल हुए. भूपेश बघेल ने प्रदेश की खुशहाली के लिए सोटा (चाबुक) सहने की परंपरा निभाई. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पिछले दो साल से बीरेंद्र ठाकुर इस परंपरा को निभा रहे हैं इससे पहले उनके पिता भरोसा ठाकुर सीएम के हाथ में चाबुक मारते थे. उनके निधन के बाद अब इस परंपरा को उनके बेटे निभा रहे हैं.

गौरा गौरी के सामने सब बराबर है. परंपरा चली आ रही है. जिसका निर्वहन किया जा रहा है- भूपेश बघेल, सीएम छत्तीसगढ़

क्या है गौरा गौरी पूजा: छत्तीसगढ़ में गौरा गौरी पूजा की विधान है. रात भर गौरा गौरी का निर्माण कर सुबह पूजा किया जाता है. पूरे गांव में घुमाया जाता है. आरती की जाती है. नारियल और पैसे भेंट किया जाता है. नृत्य भी किया जाता है. सोटा भी लिया जाता है. इसके बाद गौरा गौरी का विसर्जन किया जाता है.

PM Modi Chhattisgarh Visit पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, मुंगेली और महासमुंद में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
Kunkuri Congress Candidate UD Minj U Turn महिला से अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद यूडी मिंज का यू टर्न, कहा- मंजू मेरी लाडली बहन

दिवाली पर गृह लक्ष्मी योजना शुरू करने की पहले से थी तैयारी: गृह लक्ष्मी योजना के आनन फानन में शुरू करने के भाजपा के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए लगातार गारंटियों की घोषणा कर रही है. कांग्रेस ने महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा लक्ष्मी पूजा के दिन की, इसकी तैयारी पहले से ही थी. भाजपा झांसे में आ गई.

पीएम मोदी पर भूपेश बघेल का हमला: पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब तक चुनाव है तब तक पीएम मोदी आते रहेंगे. इससे पहले तो कभी छत्तीसगढ़ आए नहीं. किसानों, आदिवासियों को क्या तकलीफ है कभी पूछे नहीं.

भूपेश बघेल ने सोटा की परंपरा निभाई

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के दूसरे दिन सोटा खाने की परंपरा निभाई. पिछले पांच साल से सीएम बनने के बाद सीएम भूपेश बघेल लगातार सोटा परंपरा को निभाने कुम्हारी के जंजगिरी गांव पहुंचते है और अपने हाथ में सोटा लगवाते हैं.

सीएम सुबह सुबह कुम्हारी के जंजगिरी गांव पहुंचे. यहां गौरा गौरी पूजा में शामिल हुए. भूपेश बघेल ने प्रदेश की खुशहाली के लिए सोटा (चाबुक) सहने की परंपरा निभाई. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पिछले दो साल से बीरेंद्र ठाकुर इस परंपरा को निभा रहे हैं इससे पहले उनके पिता भरोसा ठाकुर सीएम के हाथ में चाबुक मारते थे. उनके निधन के बाद अब इस परंपरा को उनके बेटे निभा रहे हैं.

गौरा गौरी के सामने सब बराबर है. परंपरा चली आ रही है. जिसका निर्वहन किया जा रहा है- भूपेश बघेल, सीएम छत्तीसगढ़

क्या है गौरा गौरी पूजा: छत्तीसगढ़ में गौरा गौरी पूजा की विधान है. रात भर गौरा गौरी का निर्माण कर सुबह पूजा किया जाता है. पूरे गांव में घुमाया जाता है. आरती की जाती है. नारियल और पैसे भेंट किया जाता है. नृत्य भी किया जाता है. सोटा भी लिया जाता है. इसके बाद गौरा गौरी का विसर्जन किया जाता है.

PM Modi Chhattisgarh Visit पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, मुंगेली और महासमुंद में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
Kunkuri Congress Candidate UD Minj U Turn महिला से अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद यूडी मिंज का यू टर्न, कहा- मंजू मेरी लाडली बहन

दिवाली पर गृह लक्ष्मी योजना शुरू करने की पहले से थी तैयारी: गृह लक्ष्मी योजना के आनन फानन में शुरू करने के भाजपा के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए लगातार गारंटियों की घोषणा कर रही है. कांग्रेस ने महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा लक्ष्मी पूजा के दिन की, इसकी तैयारी पहले से ही थी. भाजपा झांसे में आ गई.

पीएम मोदी पर भूपेश बघेल का हमला: पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब तक चुनाव है तब तक पीएम मोदी आते रहेंगे. इससे पहले तो कभी छत्तीसगढ़ आए नहीं. किसानों, आदिवासियों को क्या तकलीफ है कभी पूछे नहीं.

Last Updated : Nov 13, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.