ETV Bharat / bharat

पंजाब सीएम चुने जाने पर चरणजीत सिंह चन्नी को राहुल ने दी बधाई, कहा- जनता का भरोसा सर्वोपरि - chief minister charanjit singh channi

चंडीगढ़ में हुई पंजाब कांग्रेस विधायक विधायक दल की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को नेता चुन लिया गया. वे पंजाब के अगले सीएम होंगे. इस पर खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी है.

चन्नी
चन्नी
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 12:39 AM IST

चंडीगढ़ : चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चरणजीत सिंह चन्नी को निर्विरोध कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

इस पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, चरणजीत सिंह चन्नी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका विश्वास सर्वोपरि है.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी को विधायक दल का नेता और अगला मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. चन्नी को बधाई देने के साथ ही कैप्टन ने उम्मीद जताई कि वह पंजाब की सीमा और लोगों की सुरक्षा करने में समर्थ हैं. सिंह के मीडिया सलाहकार के मुताबिक, अमरिंदर ने कहा, 'चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि वह पंजाब की सीमा को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में समर्थ हैं.'

अमरिंदर सिंह राजा वारिंग का बयान

सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भी चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें-

पंजाब के सीएम पद की शपथ कल लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर ने दी बधाई

चरणजीत सिंह चन्नी : पंजाब के पहले दलित सीएम के बारे में जानिए

New Punjab CM : चरणजीत सिंह चन्नी की तस्वीरें, कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू भी साथ

राज्यपाल से मिलने के बाद चन्नी ने खुद मीडिया को बताया कि सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसकी जानकारी देते हुए पंजाब के मनोनीत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, हमने राज्यपाल के समक्ष पार्टी विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से समर्थन करते हुए अपना रुख प्रस्तुत किया है. शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11 बजे होगा.

चंडीगढ़ : चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चरणजीत सिंह चन्नी को निर्विरोध कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

इस पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, चरणजीत सिंह चन्नी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका विश्वास सर्वोपरि है.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी को विधायक दल का नेता और अगला मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. चन्नी को बधाई देने के साथ ही कैप्टन ने उम्मीद जताई कि वह पंजाब की सीमा और लोगों की सुरक्षा करने में समर्थ हैं. सिंह के मीडिया सलाहकार के मुताबिक, अमरिंदर ने कहा, 'चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि वह पंजाब की सीमा को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में समर्थ हैं.'

अमरिंदर सिंह राजा वारिंग का बयान

सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भी चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें-

पंजाब के सीएम पद की शपथ कल लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर ने दी बधाई

चरणजीत सिंह चन्नी : पंजाब के पहले दलित सीएम के बारे में जानिए

New Punjab CM : चरणजीत सिंह चन्नी की तस्वीरें, कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू भी साथ

राज्यपाल से मिलने के बाद चन्नी ने खुद मीडिया को बताया कि सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसकी जानकारी देते हुए पंजाब के मनोनीत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, हमने राज्यपाल के समक्ष पार्टी विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से समर्थन करते हुए अपना रुख प्रस्तुत किया है. शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11 बजे होगा.

Last Updated : Sep 20, 2021, 12:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.